आज के समय में महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती हैं। इन्हीं ब्यूटी ट्रीटमेंट से एक है आईलैश एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना। दरअसल, काली और घनी पलकें महिलाओं की आंखों को अधिक खूबसूरत बनाती हैं। लेकिन अधिकतर महिलाएं बार-बार मस्कारा लगाना या फिर नकली आईलैश का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं। ऐसे में वह आईलैश एक्सटेंशन का रास्ता चुनती है। इसके जरिए वह नेचुरली अपनी आईलैश को हमेशा ही घना दिखा सकती हैं।
आईलैश एक्सटेंशन ब्यूटी ट्रीटमेंट पिछले कुछ समय में महिलाओं के बीच बेहद पॉपुलर हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में एक नहीं बल्कि कई तरह के आईलैश एक्सटेंशन मौजूद हैं और एक ब्यूटीफुल लुक के लिए जरूरी है कि आप अपनी नेचुरल आईलैश को ध्यान में रखते हुए किसी एक का चयन करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिफरेंट टाइप्स के आईलैश एक्सटेंशन के बारे में बता रहे हैं-
मिंक आईलैश
मिंक आईलैश सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आईलैश में से एक है। यहां तक कि सेलेब्स भी इसे यूज करना अधिक पंसद करते हैं। आईलैश एक्सटेंशन करवाने का लाभ यह होता है कि इससे आपको नेचुरल लुक मिलता है, क्योंकि यह असली बालों से बने होते हैं। इस तरह की आईलैश उनके लिए अधिक बेहतर मानी जाती है, जो अपनी आईलैश को अधिक नेचुरल और लाइट लुक देना चाहती हैं। इसके अलावा, मिंक आईलैश बहुत थिन होती हैं। जिसके कारण यह आपकी नेचुरल आईलैश पर अतिरिक्त वजन नहीं डालती हैं और इसलिए इन्हें लॉन्ग लास्टिंग माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खों के इन 5 तरीकों से बना सकती हैं अपनी आंखों को खूबसूरत
फॉक्स मिंक आईलैश
फॉक्स मिंक आईलैश अर्थात नकली मिंक आईलैश भी मिंक पलकों के समान होती हैं, बस वे सिंथेटिक होती हैं। इस टाइप की आईलैश उनके लिए सही मानी जाती हैं, जो मिंक पलकों के समान एक नेचुरल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, लेकिन कम कीमत पर। साथ ही यह उन महिलाओं के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है, जो असली बालों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं। इस प्रकार के मिंक आईलैश का एक फायदा यह भी है कि वे गीले होने पर भी अपना कर्ल इफेक्ट नहीं खोते हैं।
सेबल आईलैश
सेबल आईलैश सेबल के फर से बनाई जाती हैं। यह रूस और साइबेरिया में पाया जाने वाला एक फोरेस्ट एनिमल है। एनिमल हेयर से बनने के कारण सेबल आईलैश भी मिंक पलकों के समान ही होती हैं। हालांकि, इसमें एक डिफरेंस यह होता है कि सेबल आईलैश सभी प्रकार की आईलैश में सबसे अधिक थिन होती हैं। यह आईलैश लोगों के लिए अच्छी है जिन्हें नेचुरली थिन लैशेज बेहद पसंद हैं और थिक लैशेज के ऑप्शन को चुनना नहीं चाकती हैं। सेबल आईलैश भी आपकी नेचुरल पलकों पर कोई वजन नहीं डालेंगी और इससे आपको एक ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-5 स्टेप्स अपनाएं और आंखों को बड़ा दिखाएं
सिंथेटिक आईलैश
सिंथेटिक लैशेज उन महिलाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं जो बोल्ड, ग्लैमरस लुक की तलाश में हैं। इस तरह के आईलैश एक्सटेंशन में किसी भीतहर के नेचुरल और रियल फर का उपयोग नहीं किया जाता है। जिसके कारण यह काफी सस्ता होता है। इतना ही नहीं, सिंथेटिक आईलैश एक्सटेंशन के बाद आपको मस्कारा या अन्य टच-अप की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
सिल्क आईलैश
अगर नेचुरल लुक और थिकनेस की बात की जाए तो सिल्क आईलैश मिंक और सिंथेटिक आईलैश का एक कॉम्बिनेशन है। यह एक स्पेशल टाइप आईलैश है, क्योंकि यह बॉटम से अधिक थिक होती हैं और एंड तक आते-आते यह बेहद थिक हो जाती है। जिसके कारण यह आपकी लैश लाइन को एक फुलर अपीयरेंस देती है। अगर आप सिल्क आईलैश से एक्सटेंशन करवाती हैं तो इससे आपकी आईलैश अधिक डार्क, फुलर और ग्लॉसी नजर आती है। अगर आप आईलैश में असली फर का उपयोग नहीं करना चाहती हैं, जो ऐसे में सिल्क आईलैश का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
image credit- pixcel
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों