त्वचा की देखभाल में जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। खासतौर पर होंठों के आस-पास कालापन आना, गर्दन का काला होना और अंडरआर्म्स में टैनिंग इसका बड़ा उदाहरण है। ऐसे में आपको उचित घरेलू नुस्खों के साथ-साथ कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए, जो खास डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रिस्क्राइब किए गए हों। स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जारिए ऐसे ही कुछ सुझाव दिए हैं, जो आपके लिए काफी लाभकारी हो सकते हैं। अगर आप भी इन समस्याओं में से किसी एक से जूझ रही हैं, तो लेख में बताए गए उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार अगर होंठों के चारों तरफ की त्वचा काली पड़ रही है, तो इसकी वजह हार्मोनल बदलाव या गलत स्किन केयर भी हो सकता है। हालांकि, कई बार हमारा ध्यान इस ओर नहीं जाता है इसे दूर करने के लिए स्किन लाइटनिंग एजेंट्स का उपयोग करना फायदेमंद होता है। कई बार हम घर में नींबू के रस का इस्तेमाल डायरेक्ट त्वचा पर कर लेते हैं क्योंकि हमें लगता है कि नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, तो वह त्वचा के दाग-धब्बे दूर कर देगा, मगर नींबू को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से वह टैन हो सकती है। इसलिए यह गलती कभी न करें। नींबू का रस हमेशा किसी अन्य चीज पर लगाकर ही इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- Lip Care Tips: होंठों का गुलाबीपन रहेगा बरकरार, घर पर बनाएं ये लिप बाम
अंडरआर्म्स की त्वचा फ्रिक्शन, टाइट कपड़े पहनने, वैक्सिंग और शेविंग की वजह से काली पड़ सकती है। इसे ठीक करने के लिए सही स्किन केयर रूटीन अपनाना जरूरी है।
View this post on Instagram
असमान स्किन टोन के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर ऐसा टैनिंग और त्वचा का ग्लो कम होने के कारण होती है। कई बार किसी प्रकार के मेडिकेशन की वजह से भी ऐसा होता है। ऐसे में स्किन एक्सपर्ट एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सीरम का उपयोग करने की सलाह देते हैं।
गर्दन की त्वचा के कालेपन की मुख्य वजह शरीर में पानी की कमी, वजन बढ़ना, हार्मोनल बदलाव हो सकता है। कई बार साफ-सफाई का उचित ध्यान न रखने पर डेड स्किन भी जमा हो जाती है, जिससे त्वचा काली पड़ने लगती है। ऐसे में साफ-सफाई और शरीर को हाइड्रेटेड रखें। गलत स्किन केयर रूटीन भी इस समस्या को बढ़ा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए ये DIY क्रीम का करें इस्तेमाल
अगर आप चेहरे, होंठों के आसपास, अंडरआर्म्स और गर्दन की काली पड़ी त्वचा से परेशान हैं, तो सही स्किन केयर रूटीन और डर्मेटोलॉजिस्ट के सुझाए गए प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। इसके अलावा, घर पर उपलब्ध प्राकृतिक सामग्री से भी त्वचा को साफ और निखरी हुई बनाया जा सकता है। लगातार सही देखभाल करने से आपको निश्चित रूप से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।