त्वचा साफ सुथरी और ग्लोइंग दिखे यह तो हर कोई चाहता है। खासतौर पर महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनकी स्किन फ्लॉलेस दिखे। मगर, महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने भर से त्वचा में निखार नहीं आता। स्किन को बेटर बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि आपकी डाइट भी अच्छी हो। आपको अपनी डाइट में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स के साथ ही विटामिंस को भी शामिल करना चाहिए। स्किन के लिए कुछ विटामिंस बहुत ही लाभदायक होते हैं। इनको अपने आहार में शामिल करके आप अपनी स्किन की हेल्थ को सुधार सकती हैं और पहले से ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं।
Read More: गर्म हवाएं ना छीन लें आपके चेहरे का नूर, बचने के लिए अपनाएं किचन में मौजूद ये चीजें
दिल्ली बेस्ड एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट अमित बांगिया बताते हैं, ‘गर्मी के मौसम में तेज धूप, लू और पसीने का स्किन पर काफी प्रभाव पड़ता है। शरीर के बाकी हिस्से की त्वचा तो कपड़े से ढकी हुई होती है मगर चेहरा हमेशा कवर कर के नहीं रखा जा सकता। इससे चेहरे पर मुंहासे, रिंकल्स और टैनिंग हो जाती है। इन सबसे बचने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं मगर इनका त्वचा पर उतना अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता जितना अच्छा प्रभाव पौष्टिक आहार का पड़ता है। इसलिए अपने आहार में दूसरे महत्वपूर्ण तत्वों को तो शामिल करें ही साथ ही उन विटामिंस को भी डाइट में शामिल करें जो अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को रिजॉल्व कर सकें।’
Read More: ट्रैंड में है चांदी की ज्वैलरी, कई हैं स्किन बेनिफिट्स और मिथ
पॉल्यूशन और बदलते मौसम का असर त्वचा पर भी पड़ता है। इससे त्वचा के स्किन सेल्स में डेवलपमेंट कम हो जाता है साथ ही त्वचा में चिपचपापन आ जाता है। डॉक्टर अमित बताते हैं, ‘ ऐसा हाने पर विटामिन ए को अपने भोजन में शामिल करें। यह त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह होता है। विटामिन एक त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाता है।’
ध्यान रखें: विटामिन ए युक्त भोजन ज्यादा न करें क्योंकि यह लीवर के पास जमा हो कर फैट बढ़ाता है। विटामिन ए को डाइट में शामिन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
विटामिन सी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। गर्मियों के मौसम में होने वाले स्किन इनफैक्शन को ठीक करने में विटामिन सी काफी मददगार होता है। इसमें और भी कई खास बातें होती हैं।
ध्यान रखें: संतरा, अंगूर, नीबू और सभी खट्टे फलों में भरपूर विटामिन सी हाता है मगर आंवला विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स है।
जब भी स्किन की बात आती है हर कोई विटामिन ई के फायदों की बात करने लगता है। यह बात बिलकुल सही है कि विटामिन ई स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है। इससे त्वचा को कई फायदे मिलते हैं।
ध्यान रखें: विटामिन ए की तरह विटामिन ई को भी ज्यादा न खाएं। इसमें भी फैट होता है। विटामिन ई के लिए बटर, कैरेट और सी फूड को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।
अगर गर्मी की वजह से आपकी स्किन में ग्लो खत्म हो चुका है तो आप अपने आहार में विटामिन डी शामिल करें। विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स सन लाइट होती है। गर्मी यह संभव नहीं कि सन लाइट में खड़ा हुआ जा सकते मगर सुबह की गुनगुनी धूप में कुछ देर खड़े होकर आप विटामिन डी का सेवन कर सकती हैं।
ध्यान रखें: विटामिन डी के लालच में घंटों धूप में न खड़े हों। हो सके तो स्किन कॉटन के पतले कपड़े से ढक लें।
Image Credit: Image Bazaar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।