हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन अच्छी और हेल्दी रहे। लेकिन बढ़ते प्रदुषण में ऐसा होना आसान नहीं। लेकिन नामुमकिन भी नहीं अगर करेंगे इस्तेमाल इस विटामिन का तो। <img src="//images.herzindagi.info/image/2017/Dec/smile-emoji.png" alt="smile emoji" />
Updated:- 2017-12-16, 14:50 IST
हर किसी को मालूम है कि विटामिन सी काफी फायदेमंद होता है। हमारे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए विटामिन सी काफी जरूरी होता है। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि विटामिन सी हमारे स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अब सिम्पल सी बात है कि बॉडी अगर अनहेल्दी रहेगी तो स्किन कैसे हेल्दी रहेगी। तो इसलिए हमें प्रचूर मात्रा में विटामिन सी लेना चाहिए।
लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कोई-कोई पूरी तरह से हेल्दी होता है लेकिन फिर भी उसके चेहरे पर चमक नहीं होती। ऐसा स्किन के बीमार होने के कारण होता है। हैरान मत होइए... हमारी स्किन भी बीमार होती है जैसे हमारा शरीर बीमार होता है।
अब ये सुनकर परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। केवल इलाज के बारे में जानने की जररूरत है। कुछ समय पहले तक मेरे भी चेहरे पर चमक नहीं थी। बॉडी तो मेरी पूरी फिट है लेकिन चेहरा हमेशा डल और डस्की सा रहता था। ना... ना, सांवले रंग से परेशानी नहीं है। बल्कि मेरा रंग सांवला ही है... लेकिन किसी-किसी के सांवले चेहरे पर जो चमक और पानी होता है वो मेरे चेहरे पर नहीं था। फिर मैंने ये वीडियो देखा और इसमें दी गई सलाह को अप्लाई किया। धीरे-धीरे मुझे खुद में फर्क नजर आने लगा। विंटर में तो मेरे चेहरे पर कभी इतनी चमक नहीं होती थी। लेकिन अब है।
तो अगर आपके भी चेहरे की स्किन डल रहती है तो ये वीडियो देखें और इस वीडियो में दी गई सलाह को अप्लाई करें।
इस वीडियो में विटामिन सी के फायदों के बारे में बताया गया है। वैसे भी विटामिन सी हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
Read more:Stretch Marks से बिगड़ गई है आपकी सुंदरता, तो अपनाएं ये tips
इसके अलावा विंटर में विटामिन सी सर्दी और खांसी को दूर करने का भी काम करता है। लेकिन ये स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। कुछ स्टडीज़ से मालूम चला है कि विटामिन सी स्किन को नुकसानदायक पराबैंगनी किरणों से बचाते हैं और इस तरह वे हमारे स्किन के रक्षक की तरह काम करते हैं।
स्किन को हेल्दी रखने के लिए विटामिन सी काफी जरूरी होता है। मुहांसों के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए ये विटामिन्स काफी जरूरी होते हैं। रोज एक ग्लास ओरेंज जूस पीना विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है। इसके अलावा मार्केट में विटामिन सी से युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट मौजूद होते हैं। इनका इस्तेमाल कर के आप अपने स्किन को हेल्दी रख सकती हैं।
Credits
Producer - Prabhjot Kaur
Editor- Syed Afraz
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।