घर पर इन 3 घरेलू चीजों से हटाएं Blackheads, पार्लर में नहीं देना पड़ेगा पैसा

Home remedies to remove blackheads: यदि आपके भी फेस पर ब्लैकहेड्स ने परेशान कर दिया है, तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप बिना पार्लर जाए घर पर ही ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकती हैं।
how to remove blackheads at home

हर महिला को अपने फेस की स्किन एकदम क्लीन पसंद होती है। चेहरे से एक महिला की सुंदरता झलकती है। ऐसे में फेस पर जरा सा दाग, बाल या फिर ब्लैकहेड्स हमारी पूरी रंगत बिगाड़ देते हैं। जिसके चलते हर महिला को अपनी स्किन का बेहद ख्याल रखना पड़ता है। इसके लिए पार्लर में जाकर हर बार पैसे खर्च नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग घरेलू उपाय का सहारा लेते हैं। ताकि स्किन पर किसी तरह का गलत इफेक्ट नहीं हो। साथ ही, घर पर इन चीजों को करने से हमारे पैसे और समय दोनों की बचत हो जाती है। आपने देखा होगा अक्सर गंदगी, ऑयली स्किन, धूल-मिट्टी और पोर्स बंद होने की वजह से ब्लैकहेड्स नजर आने लगते हैं। खासकर यह ब्लैकहेड्स नाक और चिन पर ज्यादा देखने को मिलते हैं। आज हम आपको इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास के बताए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

घर पर किन चीजों से हटाएं ब्लैकहेड्स?

आप नीचे बताई जा रही इन चीजों की मदद से ब्लैकहेड्स को एकदम साफ कर सकती हैं। यह चीजें आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं करेंगी।

स्टीम से हटाएं

यदि आपको बिना की दर्द और परेशानी के आसानी से ब्लैकहेड्स को हटाना है तो आप स्टीम की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में पानी को उबाल लें या फिर स्टीमर की मदद से स्टीम लें। यदि आप बर्तन से स्टीम ले रही हैं तो एक मोटा तौलिया लेकर उससे अपना पूरा सिर ढक लें। और फेस को ओपन करके गर्म पानी वाले बर्तन से निकल रही स्टीम को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लें। थोड़ी देर बार भाप की वजह से आपकी स्किन गीली हो जाएगी और ब्लैकहेड्स भी बाहर की तरफ उभरने लग जाएंगे। इसके बाद आप उन्हें हल्के हाथ से दबाकर आसानी से निकाल सकती हैं।

blackhead removal home remedies

चीनी और नमक

चीनी और नमक भी आपके ब्लैकहेड्स को निकालने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में एक चम्मच चीनी और नमक लेना है। अब आप इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल या गुलाब जल डालें। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अब आप अपने ब्लैकहेड्स पर लगाते हुए गोल-गोल घुमाएं। करीब पांच मिनट बाद आप ऐसा करके एक कपड़े की मदद से उस जगह को पांच पोंछ लें। या फिर दबाकर बाहर भी आसानी से निकाल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Blackheads Treatment: 3 मिनट में गायब हो जाएंगे ब्लैकहेड्स, बस करें घर यह ट्रीटमेंट

natural blackhead treatment

ओट्स और शहद

अगर आपको ब्लैकहेड्स ने परेशान कर दिया है तो उसके लिए आप ओट्स में थोड़ा शहद मिक्स करके स्क्रब बना लें। अब इस मिश्रण को अपने नाक और चिन पर नजर आ रहे ब्लैकहेड्स पर मसाज करें। ओट्स और शहद भी ब्लैकहेड्स को निकालने में मदद कर सकते है। साथ ही, यह दोनों चीजें स्किन को ग्लोइंग भी बनाने का काम करती हैं।

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? ट्राई करें ये आसान घरेलू नुस्खे

how to remove blackheads at home

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP