herzindagi
easy tips to maintain silky shiny smooth hair article

सर्दियों में इन तरीकों के इस्तेमाल से रूखे और बेजान नहीं होंगे आपके बाल

अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों में भी आपके बाल रेशम से मुलायम और चमकदार बने रहें तो हेयर ड्रायर के इस्तेमाल में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-15, 17:48 IST

सर्दियों में बाल सुखाने में बड़ी परेशानी होती है। नहाने पर वैसे भी काफी ठंड लगती है और जब सिर गीला हो तो और भी ज्यादा ठिठुरन महसूस होती है। अगर आप ठंड की वजह से बाल जल्दी सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो जरा ठहरिए। गीले बालों को ड्रायर से सुखाते समय आपके बालों की कुदरती चमक और नमी खो सकती है और आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। आइए जानें कि इस मौसम में आपको ड्रायर का इस्तेमाल करते हुए किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए और किस तरह से बालों को मुलायम बनाए रखा जा सकता है-

सर्दियों में बालों की स्टाइलिंग करना सबसे बड़ा चैंलेज बन जाती है, क्योंकि बालों को गीले किए बिना फ्रेश लुक नहीं आ पाता। अगर बाल घुंघराले हों तो परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि उन्हें सुखाने में और भी ज्यादा वक्त लगता है।

easy tips to maintain silky shiny smooth hair inside

अगर बाल ठीक से नहीं सूख पाएं और गीले ही बांध लिए जाएं तो उससे भी ठंड लग जाने का अंदेशा रहता है। वहीं ड्रायर के रोजाना इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ, डलनेस और ड्राइनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती है, बाल रूखे हो जाने से ज्यादा झड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं, ब्लोअर और ड्रायर से निकलने वाली हीट के कारण बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है, जिससे दोमुंहें बालों की प्रॉब्लम भी हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि अगर आप बालों को हेयर ड्रायर से सुखा रही हैं तो उनकी नमी बरकरार रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।

Read more : Bad Hair Day है तो जानिये यामी गौतम के सिंपल और इंट्रेस्टिंग नुस्खे

हेयर ड्रायर करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

  • सबसे अहम बात ये कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके बालों से 6-9 इंच की दूरी पर हो।
  • अपने बालों के हिसाब से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बालों को ड्रायर के इस्तेमाल से नुकसान नहीं होगा। हर महिला के बार अलग होते हैं, किसी के घुंघराले बाल होते हैं तो किसी के वेवी और किसी के बिल्कुल रेशम से सिल्की। अपने बालों को प्रकृति के हिसाब से ड्रायर का तापमान सेट करें, इससे आपके बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और आपके बाल जल्दी सूख भी जाएंगे।

 

 

easy tips to maintain silky shiny smooth hair inside

ये टिप्स आएंगे काम

  • जब भी हेयर ड्रायर का प्रयोग करें तो बालों में पहले सीरम जरूर लगा लें,  इससे बालों पर एक परत बन जाएगी और उन पर सीधे हीट पहुंचने से बचाव होगा। साथ ही इससे आपके बालों को नुकसान नहीं होगा और वे मुलायम भी बने रहेंगे।
  • ड्रायर का इस्तेमाल करना हो तो बालों की कंडीशनिंग का  भी ध्यान रखें। नियमित रूप से कंडिशनर के प्रयोग से बालों की कुदरती नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है और ड्रायर की तेज हवा से बालों को नुकसान नहीं पहुंचता।
  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और घुंघराले हैं तो ड्रायर से उनकी कुदरती नमी कम हो सकती है। ऐसे में ड्रायर का प्रयोग ना करना ही बेहतर होगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।