Glowing Skin: स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए हम कई तरीकों से इसका ध्यान रखते हैं। कई बार हम इसके लिए आए दिन पार्लर जाते हैं तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं यहां तक की घर में नानी-दादी के बताए गए घरेलू तरीकों को भी ट्राई करते हैं। लेकिन स्किन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उसकी सही देखभाल करना। हमें इन नुस्खों के साथ-साथ कई सारी चीजों का भी ध्यान रखना होगा ताकि स्किन का ग्लो लंबे समय तक बना रहे।
स्किन को सन से करें प्रोटेक्ट (How To Protect Your Skin From The Sun)
अक्सर हमें स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं। इन्हें दूर करने के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस बात को भूल जाते हैं कि इनके साथ-साथ हमें स्किन केयर रूटीन का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी रहती है साथ ही ग्लोइंग नजर आती है। इसके लिए इस बात का ध्यान रखें की जब भी आप बाहर जाएं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज धूप आपकी स्किन को डल कर सकती है। इसलिए आपको सनस्क्रीन लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। आप बाजार से इसके लिए क्रीम खरीद सकती हैं। चाहे तो घरेलू टिप्स से इन्हें घर पर रेडी कर सकती हैं।
स्किन को करें मॉइस्चराइज (How To Moisturize Your Face)
अगर आप सोचती हैं कि ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हमेशा ग्लोइंग (ग्लोइंग स्किन के लिए इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राई) रहेगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है। जैसे स्किन को मॉइस्चराइज करें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल, नारियल तेल, ऑलिव ऑयल और दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको आप सुबह या रात में फेस पर अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग भी नजर आएगी साथ ही इवन रहेगी। इस टिप्स का ध्यान रखकर आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?
स्किन केयर प्रोडक्ट का रखें ध्यान ( Best Skin Care Product)
जब भी स्किन की बात आती है तो हम हमेशा अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको उनकी जानकारी जरूर (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स) जान लेनी चाहिए। क्योंकि कई सारे ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो स्किन के हिसाब से बनाए जाते हैं। उन्हें सही तरीके से पढ़ें उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें। आप चाहे तो प्रोडक्ट में लिखे हुए इंग्रीडेंट का इस्तेमाल करके घर पर भी इन्हें रेडी कर सकती हैं। इससे आपको पता होगा कि आपकी स्किन पर किस तरह के प्रोडक्ट सूट करेंगे और कब इसका इस्तेमाल करना है।
इसे भी पढ़ें: Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां
इन टिप्स का ध्यान रखकर आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं और ग्लो बरकरार रख सकती हैं।
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों के लिए स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों