शादियों का मौसम चल रहा है अगर इस बार आपकी भी शादी है और जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो जाहिर आपको यह चिंता जरूर सता रही होगी कि आप आने खास दिन पर सबसे सुंदर कैसे लगें कि सबस आपको देखते रह जाएं। वैसे तो बहुत सारे ब्यूटी पैकेजेस होते हैं जो होने वाली दुल्हनें शादी से पहले लेती हैं। यह आपकी त्वचा पर टेम्प्रेरी असर तो डाल ही देते हैं मगर, हर बार यह आपकी त्वचा को लाभ नहीं पहुंचा पाते हैं। वैसे इन सबके साथ ही यह रिवाज है कि शादी से पहले दुल्हन उबटन लगा कर अपने रूप सौंदर्य को निखारती हैं। ऐसे में अगर आप भी उबटन लगाने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको ओट्स से बना खास तरह का उबटन बनाना सिखाते हैं। यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग और फेयर बना देगा।
इसे जरूर पढ़े: आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन है बेस्ट, जानिए इसे बनाने का सही तरीका
सामग्री
- 1/2 कप ओटमील
- 2 छोटा चम्मच पिसी हुई लाल मसूर की दाल
- मुट्ठीभर कच्चा चावल
- 5 बादाम पिसे हुए
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
- जरूरतानुसार गुलाबजल

विधि
- सबसे पहले आप मसूर की दाल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो लें। इसके बाद इसे पीस लें।
- इसी तरह चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगोएं और फिर इसे पीस कर अलग रख लें।
- बादाम को भी भिगो कर पीस लें और तीनों पिसी सामग्री को आपस में मिला लें।40 की उम्र में ऐश्वर्या राय की तरह दिखना चाहती हैं यंग तो जरूर लगाएं यह उबटन
- अब इसमें पिसी ओट्स, हल्दी और गुलाबजल मिलाएं। जब यह पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं।
- इस पेस्ट को आप को सर्कुलर मोशन में हाथों को रगड़ते हुए लगाना होगा। अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो आप इस उबटन में थेड़ी सी मलाई भी डाल सकती हैं।
- अपने चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ें और इस उबटन को उतारें। उबटन जब उतर जाए तो चेहरे को नारियल के तेल से हल्की सी मसाज दें और चेहरे को पानी से साफ कर लें। हो सकते तो उबटन को 30 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद उतारें।सांवली त्वचा के लिए बेस्ट है यह Face Mask, हफ्ते भर में त्वचा में आ जाएगा ग्लो
उबटन लगाने के फायदे
उबटन लगाने के कई फायदे हैं यह त्वचा का रंग तो निखारता ही साथ ही त्वचा से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है।
- आयुर्वेद के अनुसार उबटन स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। इससे आपको त्वचा संबंधित कोई रोग या संक्रमण नहीं होते हैं।ठंड में गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाने के लिए अपनाएं ये दादी मां का नुस्खा
- यह आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लेकर आता है। बेस्ट बात तो यह है कि इसे आप एक तरह से औषधीय गुणों से भरपूर समझ सकती हैं क्योंकि इसमें सारी नेचुरल चीजें ही पड़ी होती हैं।
- यह आपकी त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और आपकी स्किन में ग्लो आ जाता हैं।
- चेहरे पर मुंहासे के निशान, ब्लैकहेड्स व्हाइट हेड्स हैं या फिर आपकी त्वचा पर टैनिंग हो गई हैं तो आपको चेहरे पर उबटन जरूर लगाना चाहि।
- उबटन लगाने से चेहरे की त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है इससे आपकी त्वचा पर निखार आ जाता है।चाहिए निखरी-निखरी त्वचा, घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क
- अगर आपके चेहरे पर एजिंग की लकीरें नजर आ रही है तो भी यह उबटन आपकी हेल्प करेगा क्योंकि यह एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।
- बेस्ट बात यह है कि यदि आपके चेहरे पर बाल है तो आप रोजाना उबटन का इस्तेमाल कर इन्हें आसानी से हटा सकती हैं और वह भी नेचुरल तरीके से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों