herzindagi
glowing skin facepack

इस होममेड फेसपैक से आप भी बढ़ा सकती हैं चेहरे की खूबसूरती, जानें कैसे

आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे हफ्ते में दो बार आजमाने के बाद आपकी त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगेगी। 
Editorial
Updated:- 2021-10-08, 18:26 IST

चेहरे को ग्‍लोइंग बनाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल, ब्‍लीच और डीटैन आदि ना जाने क्‍या-क्‍या कराती है। इन सभी ट्रीटमेंट से कुछ दिन तो चेहरे पर ग्‍लो दिखाई देता है, लेकिन फिर से चेहरा पहले जैसा ही दिखाई देने लगता है। इसके अलावा कुछ महिलाएं चेहरे पर ग्‍लो पाने वाली मार्केट में मिलने वाली ब्‍यूटी क्रीम का इस्‍तेमाल भी करती हैं लेकिन इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से चेहरा खराब होने लगता हैं, इतना ही नहीं ये सभी क्रीम आपकी त्वचा को और भी ज्‍यादा डार्क बना देती हैं यानि आपकी नेचुरल ब्यूटी को नुकसान पहुंचाती हैं।

इसलिए चेहरे को निखारने के लिए घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार होते है ये नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं इसलिए इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है। हालांकि संवेदनशील त्वचा पर इन नुस्खों के इस्तेमाल से पहले भी आपको पैच टेस्ट या एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए जिससे ये आपकी त्वचा को कोई नुक्सान न पहुंचा सकें। आइए आपको एक ऐसा ही नुस्खा बताते हैं जिसे हफ्ते में दो बार लगाने के बाद चेहरे पर इतना ग्‍लो आ जाएगा कि आपको शायद पार्लर जाने की जरूरत भी नही पड़ेगी।

नुस्‍खा बनाने के लिए सामग्री

  • अंडा- 1
  • एलोवेरा जैल- 1 चम्मच
  • नींबू का रस-1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्‍मच

face pack glowing skin inside

नुस्खा बनाने और लगाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बर्तन में नींबू का रस ले लें।
  • फिर उसमें एलोवेरा जेलको मिलाएं।
  • अब इसमें अंडे का सफेद वाला भाग 1 चम्मच और बेसन को इसके अंदर डालकर मिश्रण बना लें।
  • जब यह पेस्‍ट की तरह बन जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें।
  • और हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। फिर इसे कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • कुछ समय बाद इसे साफ पानी से धों लें। आप इसका इस्‍तेमाल हफ्ते में दो बार करना हैं।
  • इससे चेहरे पर इतना निखार आ जाएगा कि आपको पार्लर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत भी नही होगी।

इसे जरूर पढ़ें:Beauty Tips : दादी मां के नुस्खों से चेहरे के दाग-धब्बे हो सकते हैं कम

face pack glowing skin inside

चेहरे के लिए अंडा, बेसन और एलोवेरा ही क्‍यों?

आपके मन भी जरूर ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि चेहरे को ग्‍लोइंग बनाने के लिए अंडा, बेसन, एलोवेरा और बेसन ही क्‍यों तो आपको बता दें कि एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट, सूजन, झुर्रियों, दाग धब्‍बों और फाइन लाइन्‍स को दूर करने में हेल्‍प करता है। साथ ही एलोवेरा आपकी स्किन के लिए नेचुरल स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है। इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा में नमी आती है साथ ही त्वचा को पोषण भी मिलता है। साथ ही एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर एलोवेरा में एंटी-एजिंग गुण भी मौजूद होते है जो आपके चेहरे से झुर्रियों को हटाने में काफी मददगार होते है। अंडे डैमेज स्किन को जल्दी ठीक करता है इसलिए लोग इनका चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अंडों के सफेद हिस्‍से में albumin मौजूद होता है जो पोर्स को टाइट करने और ब्लैकहेड्स हटाने में हेल्‍प करता है। बेसन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन से गंदगी को बाहर निकालने में हेल्‍प करते हैं। इसमें मौजूद जिंक, पिंपल्स से बचाव करता है। स्किन टैन हो गई हो तो बेसन सबसे ज्‍यादा फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह स्किन को ग्‍लोइंग और गोरा भी बनाता है। और इन सभी चीजों को मिला लिया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:विटामिन से भरपूर ये नेचुरल बटर आपकी स्किन को देते हैं पोषण

तो देर किस बात कि अगर आप भी चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो चाहती हैं तो इस घर में बने पैक को हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं। लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।