काले पैर की वजह से नहीं पहन पा रही हैं पसंदीदा सैंडल, तो करें ये काम

अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती हैं और कालेपन को कम करना चाहती हैं, तो आप ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं कुछ उपाय को कर राहत पा सकती हैं। आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में।  
image

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप लड़किया कई प्रयास करती हैं। अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लड़कियां कपड़ो से लेकर फुटवियर तक हर एक छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखती हैं, लेकिन ऐसी कई लड़कियां हैं जो अपने पैरो में मौजूद कालेपन की वजह से काफी परेशान रहती हैं और इस वजह से पैर में अपनी पसंदीदा सैंडल भी नहीं पहन पाती हैं।

पैर के कालेपन को करें कम

अगर आप भी इन्हीं लड़कियों में से एक हैं और पैर के कालेपन की वजह से सैंडल पहनने में शर्मिंदगी महसूस कर राइ हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए कुछ उपाय कर सकती हैं। इन्हें कर आप भी अपने पैर को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानते हैं उन उपाय के बारे में।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

1 (82)

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि लड़कियां अपनी पर्सनालिटी को बेहतर और सबसे अलग बनाने के लिए काफी कोशिश करती हैं, लेकिन कुछ छोटी छोटी चीजों का अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो इससे बाद में पछतावा हो सकता है और यह आपकी पर्सनालिटी को भी खराब कर सकता है। अगर आप भी काले पैर की वजह से परेशान रहती हैं, तो आपको इससे बचने के लिए सबसे पहले कुछ उपाय करना चाहिए। जैसे-

यह भी पढ़ें:Winter hacks: ठंड में जमे हुए नारियल तेल को पिघलाने के लिए अपनाएं ये तरीके

टमाटर का इस्तेमाल करें

पैर से कालेपन को कम करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले टमाटर से पल्प को निकाल लें, फिर उसे पैर पर लगाकर हल्के हाथ सेघीसकरमसाज कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको काफी आराम मिल सकता है। टमाटर के पल्प का इस्तेमाल आप एक हफ्ते में 3 बार कर सकती हैं। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने पैर को अच्छी तरह से धोकर सुखाना चाहिए, उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर पर बनाएं ये खास पेस्ट

2 (82)

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी ने आगे बताया की अगर आप काले पैर की वजह से परेशान हो रही हैं, तो आप चीनी को पीसकर उसका पाउडर बनाकर उसमें शहद मिला दें, फिर इसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाकर इसे पतलाकर अपने पैर पर लगाकर हलके हाथ से पैर की मालिश करें। ऐसा करने से भी आपको आराम मिल सकता है और आप पैर के कालेपन से राहत पा सकती हैं। इस उपाय को करने से पहले आप अपने पैर को धोकर अच्छी तरह साफ करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें:फटे होंठों को जल्दी ठीक करें, नारियल तेल के साथ मिलाएं ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP