Lip Care: होंठों की डेड स्किन को रिमूव करेंगे ये 3 होममेड लिप स्क्रब

तेज धूप के कारण होंठों की त्‍वचा डिहाइड्रेटेड हो रही है, तो आपको एक बार आर्टिकल में बताए गए आसान नुस्‍खों को पढ़ना चाहिए। 

lip care with honey and milk tips tricks

गर्मियों के मौसम में त्‍वचा का डिहाइड्रेटेड होना आम बात है। ऐसे में कई बार होंठों के फटने या फिर उनपर डेड स्किन जमना की शिकायत इस मौसम में हो जाती है। आपको बता दें कि कई बार इस मौसम में स्किन टैनिंग के साथ-साथ होंठ भी टैन होना शुरू हो जाते हैं।

जाहिर है, आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपके होंठ भद्दे नजर आएं और आपकी खूबसूरती को खराब करें। इसलिए आज हम आपको कुछ होममेड लिप स्‍क्रब के बारे में बताएंगे, जो आपके होंठों को न केवल ड्राई होने से बचाएंगे बल्कि आपके होंठों के गुलाबीपन को भी बरकरार रखेंगे।

gulab jal for  dry lips

दूध और गुलाब के फूल का पाउडर

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब के फूल की सूखी हुई पंखुडि़यों का पाउडर

विधि

  • दूध में गुलाब के फूल का पाउडर मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण से होंठों को स्‍क्रब करें। आप 5 मिनट तक आहिस्‍ता-आहिस्‍ता होंठों को स्‍क्रब करें और फिर यह मिश्रण 10 मिनट तक होंठों पर लगा रहने दें। फिर आप पानी से होंठों को साफ करें और लिप क्रीम लगाएं।
  • आपको बता दें कि दूध में स्किन लाइटनिंग, ब्राइटनिंग और एक्‍सफोलिएटिंग पावर होती है। आप यदि इस होममेड स्‍क्रब को होंठों पर लगाएंगी तो आपके होंठों का गुलाबीपन भी बना रहेगा।
  • आप इस स्‍क्राब का इस्‍तेमाल रात में सोने से पहले करें। क्‍योंकि रात में आपके स्किन सेल्‍स त्‍वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं और यह ट्रीटमेंट इस प्रक्रिया में मददगार साबित होगा।

एलोवेरा जेल और कॉफी

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉफी पाउडर

विधि

  • एलोवेरा जेल और कॉफी पाउडर को मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण से होंठों को 2 मिनट स्‍क्रब करें। इसके बाद आप होंठों का पानी से वॉश करें और लिप बाम लगा लें।
  • आपको बता दें कि यदि आप रोज इस तरह से होंठों को स्‍क्रब करती हैं, तो आपके होंठों की डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी और होंठ डीप मॉइश्‍चराइज भी हो जाएंगे।
  • अगर आपके होंठों के आस-पास फ्लेकी स्किन की प्रॉब्‍लम है तो इस होम ट्रीटमेंट से वह भी ठीक होने लग जाएगी। बस इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको होंठों को तेजी के साथ रगड़ना नहीं है।
  • अगर आपके होंठों की त्‍वचा में ढीलापन आ रहा है तो वह भी इस घरेलू नुस्‍खे से दूर हो जाएगा, क्‍योंकि कॉफी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
honey for  dry lips

शहद और ओट्स

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स का पाउडर

विधि

  • शहद और ओट्स पाउडर को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और इस मिश्रण से होंठों को स्‍क्रब करें। ऐसा 2 मिनट करें और उसके बाद 10 मिनट के लिए होंठों पर इस मिश्रण को लगा रहने दें। फिर आप पानी से होंठों को वॉश कर सकती हैं।
  • इस होममेड लिप स्‍क्रब से आपको कई फायदे होंगे। अगर आपके होंठों पर टैनिंग की समस्‍या है तो वह भी दूर होगी क्‍योंकि शहद में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • शहद एक प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर होता है और ड्राई लिप्‍स की समस्‍या को दूर करता है। इतना ही नहीं, इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्‍टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो होंठों पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने देती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP