herzindagi
image

हर दिन शैंपू करने से बाल झड़ते हैं या होते हैं हेल्दी? एक्सपर्ट से जानें

कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर जाते हैं या किसी त्योहार की वजह से 1 या 2 दिन से ज्यादा बालों को शैंपू से साफ कर लेते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है आर्टिकल में एक्सपर्ट से जानते हैं, ताकि आपके बालों को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो।
Editorial
Updated:- 2025-08-12, 19:48 IST

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल के कारण हम अक्सर अपने ऊपर कम ध्यान देते हैं। ऐसे में हमारे बाल खराब नजर आते हैं। फिर हम पार्लर जाकर पैसे खर्च करते हैं। लेकिन हर बार हम वहां जाकर पैसे खर्च करने में भी दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम कई बार बाहर जानें या त्योहारों के चक्कर में 1 से 2 दिन की जगह ज्यादा बार बालों को शैंपू से साफ कर लेते हैं। ऐसे में हमारे बालों में मौजूद नमी कम होने लगती है और स्कैल्प ड्राई दिखाई देता है। ऐसे में आप ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानें ऐसा करना सही है या नहीं, ताकि आगे आप बालों को लेकर किसी तरह की कोई गलती न करें।

क्या रोजाना शैम्पू करने से आपके बाल खराब होते हैं?

  • जब आप रोजाना बालों में शैम्पू करते हैं, तो आपको बाल रखे नजर आते हैं। यह सब सल्फेट के कारण होता है, यह बालों से उनके प्राकृतिक तेलों को छीन लेता है जो वास्तव में बालों के लिए सुरक्षा कवच होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस चीज का खास ध्यान रखें।
  • आपके बाल रूखे हो जाते हैं और स्कैल्प में जलन उन चीजों में से एक हो सकती है जो आपको रोजाना बाल धोने के बाद महसूस होने लगेंगी।
  • केमिकल शैंपू में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड-रिलीजिंग एजेंट बालों को खराब कर सकता है और स्कैल्प में दिक्कत पैदा कर सकता है।

1 - 2025-08-12T161346.801

शैंपू करने के सही तरीके को जानें

  • सभी प्रकार के बालों के लिए हफ्ते में दो बार धोना सही माना जाता है। हालांकि, ऑयली बालों के लिए हफ्ते में तीन बार धोया जा सकता है।
  • भृंगराज, शिकाकाई, आंवला बालों के लिए अच्छे होते हैं। इसलिए आप इन सभी चीजों को मिक्स करके नेचुरली शैंपू बना सकते हैं।
  • आप बालों में शैंपू लगाने के लिए इसे पानी में घोलकर लगाएं। इससे आपके स्कैल्प प्रॉब्लम कम होगी।
  • बालों को साफ़ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बालों की पूरी लंबाई पर शैम्पू लगाने के बजाय स्कैल्प और जड़ों पर ध्यान दें।
  • अगर आप रोज़ाना स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसे में शैंपू के इस्तेमाल के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

3 - 2025-08-12T161832.846

इसे भी पढ़ें: अमलतास की लकड़ी से दूर होंगी बालों की ये परेशानियां, जानें इस्तेमाल का तरीका

यह समझना जरूरी है कि जब हम शैंपू को बालों में अप्लाई करते हैं, तो इससे बाल तो साफ हो जाते हैं। लेकिन इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स स्कैल्प को दिक्कत कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बालों में शैंपू का इस्तेमाल कम करें, ताकि आपको स्कैल्प प्रॉब्लम न हो। ऐसे में आप बालों के लिए नेचुरली कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि बाल हेल्दी के साथ-साथ साफ नजर आएं। आप चाहें तो एक्सपर्ट की राय मानकर माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि बालों में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

2 - 2025-08-12T161350.163

इसे भी पढ़ें:  बरसात में चिपचिपे बाल बनेगे सिल्की और चमकदार, निम्बू के साथ मिलाने होंगे ये 2 तेल

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।