ऑयली स्किन पर मॉइस्चराइजर का कर रही हैं इस्तेमाल, तो इन बातों को ना करें नजरअंदाज

स्किन ऑयली होती है तो अक्सर स्किन प्रॉब्लम की समस्या ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आपको जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

moisturizer for oily skin

स्किन केयर करने के लिए हम कई चीजों को फॉलो करते हैं। किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लेते हैं। वहीं स्टेप्स को फॉलो करके अपने रूटीन को पूरा करते हैं ताकि स्किन पर किसी तरह की कोई समस्या न दिखाई दे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी कुछ गलतियों की वजह से स्किन बहुत ज्यादा चिपचिपी और ऑयली नजर आने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम जब ऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। चलिए आपको आर्टिकल में बताते हैं किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का न करें इस्तेमाल

oil based moisturizer

कई बार ऐसा होता है कि हम भूल जाते हैं कि स्किन ऑयली है ऐसे में हम ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर कर लेते हैं। इससे स्किन पर पहले से ज्यादा ऑयल इकट्ठा हो जाता है, जिसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम होने लगती है। इसलिए आप जब भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें तो इस बात को ध्यान में रखें कि ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर ही चेहरे पर लगाएं ताकि स्किन हेल्दी रहे।

क्रिमी बेस्ड मॉइश्चराइजर का न करें इस्तेमाल

Creamy moisturizer

स्किन ऑयली होती है तो उसमें सबसे ज्यादा डस्ट चिपकती है, जिसकी वजह से स्किन कलर डार्क और डल नजर आता है। इसलिए हमेशा जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर करा इस्तेमाल करें, ये लाइटवेट होता है और स्किन को चिपचिपा नहीं दिखाता है। इससे आपकी स्किन भी लाइट रहती है और स्किन टोन पर नॉर्मल रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आसानी से त्वचा में अब्जॉर्ब हो जाता है। जिससे पोर्स लॉक हो जाते हैं। (दमकती त्वचा के लिए स्किन केयर)

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन

स्किन एक्सपर्ट से लें सलाह

Expert tips for moisturizer

आप किसी भी तरह के मॉइश्चराइज के इस्तेमाल से पहले एक बार स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बताए गए मॉइश्चराइजर से आपकी स्किन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही आप जब उसे इस्तेमाल करेंगी तो त्वचा भी लाइट रहेगी। इसलिए जब भी कुछ चेहरे पर लगाएं तो एक्सपर्ट से राय जरूर लें। (नाइट स्किन केयर रूटीन)

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

इन बातों का ध्यान रखकर ही अपने लिए सही मॉइश्चराइजर को चूज करें ताकि स्किन के साथ-साथ आपकी त्वचा का रंग भी निखरा-निखरा रहे और आप खूबसूरत लगे।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP