मेथी पाउडर से बना ये DIY शैम्पू देगा रूसी और बालों के झड़ने से छुटकारा

बालों की कई समस्याओं का इलाज एक DIY शैम्पू कर सकता है जिसे आप मेथी पाउडर की मदद से बना सकती हैं। 

best diy shampoo for winter dandruff

सर्दियों में हेयरफॉल का होना एक आम बात है और ऐसे में अगर डैंड्रफ हो जाए तो बालों के झड़ने से लेकर जड़ों के कमजोर होने तक कई सारी समस्याएं आ जाती हैं। ज्यादा डैंड्रफ होने से स्कैल्प में खुजली भी होती है और हम अक्सर ऐसे एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर लेते हैं जो बालों को डैमेज भी कर देते हैं। ये सभी शैम्पू और हेयर केयर प्रोडक्ट्स कैमिकल्स युक्त होते हैं जिनसे बालों में फायदा होने की जगह नुकसान होता है।

अगर देखा जाए तो बालों में जितनी नेचुरल चीज़ें हम लगाएंगे उतना ही ज्यादा हमारे लिए सुविधाजनक होगा। सर्दियों में रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा शैम्पू बनाने की कोशिश की है जो मेथी पाउडर को मिलाकर बनाया गया हो। आज हम आपको ऐसे ही DIY शैम्पू के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इन सभी समस्याओं का हल कर देगा।

DIY शैम्पू बनाने के लिए सामग्री-

इसके लिए हमें बस तीन बेसिक इंग्रीडियंट्स की जरूरत होगी और वो हैं-

1. शिकाकाई पाउडर 1/4 कप

2. रीठा पाउडर 1/4 कप

3. मेथी पाउडर 1/4 कप

methi shikakai reetha

आप चाहें तो आंवला पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मेथी पाउडर मिलाने से बालों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Best Shampoo: बालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 7 शैम्पू, नहीं होगी Dry Hair की समस्या

क्या करना होगा?

आपको कुछ और नहीं करना बस इन सभी इंग्रीडियंट्स को मिलाकर एक एयर टाइट जार में रख लें। जब भी इस्तेमाल करना हो तब इसमें से 2-3 चम्मच निकालें और उसमें गर्म पानी या फिर ग्री टी का पानी डालें। इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों में अच्छे से लगाएं। इसे स्कैल्प और हेयर लेंथ दोनों में लगाना है ताकि आपके बालों को अच्छे से पोषण मिले।

इसके बाद इसे सादे पानी से धो देना है और आपके बालों को एयर ड्राई करना है।

shampoo for dandruff winter

कुछ जरूरी टिप्स जो आएंगे काम-

1. ये शैम्पू बाज़ार के शैम्पू की तरह झाग नहीं बनाता है इसलिए इसके पहले तेल न लगाएं।

2. अगर आपको लगता है कि इससे बाल पूरी तरह से साफ नहीं हुए तो आप कोई माइल्ड शैम्पू इस्तेमाल करें।

3. अगर इनमें से किसी भी चीज़ से एलर्जी हो तो वो इस्तेमाल न करें।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में बालों की फ्रिज़ और स्प्लिट एंड्स को रखना है दूर तो आजमाएं ये 2 इंस्टेंट Hair Mask

क्या हैं DIY शैम्पू के फायदे?

- मेथी पाउडर बालों में प्रोटीन का स्त्रोत बन सकता है और ये बालों की वॉल्यूम बढ़ाने और हेयरफॉल रोकने में मदद करेगा।

- अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हो रहे हैं तो शिकाकाई पाउडर उस मामले में आपकी मदद कर सकता है।

- रीठा पाउडर भी बालों को नेचुरली क्लीन करने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ के लिए फायदा पहुंचाता है।

- ये शैम्पू डैंड्रफ को खत्म करने के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

देसी नुस्खे हर किसी पर अलग तरह से काम करते हैं और इनका असर भी अलग होता है। अगर आपको किसी इंग्रीडियंट से एलर्जी है। कोई दवा चल रही है या बालों से जुड़ी कोई जेनिटिक समस्या है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लें।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP