herzindagi
amla for hair fall main

झड़ते बालों के लिए रामबाण है आंवला पाउडर, 5 तरह से करें इस्‍तेमाल

बालों को झड़ने से रोकने में आंवला पाउडर बहुत प्रभावी होता है, लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने का सही तरीका एक्‍सपर्ट से जान लें। 
Editorial
Updated:- 2020-08-08, 10:00 IST

बालों का झड़ना एक आम परेशानी है और आजकल खराब लाइफस्‍टाइल, डाइट में पोषक तत्‍वों की कमी, पर्यावरण और बालों की ठीक से देखभाल न करने से, हर दूसरी महिला को यह परेशानी होती है। लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि बालों के झड़ने और बालों की अन्य समस्याओं से स्वाभाविक रूप से लड़ने के लिए कई घरेलू नुस्‍खों का उपयोग किया जा सकता है। एक सरल और सस्ता उपाय जो आप बालों के लिए उपयोग कर सकती हैं वह आंवला पाउडर है। बालों के लिए आंवला एक रामबाण उपाय है। दिखने में यह फल बेशक छोटा है, लेकिन असल में गुणों का खजाना है। आंवला कई गुणों से भरपूर होता है जो बालों की हेल्‍थ को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह स्‍कैल्‍प हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है और आपके बालों को पोषण देता है। साथ ही ड्रैंडफ को भी कम करने में मदद करता है। आप आसानी से आंवला पाउडर का इस्‍तेमाल घर पर विभिन्‍न तरीकों से कर सकती हैं। बालों के झड़ने को कंट्रोल करने के लिए आंवला पाउडर का इस्‍तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में हमें विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, फाउंडर और डायरेक्‍टर, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्‍टर अजय राणा जी बता रहे हैं।

बालों के टूटने के कई कारणों में से एक विटामिन-सी की कमी है। पोषक तत्वों की कमी के कारण भी बालों को क्षति होती है, ऐसे में आंवला विटामिन-सी की कमी को आसानी से पूरा कर सकता है। विटामिन-सी के अलावा, आंवला एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है। एंटीऑक्सीडेंट बालों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है और उन्हें हेल्‍दी और मजबूत बनाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: आंवला आपके दिल से लेकर आपकीं आंखों के साथ आपकी skin के लिये भी है गुणकारी

तरीका नम्‍बर-1

amla for hair fall inside

आंवला न केवल डैंड्रफ को रोकने में मदद करता है बल्कि यह बालों को टूटने से भी बचाता है। डैंड्रफ को रोकने और बालों को टूटने से बचाने के लिए आप आंवला का इस्‍तेमाल निम्‍न तरीके से करें। 

सामग्री

  • आंवला पाउडर- 1 चम्‍मच
  • शिकाकाई- 1 चम्‍मच
  • नींबू का रस- आधा चम्‍मच 
  • दही- आधा चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए आंवला पाउडर, शिकाकाई, नींबू का रस और दही डालकर एक पेस्ट बना लें। 
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।

तरीका नम्‍बर-2

amla for hair fall inside

आंवला में एंटीइंफ्लमेटेरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों से सारी गंदगी को निकालने में मदद करते हैं, साथ ही डैंड्रफ को भी दूर करते हैं।

सामग्री

  • आंवला पाउडर- 2 चम्‍मच 
  • तुलसी की पत्तियां- 8-10 

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए आंवला पाउडर को तुलसी की पत्तियों के साथ मिक्स करके अच्छा सा पेस्ट बना लें। 
  • इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 
  • फिर बालों को ठंडे पानी और एक सॉफ्ट क्लींजर से साफ करें।

तरीका नम्‍बर-3

amla powder

आंवला में वह सारे जरुरी पोषक तत्व होते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं और बालों की चमक को भी बनाए रखते हैं।

सामग्री

  • आंवला पाउडर- 2 चम्‍मच 
  • मेहंदी पाउडर- 2 चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए आंवला पाउडर को मेहंदी पाउडर के साथ मिक्स करें।
  • इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं। 
  • इस नेचुरल तरीके से आप बालों को कलर कर सकती हैं और इससे बालों पर कोई साइड इफेक्ट्स भी नही होते हैं।

 

तरीका नम्‍बर-4

amla powder dandruff

आंवले में जरूरी फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों की जड़ों तक जाकर बालों को मुलायम, चमकदार और घने बनाते हैं। आंवला में आयरन की भरपूर मात्रा होती है जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छी होती है।

सामग्री

  • आंवला पाउडर- 1 चम्‍मच 
  • शिकाकाई- 1 चम्‍मच 
  • रीठा- आधा चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए आंवला पाउडर में शिकाकाई और रीठा डालकर पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। 
  • फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
  • फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:  झड़ते बालों के लिए रामबाण हो सकता है ये देसी नुस्खा, डैंड्रफ को भी करता है दूर

तरीका नम्‍बर-5

amla powder hair fall

आंवला पाउडर बालों से डैंड्रफ और दो मुंहे बालों की समस्‍या दूर करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।

सामग्री

  • आंवला पाउडर- 2 चम्‍मच 
  • अंडा- 1

 

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए आंवला पाउडर में अंडा डालकर अच्‍छे से मिक्स कर लें। 
  • अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों के लिए सबसे अच्‍छा माना जाता है। 
  • फिर पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लें। 
  • इसे एक घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें। 
  • बालों को ठंडे पानी से धो लें।

आप भी इसमें से अपनी पसंद का कोई आंवला पाउडर से बना हेयर पैक लगाएं और बालों को झड़ने से रोकें। साथ ही यह हेयर पैक्‍स बालों से जुड़ी अन्‍य समस्‍याओं को भी दूर करते हैं और इससे आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।