सिर्फ चाय पत्ती की मदद से बनाएं हेयर सीरम, 5 मिनट में मिलेंगे Glossy Hair

सिर्फ चाय पत्ती की मदद से एक बहुत ही अच्छा हेयर सीरम बनाया जा सकता है। इसके बाद आपको महंगा हेयर सीरम खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

best hair serum from tea

बालों में शैम्पू करने के बाद कई बार उनमें शाइन नहीं दिखती। ऐसा लगता है कि बाल रूखे हो गए हैं। ऐसे में हम महंगे हेयर सीरम खरीदते हैं। कई लोग हेयर ग्लॉस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यकीन मानिए बालों को ग्लॉसी लुक देने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। घर पर ही आसानी से ग्लॉसी हेयर सीरम बनाया जा सकता है जो आपको बहुत अच्छा लगेगा। और तो और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इंग्रीडिएंट्स की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

ये हेयर सीरम बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा और साथ ही साथ बालों को चमकदार भी बनाएगा। अगर आपको लगता है कि आपके बालों को भी किसी हेयर सीरम की जरूरत है तो सिर्फ चाय की पत्ती की मदद से आप एक बेहतरीन हेयर सीरम बना सकती हैं। ये रूखे बेजान बालों में भी शाइन ला सकता है, लेकिन इसे शैम्पू के बाद लगाना होगा। यानी अगर इसे लगाकर बाल धो लिए तो शाइन नहीं दिखेगी। चाय की पत्ती का इस्तेमाल वैसे भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है और ये हेयर सीरम आपके रूखे बालों में एक नई जान डाल सकता है।

hair serum from tea

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ एक छोटे से काम से दूर हो सकती है फ्रिजी बालों की समस्या, रात में सोते समय आजमाएं ये ट्रिक

कैसे बनाएं-

एक बर्तन में आधा ग्लास पानी डालें। उसे उबालना है। उसमें 5 छोटी चम्मच चाय की पत्ती भी मिलानी है। इसे अच्छे से उबालें ताकी चाय की पत्ती का रंग मिक्सचर में आ जाए। अब इसे ठंडा करें और मिक्सचर छान लीजिए।

इसमें जो दूसरा इंग्रीडियंट हमें इस्तेमाल करना है वो है 1 छोटी चम्मच एलोवेरा जेल। बस यही दो इंग्रीडियंट हमारे बालों में सीरम का काम करेंगे। ध्यान रहे चाय की पत्ती अच्छी तरह से उबल जानी चाहिए।

इसे आप किसी स्प्रे बॉटल में स्टोर कर सकती हैं। ये 15 दिनों तक फ्रिज में टिकेगा। आप चाहें तो ड्रॉपर बॉटल में भी इसे स्टोर कर सकती हैं, लेकिन स्प्रे बॉटल की मदद से बहुत ही आसानी से पूरे बालों में ये फैल सकता है इसलिए इसे लगाने के लिए स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल सही होगा।

कैसे इस्तेमाल करें-

इसे शैम्पू के बाद इस्तेमाल करना है। तो जब भी आप शैम्पू और कंडीशनर लगाकर आएं बालों को थोड़ा सा सूखने दें (पूरी तरह से नहीं सुखाने हैं और एयर ड्राई करना है) और उसके बाद इसे अपने बालों में स्प्रे करें और अच्छे से फैलाएं जैसे हम सीरम लगाते हैं।



इसके बाद आपको बाल नहीं धोने हैं। ये हेयर सीरम बहुत ही कारगर साबित होगा और क्योंकि आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं इसलिए ये और भी ज्यादा किफायती समझ आता है। ये बिलकुल भी ग्रीसी नहीं है इसलिए बाल ऑयली नहीं लगेंगे। बस ध्यान ये रखना है कि जैसे ही आप बाल धोती हैं वैसे ही इसे इस्तेमाल करें। तभी आपको फायदा होगा। बार-बार इस्तेमाल से ये आपके बालों का टेक्शचर भी ठीक करेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Expert Tips: अंडे का मास्‍क लगाने से बाल हो जाएंगे शाइनी और लंबे, झड़ना भी होगा बंद

तो देर किस बात की। इसे झटपट बनाएं और इसे इस्तेमाल करने के बाद आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा वो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। ऐसे ही अन्य टिप्स के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All photo Credit: Freepik/ beauty care tips

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP