herzindagi
hair care main

कलर किए हुए बालों में शाइन बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क

कलर किए हुए बाल अक्सर ड्राई हो जाते हैं और टूटकर झड़ने लगते हैं। अगर आप बालों की चमक बरक़रार रखना चाहती हैं तो यहां बताए गए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। 
Editorial
Updated:- 2021-07-10, 17:27 IST

बालों को कलर कराने के बाद अक्सर बाल ड्राई हो जाते हैं और कलर को प्रोटेक्ट करने और उसकी शाइन बनाए रखने के लिए लड़कियां बालों में कलर प्रोटेक्शन शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं। इन महंगे प्रोडक्ट्स से कई बार बालों में चमक तो आ जाती है, लेकिन वो चमक ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रहती है और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

बालों पर होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कलर्ड बालों की चमक बरकरार रखता है। एवोकैडो में कुछ घरेलू सामग्रियां मिलाकर हेयर मास्क तैयार किया जाता है जो बालों की रखने में मददगार साबित होता है। आइए जानें कैसे अवोकेडो हेयर मास्क बनाया जाता है और बालों के लिए ये किस तरह से लाभदायक है।

एवोकैडो के बालों के लिए फायदे

shiny hair mask

एवोकैडो नाम का फल बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है। ये बालों में नमी बनाए रखता है और बालों में ऑयल बैलेंस करता है। इस फल में काफी बड़ी मात्रा में अमीनो ऐसिड्स होते हैं जो बालों को कवर कर देते हैं और नमी को बाहर नहीं निकलने देते। एवोकैडो बालों की ग्रोथ में मदद करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद विटमिन ए, बी6, डी और ई व कॉपर,आयरन बालों की स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ बालों का झड़ना कम करते हैं। यह बालों में मौजूद फ्री रैडिकल्स को निकालने में मदद करता है। इसके अलावा यह बंद हेयर फॉलिकल्स को खोल देता है जिससे नए बालों की ग्रोथ होने लगती है। कलर किये हुए बाल अक्सर रूखे और बेजान नज़र आने लगते हैं। इसलिए बालों को चमक प्रदान करने के लिए एवोकैडो से हेयर मास्क तैयार किया जाता है। जिसके इस्तेमाल से बालों की प्राकृतिक चमक बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: अखरोट से बने इस होममेड हेयर मास्क से पाएं डैंड्रफ से छुटकारा

एवोकैडो और बादाम के तेल का हेयर मास्क

avocado almond hair mask

एवोकैडो पोषण में उच्च होता है और एक सुपर फूड है जिसे बालों पर लगाया जा सकता है ताकि यह बालों को अतिरिक्त कोमलता और चमक दे सके। चूंकि बालों में कलर करना बालों को सूखा और भंगुर बना सकता है, एवोकाडो(एवोकैडो हेयर मास्क ) जैसे पोषक तत्व युक्त और मलाईदार फल आपके रंग-उपचारित बालों की बहुत कुशलता से रक्षा कर सकते हैं। बादाम का तेल भी रंगीन बालों के लिए एक महान घरेलू-आधारित घटक है क्योंकि इसमें विटामिन ए और विटामिन ई होता है। एवोकैडो और बादाम के तेल का मिश्रण कलर किए हुए बालों के लिए एक अच्छे हेयर मास्क की तरह काम करते हैं और नींबू का रास भी बालों में चमक कायम रखने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • एवोकैडो पल्प -1 कटोरी
  • बादाम का तेल -2 चम्मच
  • नींबू का रस -1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • एक एवोकैडो को छीलें और इसे चम्मच या चाकू की मदद से इसे मैश करें।
  • मसले हुए एवोकाडो का पल्प एक बाउल में निकाल लें और उसमें बादाम का तेल मिलाएं और उन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • तैयार मिक्सचर में नींबू का रस मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: गर्मियों में बालों की चमक रखनी है बरकरार, तो आप भी ट्राई कर सकती हैं ये हेयर मास्क

इस्तेमाल का तरीका

colour hair mask

  • अपने बालों की लंबाई के लिए मिश्रण को लागू करना सुनिश्चित करें।
  • बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और बराबर भागों में विभाजित करें।
  • बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक हेयर मास्क अप्लाई करें।
  • अपने सिर को एक शॉवर कैप में लपेटें और 30 मिनट के लिए हेयर मास्क लगाए रखें।
  • हेयर मास्क सूखने पर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें।
  • इस हेयर मास्क से कलर्ड बालों की चमक भी बरकरार रहेगी।

हेयर मास्क के फायदे

hair care benefits

  • इस हेयर मास्क में नींबू हेयर क्लीन्ज़र की तरह काम करता है और बालों को साफ़ रखता है।
  • बादाम का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है और एवोकैडो बालों में नमी बनाए रखता है।
  • यह हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक है इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
  • इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से कलर किये हुए बालों की चमक कायम रहती है।

एवोकैडो हेयर हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन बालों से संबंधित कोई समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and pintrest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।