DIY: गर्मियों में बालों की चमक रखनी है बरकरार, तो आप भी ट्राई कर सकती हैं ये हेयर मास्क

गर्मियों में बालों की चमक बनाए रखने के लिए आप भी यहां बताए गए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

summer hair mask main

गर्मियों का मौसम अपने उफान पर है और इस मौसम की सबसे बड़ी समस्या होती है त्वचा और बालों का ध्यान रखना । धूल, प्रदूषण की वजह से त्वचा मुरझाई नज़र आने लगती है और बाल रूखे और बेजान नज़र आने लगते हैं। खासतौर पर बालों की चमक गर्मयों में बरकरार रखना एक बेहद मुश्किल काम होता है।

ज्यादा गर्मी और पसीने से बाल चमक खो देते हैं और जरूरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं। ऐसे में कुछ होममेड हेयर मास्क आपके बालों की चमक तो बरकरार रखेंगे ही, साथ ही बालों को मजबूती भी प्रदान करेंगे। आइए जानें कैसे बालों के लिए हेयर मास्क तैयार किये जा सकते हैं।

केले और शहद का हेयर मास्क

banana honey hair mask

आवश्यक सामग्री

  • केला-1
  • शहद- 2 चम्मच
  • सादा दही- 4 चम्मच कप

बनाने का तरीका

  • केले को छोटे टुकड़ों में काटकर पेस्ट बना लें।
  • एक बाउल में ये पेस्ट डालें और उसमें दही और शहद मिक्स करें।
  • सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करके हेयर मास्क तैयार करें।

इस्तेमाल का तरीका

banana honey mask

  • बालों को अच्छी तरह से सुलझाकर दो बराबर भागों में बांट लें।
  • बालों में स्कैल्प से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह से मास्क अप्लाई करें।
  • सुनिश्चित करें कि किसी भी जगह पर हेयर मास्क लगाने के लिए रह न जाए।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें।
  • आधे घंटे तक मास्क बालों में लगा रहने दें।
  • बालों को आधे घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल बालों की चमक वापस ला सकता है।

एग व्हॉइट और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

oil egg white

आवश्यक सामग्री

  • अंडे -बालों की लेंथ के हिसाब से
  • जैतून का तेल- 4 चम्मच या आवश्यकतानुसार

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अंडे को फोड़कर उसका सफ़ेद हिस्सा अलग करके एक बाउल में निकालें।
  • एग व्हॉइट में जैतून का तेल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

hair mask olive oil

  • बालों को दो बराबर भागों में विभाजित कर लें।
  • बालों को मसाज करते हुए जड़ों से लेकर टिप्स तक हेयर मास्क अप्लाई करें।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें जिससे मास्क अच्छी तरह काम कर सके।
  • बालों में 30 मिनट तक हेयर मास्क लगाए रखें।
  • 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
  • इससे बालों में चमक आने के साथ स्प्लिटएंड्स की समस्या से भी निजात मिलता है।

बालों पर हेयर मास्क के फायदे

summer hair mask benefits

  • गर्मियों में बाल पसीने की वजह से चिपचिपे हो जाते हैं और जरूरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं। हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों का झड़ना कम करता है।
  • हेयर मास्क बालों में प्राकृतिक चमक जोड़ते हैं।
  • बालों के डैमेज होने की समस्या को कम करते हैं।
  • घरेलू उत्पादों से बना होने की वजह से इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।

बालों पर हेयर मास्क का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रकृतिक है, लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:freepik and shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP