DIY: करी पत्तों और मेथी की पत्तियों से बने हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

करी पत्ते और मेथी की पत्तियां बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं। आइए जानें इनसे तैयार हेयर मास्क को बनाने और इस्तेमाल का तरीका। 

fenugreek hair mask main

करी पत्तियां और मेथी की पत्तियां दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हैं। इसके अलावा करी पत्ते खाने में स्वाद का तड़का लगाने का काम भी करते हैं। इसकी खुशबू इतनी अच्छी होती है कि इसका प्रभाव दूर-दूर तक होता है। वहीं मेथी की पत्तियां भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं। ये दोनों ही पत्तियां सेहत के साथ आपकी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत ज्यादा गुणकारी हैं।

इन दोनों ही पत्तियों से बने हेयर पैक्स बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करने के साथ बालों का असमय सफ़ेद होना भी रोकते हैं। आइए जानें किस तरह से करी पत्ते और मेथी की पत्तियां बालों को लाभ पहुंचाती हैं।

करी पत्तों के बालों के लिए फायदे

curry leaves

करी पत्ते एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट, स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करते हैं और मृत रोम छिद्रों को हटाते हैं। इसके अलावा, करी पत्ते बालों के लिए फायदेमंद होते हैं क्योंकि वे बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन सामग्री में उच्च होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकने और बालों को पतला करने में सहायक होते हैं। प्रोटीन बालों के विकास के लिए भी आवश्यक है क्योंकि बाल प्रोटीन से बने होते हैं। करी पत्ते अमीनो एसिड सामग्री में भी उच्च होते हैं जो बालों के फाइबर को मजबूत करते हैं।

मेथी की पत्तियों के बालों के लिए फायदे

methi leaves

मेथी की पत्तियां स्कैल्प और बालों के स्वास्थ्य के लिए उत्कृष्ट हैं। इनके बालों पर नियमित उपयोग से लम्बे ,घने और मुलायम बाल प्राप्त होते हैं। मेथी की पत्तियों से तैयार हेयर मास्क बालों का झड़ना कम करने के साथ बालों के विकास में भी सहायक होता है।

मेथी और करी पत्तों का संयोजन

methi and curry leaves

यदि आपके रोम छिद्र बंद हो गए हैं तो यह आपके बालों के विकास को रोक देता है। ऐसे में बालों का झड़ना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें झड़ने से रोकना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में प्राकृतिक रूप से उन्हें झड़ने से रोकने के लिए करी पत्तों और मेथी की पत्तियों का संयोजन विशेष लाभकारी है। इन दोनों तरह की पत्तियों में विशेष पोषक तत्व होते हैं जो बालों का झड़ना काफी हद तक कम करके बालों के विकास में सहायक होते हैं।

मेथी और करी पत्तों का हेयर मास्क

इस मास्क को तैयार करने के लिए करी पत्तों और मेथी के पाटों के साथ आंवला भी मिलाना है। आंवला भी बालों के विकास के लिए एक उत्कृष्ट सामग्री है।

आवश्यक सामग्री

methi amla curry leaves

  • मेथी की पत्तियां- 1 /2 कप
  • करी पत्तियां -1 /2 कप
  • आंवला -2

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले करी पत्तों और मेथी की पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर तोड़ लें।
  • इन दोनों पत्तियों को मिक्सर में डालकर इनका पेस्ट तैयार कर लें।
  • आंवले को कद्दूकस करके मिक्सर में पीस लें।
  • तीनों सामग्रियों को मिक्सर में पीसकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

hair mask applying

  • बालों को दो भागों में विभाजित करके हेयर मास्क या हेयर पैक पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • हेयर पैक स्कैल्प में मसाज करते हुए बालों की टिप्स तक लगाएं।
  • जब हेयर पैक अच्छी तरह बालों में लग जाए इसे शॉवर कैप से ढक लें।
  • 30 मिनट तक इस पैक को बालों में लगाए रखें।
  • 30 मिनट बाद बालों से शावर कैप हटाएँ और बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • बालों में किसी भी शैम्पू या कंडीशनर का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • इस हेयर पैक का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने और डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है।

मेथी और करी पत्तों से बना ये हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक है और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कारगर है। लेकिन बालों से संबंधित किसी अन्य समस्या के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik and shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP