गर्मियों में स्किन को चाहिए राहत, ट्राई करें गुलकंद के ये 3 फेस पैक

अगर गर्मी के मौसम में आप अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में गुलकंद के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Gulkand face pack benefits

गर्मी का मौसम स्किन के लिए काफी परेशानीभरा हो सकता है। तपती धूप और गर्मी की वजह से आपकी स्किन को
जलन, रेडनेस व हीट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपकी स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। यही
वजह है कि इस मौसम में गुलकंद को स्किन केयर के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को ठंडक प्रदान
करने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट व पोषित भी करता है।

इस मौसम में गुलकंद की मदद से स्किन सनबर्न से लेकर जलन से राहत मिलती है। गुलकदं में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और
एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। जब आप इसे अन्य इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करते हैं तो इससे गर्मी के मौसम में
आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर,
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको गुलकंद से बने वाले कुछ फेस पैक के बारे में
बता रही हैं, जिन्हें आपको गर्मी के मौसम में इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए-

गुलकंद और एलोवेरा फेस पैक

Homemade face mask for summer glow

गर्मी के मौसम में सेंसेटिव स्किन को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप गुलकंद और एलोवेरा की मदद से फेस पैक बनाएं। एलोवेरा में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जो सनबर्न और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, गुलकंद त्वचा को ठंडक और नमी देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 टेबलस्पून गुलकंद
  • 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
  • फेस पैक बनाने का तरीका-
  • गुलकंद और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

गुलकंद और गुलाब जल फेस पैक

Homemade face mask for summer glow expert tips

गर्मी के मौसम में गुलकंद और गुलाब जल से फेस पैक बनाया जा सकता है। गुलकंद स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ सनबर्न और खुजली को शांत करता है। वहीं, गुलाब जल स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट करता है और एक फ्रेशनेस का अहसास करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 टेबलस्पून गुलकंद
  • 1-2 टेबलस्पून गुलाब जल
  • फेस पैक लगाने का तरीका-
  • गुलकंद और गुलाब जल को अच्छे से मिला कर एक मुलायम पेस्ट बना लें।
  • अब अपनी स्किन को क्लीन करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • इसे करीबन 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

गुलकंद और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

Best natural ingredients for summer skincare

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप गर्मी के मौसम में गुलकंद और मुल्तानी मिट्टी की मदद से फेस पैक बनाकर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल को सोख कर चेहरे को साफ और मैट बना देती है, साथ ही ब्रेकआउट से बचाती है। वहीं, गुलकंद आपकी स्किन को नमी और ठंडक देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 टेबलस्पून गुलकंद
  • 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
  • 1 टेबलस्पून गुलाब जल
  • फेस पैक लगाने का तरीका-
  • सबसे पहले गुलकंद, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा
लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP