DIY: मक्के के आटे से बने इन फेस पैक्स से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

मक्के का आटा त्वचा के कई विकारों को दूर करके त्वचा को मुलायम बनाता है। आइए जानें किस तरह इस आटे से फेस पैक्स तैयार किये जाते हैं। 

face packs corn flour main

धूल, प्रदूषण और सूरज की तेज किरणें त्वचा को बेजान बना देती हैं और त्वचा की रंगत खो जाती है। त्वचा की रंगटी निखारने के लिए लड़कियां कई नुस्खे अपनाती हैं और कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक प्रदान करने के लिए कुछ घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प होता है। कॉर्न फ्लोर या मक्के के आटे से तैयार फेस पैक्स चेहरे की रंगत संवारने के साथ त्वचा को भीतर से ग्लोइंग बनाते हैं। आइये जानें कैसे मक्के के आटे से फेस पैक्स तैयार किये जा सकते हैं और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है।

मक्के के आटे के त्वचा के लिए फायदे

corn flour

मक्के के आटे में उचित मात्रा में प्रोटीन होता है जो कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करता है और त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेत को रोकता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, पिगमेंटेशन, सूरज से त्वचा की क्षति को रोकने में मदद करता है। खनिज और अमीनो एसिड जैसे तत्व त्वचा को स्वस्थ, जीवंत और चिकना रखते हैं। मक्के के आटे के सुपर ऑयल को अवशोषित करने वाले गुण तैलीय त्वचा और मुहांसों वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छे हैं। इस आटे में विटामिन ई की उपस्थिति त्वचा की ड्राइनेस को कम करती है, त्वचा को यूवी किरणों के नुकसान से बचाती है और त्वचा को ग्लोइंग बनाती है। इससे बने फेस पैक्स त्वचा की रंगत निखारते हैं।

मक्के के आटे, हल्दी और नींबू का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

  • मक्के का आटा-1 चम्मच
  • शहद-1 चम्मच
  • हल्दी-1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा-1 चम्मच
  • गुलाब जल-1 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

courn flour turmeric pack

  • एक बाउल में सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और फाइन पेस्ट तैयार करें ।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • चेहरे पर फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले चेहरा अच्छी तरह से साफ़ कर लें।
  • फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • 15 मिनट तक पैक चेहरे पर लगाए रखें।
  • फेस पैक सूख जाने पर चेहरा पानी से धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत निखार जाती है।

मक्के के आटे, दूध और चावल के आटे का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

  • मक्के का आटा- 2 चम्मच
  • चावल का आटा - 2 चम्मच
  • शहद-1 चम्मच
  • दूध- 3 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

corn flour pack

  • फेस पैक बनाने के लिए सारी सामग्रियों को एक बाउल में डालें।
  • इन सामग्रियों को अच्छी तरह ब्लेंड करें और फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • फेस पैक के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले चेहरे से पूरा मेकअप हटा दें।
  • त्वचा को अच्छी तरह से साफ़ कर लें।
  • इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • पैक को अपनी त्वचा पर प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
  • पैक सूख जाने पर ठंडे पानी का उपयोग करके अपनी त्वचा को धो लें।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल त्वचा की रंगत निखातरा है।

मक्के का आटा, एग व्हॉइट और संतरे के रस का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

  • मक्के का आटा- 2 चम्मच
  • एग व्हॉइट -1 अंडे का
  • ऑरेंज जूस-2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

corn flour honey pack

  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार पेस्ट को एक बाउल में शिफ्ट करें।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • फेस पैक अप्लाई करने से पहले चेहरा क्लीन्ज़र या कच्चे दूध से साफ़ करें।
  • पूरे चेहरे और गर्दन पर फेस पैक सामान रूप से अप्लाई करें।
  • लगभग 15 मिनट तक पैक को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
  • जब पैक सूख जाए तो चेहरा ठन्डे पानी से धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे से दाग धब्बे हटाकर त्वचा को चमक प्रदान करता है।

मक्के के आटे से तैयार से सभी फेस पैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP