herzindagi
face pack carrot main

DIY: गाजर से बने इन होममेड फेस पैक्स से सर्दियों में पाएं गॉर्जियस और ग्लोइंग स्किन

सर्दियों के मौसम में त्वचा की खूबसूरती कायम रखने के लिए इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं गाजर के फेस पैक्स। 
Editorial
Updated:- 2020-12-31, 13:44 IST

हर कोई कोमल, चमकदार और सुंदर दिखने वाली त्वचा की इच्छा रखता है। लेकिन आधुनिक आहार और जीवनशैली की आदतें, प्रदूषण के खतरनाक स्तर के साथ मिलकर ग्लोइंग त्वचा प्राप्त करने में बाधा बन सकती हैं। आमतौर पर लड़कियां त्वचा की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए त्वचा पर कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं, जिनसे कुछ देर के लिए तो त्वचा की रंगत में सुधार नज़र आता है लेकिन ज्यादा समय तक ये कायम नहीं रह पाटा है।

ऐसे में खूबसूरत त्वचा के लिए कुछ घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं गाजर से बने कुछ DIY फैसपैक्स के बारे में जिन्हें आप घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं और ये आपकी त्वचा की ग्लोइंग बनाने के लिए कारगर हैं। 

चमकती त्वचा के लिए फेस पैक 

यह नुस्खा त्वचा की टोन को निखारने में मदद करता है और सुस्त त्वचा को एक ताज़ा चमक देता है।

आवश्यक सामग्री

carrot honey face pack 

  • गाजर -2 
  • नींबू का रस -1 चम्मच 
  • शहद -2 चम्मच 

बनाने का तरीका 

  1. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को छीलकर टुकड़ो में काट लें। 
  2. गाजर को उबाल लें और एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मैश करें। 
  3. मैश की गई गाजर में नींबू का रस और शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। 
  4. फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है। 

इसे जरूर पढ़ें:चाहती हैं दमकती त्वचा तो ब्राउन शुगर से करें स्क्रब, त्वचा को ऐसे रखें साफ

इस्तेमाल का तरीका '

  • तैयार फेस पैक को अच्छी तरह अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 
  • लगभग 30 मिनट तक इसे त्वचा पर लगा रहने दें। 
  • पैक (निखरी त्वचा के लिए फेस पैक्स) सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 
  • इस पैक का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल आपकी त्वचा की रंगत निखार सकता है। 

फ्रेश त्वचा के लिए फेस पैक 

यदि आपका चेहरा हर समय थका हुआ दिखता है, तो यह फेसपैक आपके लिए उपयोगी है। 

आवश्यक सामग्री

carrot egg facepack 

  • गाजर -1 
  • आलू-1 
  • एग यॉक - 1 अंडे का 

बनाने का तरीका 

  1. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को छीलकर कद्दूकस करें। 
  2. आलू को भी छीलकर कद्दूकस करें। 
  3. एक अंडे का यॉक अलग करें। 
  4. सारी सामग्रियों को एक साथ मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें। 
  5. तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकालें। फेस पैक तैयार है। 

इसे जरूर पढ़ें:अंडे के ऐसे 5 घरेलू नुस्खे जो आपकी झुर्रियों से लेकर चेहरे के बाल सब करेंगे कम

 

इस्तेमाल का तरीका 

  • तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। 
  • लगभग 30 मिनट तक पैक चेहरे पर लगाए रखें। 
  • 30 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। 
  • इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से त्वचा की फ्रेशनेस कायम रहती है। 

गॉर्जियस त्वचा के लिए फेस पैक 

यदि आप त्वचा संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो ये फेस पैक आपके लिए कारगर है।  

आवश्यक सामग्री

  • गाजर -1 
  • आलू -1 
  • ओट मील -1 चम्मच 

बनाने का तरीका 

  1. गाजर को छीलकर उबाल लें और आलू को भी उबाल लें। 
  2. उबली गाजर और आलू को ठंडा होने पर मैश कर लें। 
  3. इस मिश्रण में ओट मील मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें। 
  4. इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए ढककर रखें जिससे ये अच्छी तरह मिक्स हो जाए। 
  5. फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है। 

इस्तेमाल का तरीका 

carrot oatmeal pack

  • इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 
  • 30 मिनट तक ये पैक चेहरे पर लगाए रखें। 
  • पैक सूख जाने पर चेहरा अच्छी तरह से गुनगुने पानी से धो लें। 
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार चेहरे पर करने से त्वचा की खूबसूरती बरकरार रहती है। 

एंटी-एजिंग फेस पैक 

यह आसान गाजर का फेस मास्क आपकी त्वचा में हाइड्रेशन को बेहतर बनाने और त्वचा की उम्र बढ़ने के लक्षणों से लड़ने में मदद कर सकता है।

आवश्यक सामग्री 

  • गाजर -1 
  • जैतून का तेल-1 बड़ा चम्मच 

इसे जरूर पढ़ें:Anti Ageing Face Pack: 40 की उम्र के बाद भी दिखना हैं जवां तो ये घरेलू नुस्‍खा आजमाएं

बनाने का तरीका

anti aging pack 

  1. इस पैक को तैयार करने के लिए गाजर को छीलकर उबाल लें। 
  2. इसे एक बाउल में लेकर अच्छी तरह मैश करें। 
  3. इसे ठंडा होने दें और ठंडा होने पर इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं। 
  4. इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करें। फेसपैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।  

इस्तेमाल का तरीका 

  • तैयार पैक को अच्छी तरह से घुमाते हुए अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • लगभग 20 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें। 
  • पैक सूख जाने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। 
  • इस पैक को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें। 
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा से एजिंग के संकेत कम होने लगते हैं। 

ये सभी फेस पैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।  

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।