फिटकरी या एलम का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी किसी रूप में जरूर किया होगा। कभी घर की सफाई में काम आने वाली, तो कभी दांतों को चमकाने वाली फिटकिरी, त्वचा के लिए भी कई तरह से लाभदायक है। यही नहीं फिटकरी के त्वचा में इस्तेमाल से त्वचा सम्बन्धी कई समस्याओं जैसे ब्लैक हेड्स और पिम्पल की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
फिटकरी को अन्य घरेलू उत्पादों के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार किये जाते हैं, जो वास्तव में त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ बेदाग़ भी बनाते हैं। आइए जानें किस तरह से फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा के लिए फायदेमंद है और इससे बनने वाले फेस पैक्स को बनाने और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में।
फिटकरी के त्वचा के लिए फायदे
स्किन लाइटनिंग के लिए फिटकरी पाउडर का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका फेस पैक के रूप में है। फिटकरी को पीसकर तैयार किया गया ये पाउडर चेहरे के काले धब्बों और मुहांसों से मुक्ति दिलाता है। इसके इस्तेमाल का सबसे बेहतर तरीका फेस पैक के रूप में होता है। फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा साफ़ होने के साथ बेदाग़ नज़र आती है। यह स्किन टोन को सुधार कर त्वचा की रंगत संवारने में मदद करती है। फिटकरी का फेस पैक नियमित रूप से इस्तेमालकरने परयह हमारी त्वचा के लिए कुछ आश्चर्यजनक काम करती है। यह मुँहासे जैसी त्वचा की समस्याओं का इलाज करती है, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया विरोधी गुण पाए जाते होते हैं। यह मुंहासों के निशान, काले धब्बों को भी हल्का करती है और ब्लैकहेड्स को भी कम करती है।
फिटकरी और गुलाब जल का फेस पैक
आवश्यक सामग्री
- फिटकरी पाउडर -2 चम्मच
- गुलाब जल - 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- एक बाउल में फिटकिरी पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं।
- दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- ध्यान रखें कि आपको फिटकरी का गाढ़ा पेस्ट बनाना है।
- इसलिए कम गुलाब जल का इस्तेमाल करें और पेस्ट बनाएं।
- फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा क्लीन्ज़र से साफ़ करें।
- पूरे चेहरे और गर्दन पर फेस पैक सामान रूप से लगाएं।
- इस पैक को 20 मिनट तक लगाए रखें।
- 20 मिनट बाद चेहरा पानी से अच्छी तरह साफ़ करें।
- ध्यान रखें चेहरा साफ़ करते समय हलके हाथों का इस्तेमाल करें।
- फेस पैक के इस्तेमाल के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं।
- इस फेस पैक का 15 दिनों में एक बार इस्तेमाल करने से ब्लैक हेड्स ठीक हो जाते हैं।
फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
आवश्यक सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी -1 चम्मच
- फिटकरी पाउडर -1 /4 चम्मच
- कच्चा दूध -आवश्यकतानुसार
बनाने का तरीका
- यदि फिटकरी पाउडर उपलब्ध नहीं है तो फिटकिरी को मिक्सर में पीसकर पाउडर बनाएं।
- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और फिटकिरी पाउडर डालें।
- दोनों सामग्रियों में आवश्यकतानुसार कच्चा दूध डालते हुए पेस्ट तैयार करें।
- फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले चेहरे को कच्चे दूध से अच्छी तरह से साफ़ करें।
- एक ब्रश या अंगुलियों की सहायता से फेस पैक चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं।
- सुनिश्चित करें कि फेस पैक सामान रूप से लगा हुआ हो।
- 20 मिनट तक फेस पैकसूखने दें।
- फेस पैक सूखने के बाद चेहरा पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार करें।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से मुहांसों से छुटकारा मिलेगा।
- यदि ज्यादा मुहांसों को समस्या है तो फेस पैक हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
फिटकरी से तैयार फेस पैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है। लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों