Makeup Tips: दिवाली के दिन लंबे समय तक टिका रहेगा आपका मेकअप, अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो

Makeup Tips:हर महिला को मेकअप करने का शौक होता है लेकिन अगर मेकअप परफेक्ट रहे तो इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
makeup tips

Makeup Tips: दिवाली के मौके पर जहां महिलाएं सुंदर-सुंदर आउटफिट पहनती हैं तो वहीं बेस्ट ज्वेलरी साथ ही मेकअप भी करती हैं। मेकअप आपके लुक को और भी ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने का काम आता है। वहीं अगर आप दिवाली पर मेकअप कर रही हैं और चाहती हैं कि लंबे समय तक आपका मेकअप टिका रहे तो आप एक्सपर्ट की इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं ये टिप्स 'द ऑनेस्ट ट्री' की फाउंडर मानसी शर्मा ने दी हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

मेकअप अप्लाई करने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

Face cream for pre makeup

  • मेकअप अप्लाई करने से पहले आप त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद आप मेकअप अप्लाई करें।
  • मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए हाइलूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन वाले मॉइस्चराइजर का चुनाव करें
  • सिलिकॉन-फ्री प्राइमर का चुनाव करें। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा की सुरक्षा करते हुए चमक देता है। ऑयली त्वचा के लिए, मैटिफाइंग प्राइमर क आप इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

  • त्यौहारों के मौके पर लंबे समय तक मेकअप टिका रहे इसके लिए आप ऐसा फाउंडेशन का चुनाव करें। जिसमें SPF हो ताकि अगर आप दिन में बाहर निकल रहे हैं तो आपकी त्वचा को UV डैमेज से बचा सके।
  • इसी के साथ आप मिनरल फाउंडेशन या BB क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं क्रीम-आधारित ब्लश, ब्रोंज़र और हाइलाइटर का आप इस्तेमाल करें।
  • मेकअप करने के बाद एक सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें ताकि मेकअप टिका रहे और आपकी त्वचा को हाइड्रेट रहे।

Foundation tips ideas

इस बात का भी रखें ध्यान

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP