मेकअप रिमूवर हो गया है खत्म तो बादाम तेल से करें स्किन को क्लीन

मेकअप करना ही नहीं, उसे रिमूव करना भी उतना ही जरूरी होता है। लेकिन अगर मेकअप रिमूवर खत्म हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बादाम तेल से अपने मेकअप को आसानी से रिमूव कर सकती हैं।

how do you use oil as a makeup remover tips

हम लड़कियां अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए अमूमन मेकअप का सहारा लेती है। मेकअप की मदद से कई अलग-अलग लुक क्रिएट करने में काफी मदद मिलती है। लेकिन जब आप ऑफिस या पार्टी से लौटती हैं तो यह बेहद जरूरी होता है कि आप मेकअप को रिमूव करें। अन्यथा मेकअप स्किन को नुकसान पहुंचाता है। अमूमन मेकअप को रिमूव करने के लिए मार्केट में मेकअप रिमूवर मिलते हैं।

हम सभी मेकअप रिमूवर का ही इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कुछ लड़कियों की स्किन सेंसेटिव होती है और इसलिए वे मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी मेकअप रिमूवर खत्म हो जाता है और उसे खरीदने का हमारे पास समय नहीं होता है। ऐसे में बादाम तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ना केवल मेकअप को रिमूव करता है, बल्कि स्किन को हाइड्रेशन भी प्रदान करता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप बादाम तेल को किस तरह मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं-

different ways to use almond oil as a makeup remover

बादाम तेल और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

बादाम तेल और एलोवेरा जेल का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर साबित हो सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल
  • 1/4 चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर फ्रेश जेल निकाल लें।
  • अब एलोवेरा जेल और बादाम तेल को एक छोटे बाउल में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब एक कॉटन बॉल को इसमें डिप करें।
  • आप मेकअप को रिमूव करने के लिए कॉटन पैड से अपने पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें।
  • आप इसका उपयोग आपकी आंखों के पास लगे मेकअप को रिमूव करने के लिए भी कर सकती हैं।
  • इसके बाद, पना चेहरा धोने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें।
  • अंत में, अपने पसंदीदा क्लीन्ज़र का उपयोग करके चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर लें।
expert beauty

बादाम तेल और जोजोबा तेल का करें इस्तेमाल

बादाम तेल को जोजोबा तेल के साथ मिक्स करके भी एक नेचुरल मेकअप रिमूवर तैयार किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच बादाम का तेल
  • एक चम्मच जोजोबा तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले आप एक बाउल में बादाम तेल और जोजोबा तेल को मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक छोटे कंटेनर में डालें।
  • मेकअप को हटाने के लिए आप इस मिश्रण में कॉटन बॉल को डिप करें।
  • अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
  • अब आप अपने चेहरे को पानी से धो लें।
  • अंत में माइल्ड क्लींजर से फेस को क्लीन करें।
almond oil as a makeup remover

बादाम तेल से बनाएं मेकअप रिमूवर वाइप्स

अगर आप चाहें तो बादाम तेल से मेकअप रिमूवर वाइप्स भी बना सकती हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो छोटे चम्मच बादाम तेल
  • चार से पांच चम्मच गुलाब जल

इस्तेमाल का तरीका

  • सबेस पहले आप फेस टिश्यू या कॉटन पैड को छोटे टुकड़ों में काटें।
  • अब आप एक कंटेनर में बादाम तेल और गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप कटे हुए टिश्यू या पैड को कंटेनर में रखें, जिससे वे मिश्रण को सोख सकें।
  • अब आप हर बार मेकअप को रिमूव करने के लिए तैयार मेकअप रिमूवर वाइप्स का इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP