Beauty Hacks: नाखून पर लगे दाग कैसे हटाएं

नाखूनों पर लगे दाग-धब्‍बों को हटाने के लिए आप आर्टिकल में बताए गए नुस्‍खों को आजमा सकती हैं।

nails  and  cleaning  tips

नेहा ने अपने बालों में कलर लगया है। यह बात ऑफिस में लगभग हर किसी को पता चल चुकी है। वजह है नेहा के नाखूनों में लगे हेयर कलर के दाग।

वैसे केवल नेहा ही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो अपने हाथों की देखभाल तो करती हैं, मगर नाखुनों की खूबसूरती पर उनका बहुत अधिक ध्‍यान नहीं जाता है।

ऐसे में कई बार नाखूनों पर भद्दे दाग धब्‍बे लग जात हैं, जो दिखने में आपके हाथों की सुंदरता को प्रभावित करते हैं। यदि आपके नाखूनों पर किसी तरह का दाग लगा है, तो आप उसे नेलपेंट की मदद से छुपा सकती हैं, मगर हर वक्‍त जरूरी नहीं है कि आप नेलपेंट लगा कर ही रखें।

ऐसे में नाखूनों से दाग हटाने का परमानेंट सॉल्‍यूशन तलाशना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम आपको कुछ होम रेमेडीज बताएंगे, जो नाखूनों से दाग हटाने में आपकी मदद करेंगी।

इसे जरूर पढ़ें: नाखून काटते समय कभी भी न करें ये गलतियां

Nakhun  Kaise  karen  Clean

नाखून पर हल्‍दी के दाग

खाना खाते वक्‍त या फिर खाना पकाते वक्‍त कई बार नाखूनों पर हल्‍दी के दाग लग जाते हैं। ऐसे में आप इन नुस्‍खों को ट्राई कर सकती हैं।

चीनी का स्‍क्रब

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • चीनी और शहद को मिक्‍स कर लें और नाखूनों पर इस मिश्रण को रगड़ें।
  • 2 मिनट ऐसा करें, नाखून पर लगे चीनी के दाग गायब हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा का स्‍क्रब

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 कप पानी

विधि

  • पानी में बेकिंग सोडा डालें और फिर उस पानी में नाखूनों को डिप कर लें।
  • 5 मिनट बाद नाखूनों को किसी टॉवल से अच्‍छी तरह से पोछ लें।
  • ऐसा करने से आपके नाखून पर लगी हल्‍दी रिमूव हो जाएगी और नाखूनों पर शाइन भी आ जाएगी।
how  to  remove  turmeric  stains  from  nail

नाखून पर इंक के दाग

पेन से लिखते-लिखते कई बार नाखूनों पर इंक लग जाती है। इंक के निशान नाखूनों की शोभा खराब करते हैं और आसानी से मिटते भी नहीं हैं। ऐसे में आप इन नुस्‍खों को अपना सकती हैं।

पैट्रोलियम जेली का इस्‍तेमाल

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच पैट्रोलियम जेली
  • 10 बूंद नींबू का रस

विधि

पैट्रोलियम जेली में नींबू का रस मिक्‍स करें। फिर इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं। यदि आप रोज इस नुस्‍खे का प्रयोग करेंगे तो इंक के निशान हल्‍के होने लग जाएंगे।

आलू के रस से हटाएं निशान

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच आलू का रस
  • 10 बूंद नींबू का रस

विधि

आलू का रस और नींबू का रस मिक्‍स कर लें। फिर इस मिश्रण में कॉटन बॉल्‍स को मिक्‍स करें और फिर उससे नाखूनों को साफ करें। ऐसा यदि आप रोज करेंगी तो इंक के दाग हल्‍के पड़ने लगेंगे।

नाखून पर हेयर कलर के दाग

बालों में कलर या मेहंदी लगाते वक्‍त कई बार उसके निशान भी नाखूनों पर लग जाते हैं। यह भी दिखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। कुछ घरेलू नुस्‍खों से आप इन्‍हें भी हल्‍का कर सकती हैं।

नींबू और नमक का घोल

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1/2 छोटा चम्‍मच से भी कम नमक

विधि

आपको नींबू के रस और नमक को मिक्‍स करके गाढ़ा घोल बनाना है और उससे नाखूनों को साफ करना है। इस बाद का ध्‍यान रखें कि 2 मिनट से अधिक आपको नींबू नमक का घोल इस्‍तेमाल नहीं करना है और बहुत ही आहिस्‍ता-आहिस्‍ता इसे नाखूनों पर रगड़ना है।

नोट- हमने आपको इस आर्टिकल में नाखूनों को साफ रखने के सबसे सेफ तरीके बताए हैं। मगर आपके क्‍यूटिकल्‍स को कोई भी नुकसान पहुंच रहा है, तो उपर बताए गए नुस्‍खों को आजमाना बंद कर दें।

Recommended Video

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP