नेहा ने अपने बालों में कलर लगया है। यह बात ऑफिस में लगभग हर किसी को पता चल चुकी है। वजह है नेहा के नाखूनों में लगे हेयर कलर के दाग।
वैसे केवल नेहा ही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो अपने हाथों की देखभाल तो करती हैं, मगर नाखुनों की खूबसूरती पर उनका बहुत अधिक ध्यान नहीं जाता है।
ऐसे में कई बार नाखूनों पर भद्दे दाग धब्बे लग जात हैं, जो दिखने में आपके हाथों की सुंदरता को प्रभावित करते हैं। यदि आपके नाखूनों पर किसी तरह का दाग लगा है, तो आप उसे नेलपेंट की मदद से छुपा सकती हैं, मगर हर वक्त जरूरी नहीं है कि आप नेलपेंट लगा कर ही रखें।
ऐसे में नाखूनों से दाग हटाने का परमानेंट सॉल्यूशन तलाशना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम आपको कुछ होम रेमेडीज बताएंगे, जो नाखूनों से दाग हटाने में आपकी मदद करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: नाखून काटते समय कभी भी न करें ये गलतियां
खाना खाते वक्त या फिर खाना पकाते वक्त कई बार नाखूनों पर हल्दी के दाग लग जाते हैं। ऐसे में आप इन नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नाखून को तेजी से बढ़ाने के घरेलू उपाय
पेन से लिखते-लिखते कई बार नाखूनों पर इंक लग जाती है। इंक के निशान नाखूनों की शोभा खराब करते हैं और आसानी से मिटते भी नहीं हैं। ऐसे में आप इन नुस्खों को अपना सकती हैं।
पैट्रोलियम जेली में नींबू का रस मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं। यदि आप रोज इस नुस्खे का प्रयोग करेंगे तो इंक के निशान हल्के होने लग जाएंगे।
आलू का रस और नींबू का रस मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण में कॉटन बॉल्स को मिक्स करें और फिर उससे नाखूनों को साफ करें। ऐसा यदि आप रोज करेंगी तो इंक के दाग हल्के पड़ने लगेंगे।
बालों में कलर या मेहंदी लगाते वक्त कई बार उसके निशान भी नाखूनों पर लग जाते हैं। यह भी दिखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। कुछ घरेलू नुस्खों से आप इन्हें भी हल्का कर सकती हैं।
आपको नींबू के रस और नमक को मिक्स करके गाढ़ा घोल बनाना है और उससे नाखूनों को साफ करना है। इस बाद का ध्यान रखें कि 2 मिनट से अधिक आपको नींबू नमक का घोल इस्तेमाल नहीं करना है और बहुत ही आहिस्ता-आहिस्ता इसे नाखूनों पर रगड़ना है।
नोट- हमने आपको इस आर्टिकल में नाखूनों को साफ रखने के सबसे सेफ तरीके बताए हैं। मगर आपके क्यूटिकल्स को कोई भी नुकसान पहुंच रहा है, तो उपर बताए गए नुस्खों को आजमाना बंद कर दें।
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।