चाहे जितनी नई जनरेशन आएं और जाएं, मगर महिलाओं में लंबे बालों का क्रेज कभी खत्म नहीं होने वाला है। मगर वक्त के साथ-साथ बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। आजकल की जनरेशन के लोगों को फास्ट लाइफ चाहिए। खाली वक्त में उन्हें मोबाइल और टैब में उंगलियां फेरना अच्छा लगता है और अपनी केयर करने की जब बात आती है, बाजार में मिलने वाले महंगे ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स से उनका काम चल जाता है। वहीं जब बात बालों की ग्रोथ की आती है, तब भी यही ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स पर उन्हें भरोसा होता है। लेकिन कोई भी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट केवल आपको एक वक्त तक ही फायदा पहुंचा सकता है। आप उसका प्रयोग बंद कर देंगी, तो उसका प्रभाव दिखना भी बंद हो जाएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप बालों को जो भी ट्रीटमेंट दें, वो लॉन्ग लास्टिंग हो। इसलिए हमनें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, "बालों की ग्रोथ रुकने के बहुत सारे कारक हो सकते हैं, मगर विटामिंस और मिनरल्स की कमी बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में आप घर पर रखी धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। " बालों की ग्रोथ के लिए जो उपाय पूनम हमें बता रही हैं, उससे सस्ता और कोई उपाय नहीं हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस उपाय औार इससे मिलने वाले फायदों के बारे में।
तो आइए, जानते हैं कि धनिया के पानी का इस्तेमाल कैसे आपके बालों की लंबाई बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।
धनिया के पत्तों का पानी क्यों है बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट?
धनिया के पत्तों में विटामिन-सी, कैल्शियम, फास्फोरस, और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। यह सभी तत्व बालों को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं। यह न केवल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करते हैं। इसके अलावा, धनिया के पत्तों में प्राकृतिक तेल भी होता है । जो आप के बालों को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज करता है। अगर आप धनिया के पानी से स्कैल्प की मसाज करती हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बहुत अच्छा हो जाता है।
धनिया के पानी से बालों को फायदे
- धनिया के पानी में उपस्थित विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट्स बालों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं। यह बालों की जड़ों तक पोषक तत्व पहुंचाता है और उन्हें बढ़ने में सहायता करता है।
- धनिया के पानी का नियमित उपयोग हेयर फॉल की समस्या को कम करता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
- धनिया के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो किसी भी प्रकार के संक्रमण, खुजली या सूजन को ठीक करने में मदद करते हैं।
- धनिया के पानी से बालों में प्राकृतिक नमी और चमक आ सकती है। इसका प्रयोग करने से अपके बाल मुलायम और सिल्की हो जाते हैं।
- यदि आपके सिर में जलन या खुजली की समस्या है, तो धनिया के पानी से आपको राहत मिलेगी। आपको बता दें कि धनिया का पानी एंटी इंफ्लेमेटरी भी होता है।
धनिया के पानी का उपयोग करने का तरीका
धनिया के पानी का उपयोग करना बहुत सरल है। इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इसे बनाने का तरीका:
सामग्री:
- 1 मुट्ठी धनिया के पत्ते
- 2 कप पानी
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि:
- सबसे पहले धनिया के पत्तों को अच्छे से धोकर साफ करें।
- अब एक पैन में 2 कप पानी डालें और उसमें धनिया के पत्ते डालकर उबालें। आप चाहें तो रात भर के लिए धनिया के पत्तों को पानी में भिगोकर रख दें।
- जब पानी उबाल जाए और उसका रंग हल्का हरा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
- पानी को ठंडा होने दें, और फिर इसे छान लें। इसमें शहद मिक्स करें। डैंड्रफ की समस्या है तो आपको इस मिश्रण में नींबू का रस भी मिक्स करना चाहिए।
- धनिया का पानी तैयार हो जाएगा। आप इसे बालों पर लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
उपयोग का तरीका:
- बालों को शैंपू से वॉश कर लें और बालों को अच्छे से धोकर सूखा लें।
- फिर तैयार धनिया के पानी को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक अच्छे से लगाएं।
- पानी को 20-30 मिनट तक बालों पर रहने दें, ताकि यह स्कैल्प और बालों में पूरी तरह से समा सके।
- अंत में, बालों को पानी से धो लें।
- आप इस मिश्रण को बालों में सप्ताह में 2-3 बार लगा सकती हैं।
धनिया के पानी का उपयोग बालों की ग्रोथ को बेहतर बनने के लिए एक प्रभावी और प्राकृतिक तरीका है, जो न केवल बालों की सेहत और सौंदर्य के लिए अच्छा है, बल्कि इसका प्रभाव भी लॉन्ग लास्टिंग रहता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों