आज के समय में हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसलिए अक्सर अपने बालों में कलर करवाते हैं। कलर करवाने से बाल ही नहीं, बल्कि आपका ओवरऑल लुक एकदम से चेंज हो जाता है। लेकिन एक सच यह भी नहीं है कि कलर के कारण बाल बहुत अधिक डैमेज हो जाते हैं। बाजार में मिलने कलर में काफी केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को रूखा और बेजान बनाते हैं। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि बालों को कलर करवाने के बाद उस पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाए।
आमतौर पर, हम कलर्ड हेयर के लिए अवेलेबल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा, बालों की नमी बनाए रखने के लिए आप घर पर ही कुछ डीप कंडीशनर मास्क को अप्लाई कर सकती हैं। ये आपके बालों के डैमेज को रिवर्स करते हैं और उन्हें सिल्की बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही डीप कंडीशन हेयर मास्क के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप कलर्ड हेयर पर इस्तेमाल कर सकती हैं-
स्ट्रॉबेरी और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री
- 1/2 कप स्ट्रॉबेरी
- 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मसल लें।
- अब इसमें ऑलिव ऑयल और शहद डालकर मिक्स करें।
- अब अपने बालों को वॉश करें और फिर तैयार मास्क को बालों में लगाएं।
- करीबन 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, बालों को वॉश कर लें।
एलोवेरा जेल और आर्गन ऑयल मास्क
आवश्यक सामग्री
- 1/4 कप एलोवेरा जेल
- 2 बड़े चम्मच आर्गन ऑयल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर फ्रेश जेल निकाल लें।
- इसे अच्छी तरह मैश कर लें।
- अब इसमें आर्गन ऑयल डालकर एक डीप कंडीशनर मास्क तैयार कर लें।
- अब अपने बालों को क्लीन करें और तैयार मास्क को लगाएं।
- करीबन 30 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें।
- अंत में, बालों को जेंटल शैम्पू से क्लीन करें।
स्ट्रॉबेरी और मेयोनीज हेयर मास्क
आवश्यक सामग्री-
- 5 पकी स्ट्रॉबेरी
- 2 बड़े चम्मच मेयोनीज
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले स्ट्रॉबेरी लें और उसे मैश कर लें।
- अब इसमें मेयोनीजडालकर अच्छी तरह मैश करें।
- अब बालों को क्लीन करके नम बालों पर तैयार मास्क को लगाएं।
- आधे घंटे बाद आप शैम्पू से बालों को क्लीन कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों