herzindagi
homemade mask for colored hair

कलर्ड हेयर को डीप कंडीशन करेंगे ये होममेड मास्क

कलर्ड हेयर को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। केमिकल के कारण बाल बहुत अधिक रूखे हो जातेहैं। ऐसे में आप घर पर ही डीप कंडीशनर मास्क बनाकर अप्लाई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-14, 11:00 IST

आज के समय में हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसलिए अक्सर अपने बालों में कलर करवाते हैं। कलर करवाने से बाल ही नहीं, बल्कि आपका ओवरऑल लुक एकदम से चेंज हो जाता है। लेकिन एक सच यह भी नहीं है कि कलर के कारण बाल बहुत अधिक डैमेज हो जाते हैं। बाजार में मिलने कलर में काफी केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को रूखा और बेजान बनाते हैं। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि बालों को कलर करवाने के बाद उस पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाए।

आमतौर पर, हम कलर्ड हेयर के लिए अवेलेबल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा, बालों की नमी बनाए रखने के लिए आप घर पर ही कुछ डीप कंडीशनर मास्क को अप्लाई कर सकती हैं। ये आपके बालों के डैमेज को रिवर्स करते हैं और उन्हें सिल्की बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही डीप कंडीशन हेयर मास्क के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप कलर्ड हेयर पर इस्तेमाल कर सकती हैं-

स्ट्रॉबेरी और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

deep conditioner homemade mask for colored hair

कलर्ड हेयर के लिए स्ट्रॉबेरी, शहद और ऑलिव ऑयल की मदद से एक बेहतरीन डीप कंडीशन मास्क तैयार कर सकती हैं। जहां, स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी होता है, जो बालों के कलर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद कर सकता है। वहीं, ऑलिव ऑयल और शहद आपके बालों को सिल्की व शाइनी बनाता है। 

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप स्ट्रॉबेरी
  • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मसल लें।
  • अब इसमें ऑलिव ऑयल और शहद डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने बालों को वॉश करें और फिर तैयार मास्क को बालों में लगाएं।
  • करीबन 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को वॉश कर लें।

एलोवेरा जेल और आर्गन ऑयल मास्क

How do you make deep conditioner at home

कलर्ड हेयर के लिए एलोवेरा जेल और आर्गन ऑयल मास्क भी बनाया जा सकता है। जहां एलोवेरा जेल आपकी स्कैल्प को सूदिंग इफेक्ट देता है। वहीं आर्गन ऑयल एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों की नमी को बनाए रखता है। साथ ही साथ, यह कलर्ड हेयर को एनवायरनमेंटल स्ट्रेस भी से बचाता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच आर्गन ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर फ्रेश जेल निकाल लें।
  • इसे अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब इसमें आर्गन ऑयल डालकर एक डीप कंडीशनर मास्क तैयार कर लें।
  • अब अपने बालों को क्लीन करें और तैयार मास्क को लगाएं।
  • करीबन 30 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में, बालों को जेंटल शैम्पू से क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें : पैरों की ड्राईनेस को कम करेगा कच्चा दूध, जानें कैसे?

स्ट्रॉबेरी और मेयोनीज हेयर मास्क

How do you make a hair mask for colored hair

स्ट्रॉबेरी और मेयोनीज की मदद से बनने वाला हेयर मास्क कलर्ड हेयर के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जहां स्ट्रॉबेरी में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों की चमक और उसके कलर को बढ़ाते हैं। वहीं मेयोनीज बालों को मुलायम बनाता है।  

आवश्यक सामग्री-

  • 5 पकी स्ट्रॉबेरी
  • 2 बड़े चम्मच मेयोनीज

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले स्ट्रॉबेरी लें और उसे मैश कर लें।
  • अब इसमें मेयोनीजडालकर अच्छी तरह मैश करें।
  • अब बालों को क्लीन करके नम बालों पर तैयार मास्क को लगाएं।
  • आधे घंटे बाद आप शैम्पू से बालों को क्लीन कर लें।

इसे भी पढ़ें : Facial At Home: 10 मिनट में चमक जाएगा चेहरा, इस तरह करें फेशियल

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।