डी-टैन क्लीनअप घर पर सिर्फ 10 मिनट में करें

क्या आप चेहरे की टैनिंग दूर करने की उपायों की खोज कर रही हैं? तो घर पर डी-टैन क्लीनअप करें। इससे 1 बार में ही असर दिखाई देने लगेगा। 

de tan face cleanup

मौसम चाहे कोई भी हो त्‍वचा से जुड़ी एक समस्‍या हर महिला को परेशान करती है। जी हां, हम टैनिंग के बारे में बात कर रहे हैं। टैनिंग से त्‍वचा का नेचुरल ग्‍लो चला जाता है और चेहरे पर काले-धब्‍बे दिखाई देने लगते हैं। इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए आप डी-टैन क्लीनअप कर सकती हैं।

आज हम आपको आज एक ऐसे डी-टैन क्लीनअप के बारे मे बता रहे हैं, जिसे आप घर पर सिर्फ 10 मिनट में 3 आसान स्‍टेप्‍स में कर सकती हैं। डी-टैन करने से चेहरे पर जमा डस्‍ट और डेड स्किन सेल्‍स निकल जाते हैं, जिससे चेहरा बेदाग और खिला-खिला दिखाई देता है।

स्‍टेप-1: क्‍लींजिंग (Cleansing)

Cleansing for face cleanup

क्लीनअप का पहला स्‍टेप क्लींजिंग का है। यह बंद पोर्स को खोलता है, जिससे चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं।

सामग्री

  • दही- 1 चम्‍मच
  • विधि

विधि

  • एक चम्‍मच दही लेकर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • फिर सर्कुलर मोशन में 2 मिनट मसाज करें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ करें।

दही में विटामिन-सी और लैक्टिक एसिड होते हैं, जो मुंहासे दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही, ये स्किन को टोन करने में मदद करते हैं। चेहरे पर दही लगाने से त्वचा गोरी और बेदाग नजर आती है। इसके अलावा, फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या भी कम होती है।

स्‍टेप-2: स्‍क्रबिंग (Scrubbing)

Scrubbing for cleanup

स्‍क्रबिंग से पोर्स में जमा ऑयल और डस्‍ट साफ होती हैं, जिससे एक्‍ने और पिंपल्‍स की समस्‍यानहीं होती है। ये डेड स्किन सेल्‍स की लेयर को निकालता है। यह टैनिंग को दूर करता है और त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है।

सामग्री

  • मसूर की दाल-1 चम्‍मच
  • शहद-1 चम्‍मच

विधि

  • मसूर की दाल को दरदरा पीस लें।
  • फिर दाल में शहद मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं।
  • फिर चेहरे पर 5 मिनट के लिए मसाज करें।

फेस पैक (Face Pack)

face pack for cleanup

क्लीनअप का आखिरी स्‍टेप फेस पैक का है। यह ऑयली स्किन के लिए बेस्‍ट होता है, क्‍योंकि यह त्‍वचा को डीप क्लीन करता है।

सामग्री

  • कॉफी पाउडर- 1 चम्‍मच
  • आटा- 1 चम्‍मच
  • दही- 1 चम्‍मच

विधि

  • सभी चीजों को एक साथ मिक्‍स करके पेस्‍ट बना लें।
  • फिर इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • ड्राई होने के बाद चेहरे को साफ करें।
  • फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

सावधानी

  • स्किन ड्राई है, तो फेस पैक में थोड़ा सा ऑयल मिला लें।
  • रोजाना फेस पैक लगाने से बचें। इससे त्‍वचा ड्राई और फ्लैकी हो जाती है।
  • पिंपल्‍स या एक्‍ने प्रो स्किन है, तो स्‍क्रबिंग करने से बचें। इससे त्‍वचा को नुकसान हो सकता है।
  • किसी भी घरेलू नुस्‍खे को आजमाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें।
  • इसके अलावा, यदि स्किन से जुड़ी कोई समस्‍या है, तो क्लीनअप करने से पहले किसी स्किन एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें।

आप भी इस क्लीनअप को करके त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। अगर आपको भी स्किन केयर से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP