डी-पिगमेंटेशन फेशियल घर पर आसानी से करें, सिर्फ 3 दिनों में पाएं ग्‍लोइंग त्वचा

त्‍वचा की झाइयों को कम करके ग्‍लोइंग त्‍वचा पाना चाहती हैं तो डी-पिगमेंटेशन फेशियल को घर पर आसानी से 4 स्‍टेप्‍स में जरूर करें। 

de pigmentation facial Main

बेदाग त्वचा उन कुछ चीजों में से एक है जिसके लिए हर महिला दुआ करती है। लेकिन आजकल की लाइफस्‍टाइल, खाने में पोषक तत्‍वों की कमी, केमिकल युक्त ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के इस्‍तेमाल और सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में आने से त्‍वचा पर कई तरह की समस्‍याएं दिखाई देने लगती हैं। झाइयां एक ऐसी ही समस्‍या है जिससे ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं क्‍योंकि इससे चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है। स्किन पिगमेंटेशन मेलेनिन के अति-उत्पादन का परिणाम है।

यह एक पिगमेंट है जो काले-धब्बों, त्वचा का काला पड़ना और ड्राई त्वचा का कारण बनता है। हाइपरपिगमेंटेशन के मामले में, यह हथेलियों, पैरों और हाथों की उंगलियों और मुंह के आसपास की त्‍वचा में फैल सकता है। त्वचा से जुड़ी यह समस्‍या आमतौर पर ब्राइट और डार्क टोन वाली महिलाओं को ज्‍यादा परेशान करती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपके लिए डी-पिगमेंटेशन फेशियल लेकर आए हैं जिसे आप घर पर आसानी से 4 स्‍टेप्‍स में कर सकती हैं। इसे करने से आपको 3 दिनों में ही त्‍वचा ग्‍लोइंग दिखाई देने लगेगी। यह नुस्‍खा मेरा आजमाया हुआ है और इस फेशियल को करने से मेरे चेहरे की झाइयां कम हो गई हैं। इसलिए मैं आपके साथ इसे शेयर कर रही हूं।

स्‍टेप-1: क्‍लींजर

cleanser inside

सामग्री

  • आलू का रस- 1 मीडियम साइज
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • फेशियल का पहला स्‍टेप क्‍लींजिंग का होता है। इसके लिए घर पर बने इस क्लींजर को चेहरे पर लगाएं।
  • क्लींजर लगाते समय 2 मिनट की तुरंत मसाज करें।
  • इसे 3 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें।

यह क्लींजर गंदगी तो हटा देता है, लेकिन वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने में मदद नहीं करता है। इसलिए मेकअप को हटाने के लिए आप फेस वाश या माइक्रेलर वॉटर का इस्‍तेमाल करें।

फायदे

आलू विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और हाइपरपिगमेंटेशन जैसी कंडीशन्‍स का इलाज करते हैं। इस त्वचा की समस्या के इलाज के लिए इसमें माइल्ड एसिड होता है। जबकि नींबू में विटामिन-सी होता है, यह मेलेनिन के विकास को नियंत्रित कर सकता है। यह क्लींजर त्वचा की पिगमेंटेशन के उपचार के लिए अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें:महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं

स्‍टेप-2: एक्‍सफोलिएट

exfoliate isnide

सामग्री

  • भीगे हुए बादाम- 5-6
  • शहद- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • दूध- आवश्‍यकतानुसार

विधि

  • बादाम को 7-8 घंटे भिगोने के बाद दूध की हेल्‍प से पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।
  • फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं।
  • चेहरे को साफ करने के बाद इस स्क्रब को लगाएं।
  • बहुत धीरे से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • यह डेड स्किन सेल्‍स को एक्‍सफोलिएट करने में मदद करता है।

फायदे

बादाम को त्‍वचा में प्राकृतिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। बादाम में हाई लेवल के एंटी-ऑक्सीडेंट, हेल्‍दी फैट्स, विटामिन्‍स और मिनरल्‍स होते हैं। साथ ही इसमें विटामिन-ई की मात्रा बहुत अधिक होती है।

स्‍टेप-3: फेस मसाज

face massage inside

सामग्री

  • काले अंगूर- 5-6
  • स्ट्रॉबेरीज- 3
  • संतरे- 2-3
  • विटामिन-ई तेल- 3 कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर- 1 1/2 चम्‍मच

विधि

  • अगर आपके पास इसमें से कोई चीज नहीं है तो आप इसे मसाज क्रीम में से हटा भी सकती हैं।
  • इसे बनाने के लिए एक बाउल में काले अंगूर लें और उसमें स्ट्रॉबेरी डालें।
  • फिर इसमें संतरे के टुकड़े डालकर ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह पीस लें।
  • अब इसे छानकर एक कटोरी में रस निकालें और इसमें कॉर्नफ्लोर डालें।
  • सभी चीजों को अच्‍छी तरह मिक्‍स करें और इस मिश्रण को एक पैन में रख दें।
  • 1 कप पानी डालकर एक बार उबाल लें।
  • अब इसे ठंडा होने दें और इसमें विटामिन-ई ऑयल और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • आप चाहें तो इस कॉम्बिनेशन को अपने फेशियल फ्रूट मसाज क्रीम के साथ अच्छी तरह मिक्‍स कर सकती हैं।
  • 5 से 7 दिनों के लिए फ्रिज में रखें और इसका इस्तेमाल करें।
  • फ्रूट फेशियल क्रीम को अपनी उंगलियों पर लें और गर्दन से लेकर अपने चेहरे तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • अपनी आंखों और माथे के बीच के हिस्‍से में भी सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • इस मसाज तकनीक को उल्टे क्रम में दोहराएं।
  • इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक करें।
  • फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

स्‍टेप-4: फेस मास्‍क

face mask inside

सामग्री

  • सूखे संतरे के छिलके का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • ताजी मलाई- 1 चम्‍मच
  • दूध- 1 चम्‍मच

विधि

  • संतरे के छिलकों को कुछ दिनों के लिए धूप में सुखा लें और मिक्सर की मदद से इसका बारीक पाउडर बना लें।
  • एक बाउल लें और उसमें संतरे के छिलके का पाउडर, ताजी मलाई और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे लगभग 10-25 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे

संतरे के छिलके का पाउडर आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाने वाला एक बहुत अच्‍छा घरेलू उपाय है। साथ ही मलाई त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ शाइनी भी बनाती है।

इसे जरूर पढ़ें:घर में फ्री में करें 'एलोवेरा फेशियल' और चेहरे के सारे दाग-धब्‍बों से छुटकारा पाएं

Recommended Video

आप भी इन 4 स्‍टेप्‍स की मदद से आसानी से घर पर डी-पिगमेंटेशन फेशियल कर सकती हैं। हालांकि यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया गया है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP