dark  spots  on  lips

होंठों के कालेपन को कम करेंगे ये आसान घरेलू नुस्‍खे

होंठों के खोए हुए गुलाबीपन को वापस पाने के लिए आप एक्‍सपर्ट द्वारा बताई गई इन होम रेमेडीज को ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-03, 16:54 IST

जिस तरह महिलाओं को गोरे रंग का क्रेज होता है, वैसे ही गुलाबी होंठ भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। मगर होंठों की त्वचा का यदि ध्यान न रखा जाए, तो उनकी रंगत पर इसका सीधा असर पड़ता है। कई महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके होंठों का रंग गुलाबी से काला होता जा रहा है।

होंठों का रंग डार्क होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर उनका गुलाबीपन वापस पाने के लिए आप कुछ कुदरती उपाय कर सकती हैं। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर की रसोई में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से होंठों का कालापन कम कर सकती हैं।

इस बारे में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'कुछ खराब आदतों और केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट्स के इस्तेमाल की वजह से हम अपने होंठों का गुलाबीपन खो देते हैं। ऐसे में रसोई में मौजूद कुछ सामग्रियों से हमें मदद मिल सकती हैं और खोया हुआ गुलाबीपन वापिस आ सकता है।'

इसे जरूर पढ़ें: होंठों में लालपन और छरछराहट हो रही है तो ये नुस्‍खे हो सकते हैं मददगार

pink lips nuskha hindi

होंठों पर कालेपन के कुछ आम कारण जानें-

  • अगर आप अपने होंठों को बार-बार जीभ से गीला करती हैं या फिर होंठों की खाल सूखने पर उन्हें दांतों से नोचती हैं, तो इससे आपके होंठ काले हो सकते हैं। दरअसल, कई बार होंठों की खाल नोचने पर घाव हो जाता है, जिसके दाग यदि होंठों पर रह जाएं तो होंठों के गुलाबी रंग पर असर पड़ता है।
  • यदि आप स्मोकिंग करती हैं या बहुत अधिक जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन करती हैं तो इसका असर भी त्वचा पर पड़ता है। ऐसा करने से आपके होंठों की त्वचा खराब होने लगती है और काली पड़ने लग जाती है।
  • बहुत अधिक चाय पीने से भी आपके होंठों का रंग डार्क होने लगता है। चाय में कैफीन होता है और अधिक कैफीन के सेवन से त्वचा पर खराब प्रभाव पड़ता है।
  • अगर आप किसी लोकल ब्रांड की खराब क्वालिटी वाली लिपस्टिक होंठों पर लगाती हैं, तो इसका खराब प्रभाव भी होंठों पर पड़ता है और होंठ काले पड़ने लगते हैं।
More For You

    नोट-पूनम जी कहती हैं, 'होंठों की त्वचा मुलायम होती है, अगर आप उसे बहुत ज्यादा दांतों से दबाती हैं या फिर स्क्रब से बहुत अधिक घिसती हैं, तो भी उसका रंग काला पड़ने लगता है।'

    इसे जरूर पढ़ें: सूख रहे हैं होंठ तो अपनाएं ये 'लिप केयर रूटीन'

    खीरे का रस और एलोवेरा जेल

    सामग्री

    • 1 छोटा चम्‍मच खीरे का रस
    • 1/2 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

    विधि

    खीरे का रस और एलोवेरा जेल मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को आप होंठों पर लगाएं और लगा हुआ छोड़ दें। दिन में आप इस मिश्रण का कम से कम 2 बार प्रयोग करें।

    फायदा- खीरे में विटामिन-सी की बहुत अच्‍छी मात्रा होती है, जो त्वचा के कालेपन को कम करती है। वहीं एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, जो होंठों को रूखा होने से बचाता है।

    dark  lips  natural  remedy

    गुलाब की पंखुड़ियां और नारियल का तेल

    सामग्री

    • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
    • 1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल

    विधि

    सबसे ले पहले आप गुलाब की पंखुड़ियों को सुखा कर पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर में नारियल का तेल मिक्स करके लिप पैक तैयार कर लें। इसे होंठों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता होंठों को रगड़ते हुए इस पैक को छुड़ा लें।

    फायदा- जहां गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर आपके होंठों के गुलाबीपन को वापस लाएगा, वहीं नारियल का तेल होंठों को मॉइश्चराइज करेगा और साथ ही त्वचा में मॉइश्चराइजर को लॉक भी करेगा।

    dark  lips  lipstick  color

    देसी घी और हल्दी पाउडर

    सामग्री

    • 1/2 छोटा चम्‍मच देसी घी
    • 1 चुटकी हल्दी पाउडर

    विधि

    देसी घी में हल्दी पाउडर मिक्स करें और इसे होंठों पर लगा लें। आप रात में सोने से पहले यह काम कर सकती हैं। पूनम जी कहती हैं, 'कई बार तेज धूप में रहने से भी होंठों पर टैनिंग हो जाती है। इसे कम करने के लिए हल्‍दी और देसी घी का प्रयोग किया जा सकता है।'

    फायदा- अगर आपको क्रैक लिप्स की प्रॉब्लम है, तो देसी घी आपके फटे होंठों पर दवा की तरह काम करेगा। वहीं हल्‍दी होंठों की टैनिंग को कम करेगी।

    dark lips  natural  mask

    शहद और चुकंदर का रस

    सामग्री

    • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद
    • 1 छोटा चम्‍मच चुकंदर का पाउडर

    विधि

    चुकंदर को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल कर उसे सुखा लें। फिर इसका पाउडर तैयार करें और उसमें शहद को मिक्स करके होंठों पर स्क्रब करें। आपको केवल 2 मिनट तक ही स्क्रब करना है। इसके बाद आप होंठों को वॉश कर सकती हैं। इस घरेलू नुस्‍खे को आप नियमित रूप से अपना सकती हैं।

    फायदा- शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है और चुकंदर का पाउडर होंठों की टैनिंग को कम करके उसे गुलाबी बनाता है।

    उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

    Image Credit: Shutterstock, Freepik

    यह विडियो भी देखें

    Herzindagi video

    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।