बार-बार होंठों पर जीभ लगाने, होंठों की खाल को खींचने या फिर स्मोकिंग करने के कारण होंठों का गुलाबीपन कम हो जाता है। वैसे होंठों के डार्क होने के और भी कई कारण है, मगर होंठ जिस वजह से भी काले हुए हों वह दिखने में खराब लगते हैं और चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। बाजार में होंठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। मगर ज्यादातर प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होते हैं, जो कुछ समय के लिए तो होंठों की रंगत को गुलाबी दर्शाते हैं लेकिन बाद में होंठ दोबारा से काले नजर आने लगते हैं।
वैसे तो होंठ अगर टैनिंग की वजह से काले पड़ गए हैं या फिर गलत आदतों के कारण उनका गुलाबीपन कम हो गया है, तो होंठों के गुलाबीपन को दोबारा वापिस लाया जा सकता है। मगर यदि आपके होंठों का रंग नेचुरली डार्क है, तो इसकी रंगत को नहीं बदला जा सकता है मगर होंठों की उचित देखभाल से उसे खराब होने से बचाया जा सकता है।
बारिश का मौसम चल रहा है और इसके बाद जल्द ही मौसम में तरावट के साथ गुनगनी ठंड भी शुरू हो जाएगी। इस मौसम में चलने वाली हवाओं के कारण त्वचा के साथ-साथ होंठ भी ड्राई होने लगते हैं, साथ ही उनका रंग भी गुलाबी नहीं रहता। अगर आप होंठों के गुलाबीपन को बरकरार रखने या फिर खोई हुई रंगत को वापिस लाना चाहती हैं, तो आपको एक बार ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग द्वारा बताई गई ये टिप्स जरूर पढ़नी चाहिए।
शहद और ओट्स का लिप स्क्रब
सामग्री
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
- 1/2 छोटा चम्मच ओट्स पाउडर
विधि
- एक बाउल में शहद और ओट्स को मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से होंठों पर लगाएं।
- फिर उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए स्क्रब करें।
- दिन में ऐसा 1 बार जरूर करें।
फायदा- होंठों पर चढ़ीडेड स्किन रिमूवहो जाएगी और होंठ सॉफ्ट नजर आने लगेंगे।
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर और शहद
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को सुखा कर उसका पाउडर बना लें।
- इसके बाद इस पाउडर में शहद मिक्स करें।
- फिर आप इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और मसाज करें।
- 5 मिनट बाद होंठों को साफ कर लें।
- इस नुस्खे को सुबह और शाम जरूर अपनाएं।
फायदा-होंठों की टैनिंग कम करने और उन्हें नेचुरल पिंक बनाने के लिए इस नुस्खे को ट्राई कर के देखें।
इसे जरूर पढ़ें: होंठ फटने की समस्या से मानसून में आप भी हैं परेशान? इन लिप केयर टिप्स को करें फॉलो
चुकंदर का रस और शहद
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच चुकंदर का रस
- 5 ड्रॉप्स शहद
विधि
- चुकंदर का रस निकाल लें और उसमें शहुद की कुछ बूंदें डालें।
- अब आप इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और कुछ देर के लिए लगा छोड़ दें।
- फिर आप होंठों को पानी से साफ कर लें।
- इस लिप केयर रूटीन को रात में सोने से पहले और सुबह उठने के तुरंत बाद आजमाएं।
फायदा-चुकंदर के रस सेहोंठों की गुलाबी रंगतको कुछ हद तक वापिस लाया जा सकता है।
नोट- यह सभी नुस्खे स्किन पैच टेस्ट के बाद ही अपनाएं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या फिर किसी तरह का कोई संक्रमण है, तो पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करें। हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इन नुस्खों को अपनाने से आपको लाभ जरूर मिलेगा। इसलिए इस्तेमाल के दौरान पूरी सावधानी बरतें।
यह जानकारी पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों