होंठों में लालपन और छरछराहट हो रही है तो ये नुस्‍खे हो सकते हैं मददगार

सर्दियों के मौसम में अगर आपके होंठ पर भी विंडबर्न की समस्या हो रही है, तो आपको भी एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन नुस्खों को ट्राई करके देखना चाहिए। 

desi treatment of dry lips

आपने कई लोगों को देखा होगा, जिनके होंठों पर सर्दियों के मौसम में एक अलग सी गहरी लाल रंग की परत जम जाती है। अमूमन ऐसा ऊपर के होंठ पर होता है। मगर यह स्थिति बेहद दर्दनाक होती है। इसे विंडबर्न लिप्‍स कहते हैं यानि तेज ठंडी हवा के कारण होंठ इतने अधिक ड्राई हो जाते हैं कि त्वचा फटने लगती है।

जब विंडबर्न लिप्‍स की समस्या होती है तब मुंह तक खोलने में परेशानी होने लग जाती है। वैसे तो आप एक अच्‍छा विंटर लिप केयर रूटीन अपना कर इस समस्या से बच सकती हैं, मगर आपको यह समस्या फिर भी हो जाए तो कुछ देसी नुस्खों को आजमाकर और थोड़ा सा अपनी आदतों में सुधार करके आप इस समस्या को कम कर सकती हैं।

हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से विंडबर्न लिप्स के कारण और इसे ठीक करने के उपाय पूछे। पूनम जी कहती हैं, 'बहुत अधिक ठंड पड़ने पर यह दिक्कत होती है। खासतौर पर जिनकी त्वचा पहले से ड्राई हो उन्‍हें सबसे ज्यादा इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है।'

winter lip care routine and tips

विंडबर्न लिप्‍स के लक्षण

  • जब आपको होंठों की त्वचा में लालपन नजर आए।
  • जब होंठों की त्वचा हार्ड हो जाए।
  • जब होंठों की त्‍वचा में खिंचाव महसूस हो।
  • होंठों में जलन और छरछराहट के साथ दर्द हो।
  • बहुत अधिक स्थिति खराब होने पर होंठों (होंठों का कालापन दूर करने के आसान घरेलू उपाय ) पर गहरे लाल रंग की पपड़ी जमने लगे और दरारों में से खून निकल आए।

विंडबर्न लिप्‍स के कारण

  1. जब आप बहुत अधिक धूप में वक्त बिताते हों।
  2. सर्दियों के मौसम में चलने वाली तेज हवाओं के कारण ऐसा होता है।
  3. होंठों को बार-बार जीभ से चाटने पर भी ऐसा होता है।
  4. होंठों की खाल को दांतों से काटने पर भी यह समस्या हो सकती है।

विंडबर्न लिप्‍स हैं तो क्या न करें-

  • अगर आपकी कम पानी पीने की आदत हैं, तो छोड़ दें और वॉटर इनटेक को बढ़ाएं।
  • विंडबर्न लिप्‍स की समस्या है तो बहुत ज्यादा मसालेदार खाना न खाएं।
  • विंडबर्न लिप्‍स की समस्या के ठीक होने तक लिपस्टिक न लगाएं।
  • होंठों पर जीभ न लगाएं और होंठ की खाल को खींचे नहीं।
dry lips cure and solution

विंडबर्न लिप्‍स की होम रेमेडीज

1. शहद और वैसलीन

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1/2 छोटा चम्‍मच वैसलीन

व‍िधि

  • शहद और वैसलीन को मिक्स करें और इस मिश्रण को होंठों पर लगा लें।
  • मिश्रण को आप रातभर होंठों पर लगा रहने दे सकते हैं।
  • सुबह तक ही आपको बहुत फायदा नजर आएगा।

फायदा- शहद एंटीबैक्‍टीरियल होता है और उसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, साथ ही शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर भी है।

2. एलोवेरा जेल और शिया बटर

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच शिया बटर

विधि

  • एलोवेरा जेल और शिया बटर को आपस में मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और लगा रहने दें।
  • आप दिन में 4-5 बार इस मिश्रण को होंठों पर जरूर लगाएं।

फायदा- शिया बटर में नेचुरल मॉइश्चराइजर के साथ ही नेचुरल एमोलिएंट्स भी होते हैं, जो होंठों की त्वचा को मुलायम बनाए रखते हैं।

3. देसी घी और बीसवैक्स

सामग्री

  • 4-5 बूंद देसी घी
  • 1/2 छोटा चम्‍मच बीसवैक्स

विधि

  • घी और बीसवैक्स को मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण की मोटी परत होंठों पर लगा कर रातभर के लिए छोड़ दें।
  • आपको बता दें कि अगर आपको विंडबर्न की समस्या बहुत अधिक है तो ये उपाय बहुत ही फायदा पहुंचाएगा।

फायदा- बीसवैक्स में कई सारे प्राकृतिक तत्व होते हैं, इसमें मौजूद फैट आपके होंठों की फटी त्‍वचा पर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।

अन्‍य उपाय

  1. आप नारियल का तेल भी होंठों पर लगा सकती हैं।
  2. दूध की ठंडी मलाई भी आपको इस समस्या में राहत पहुंचाएगी।
  3. आप पपीते और केले का पेस्ट भी होंठों पर लगा सकती हैं।

नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करें, इसके बाद ही ऊपर बताए गए किसी नुस्खे का प्रयोग करें।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP