आपने कई लोगों को देखा होगा, जिनके होंठों पर सर्दियों के मौसम में एक अलग सी गहरी लाल रंग की परत जम जाती है। अमूमन ऐसा ऊपर के होंठ पर होता है। मगर यह स्थिति बेहद दर्दनाक होती है। इसे विंडबर्न लिप्स कहते हैं यानि तेज ठंडी हवा के कारण होंठ इतने अधिक ड्राई हो जाते हैं कि त्वचा फटने लगती है।
जब विंडबर्न लिप्स की समस्या होती है तब मुंह तक खोलने में परेशानी होने लग जाती है। वैसे तो आप एक अच्छा विंटर लिप केयर रूटीन अपना कर इस समस्या से बच सकती हैं, मगर आपको यह समस्या फिर भी हो जाए तो कुछ देसी नुस्खों को आजमाकर और थोड़ा सा अपनी आदतों में सुधार करके आप इस समस्या को कम कर सकती हैं।
हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से विंडबर्न लिप्स के कारण और इसे ठीक करने के उपाय पूछे। पूनम जी कहती हैं, 'बहुत अधिक ठंड पड़ने पर यह दिक्कत होती है। खासतौर पर जिनकी त्वचा पहले से ड्राई हो उन्हें सबसे ज्यादा इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है।'
इसे जरूर पढ़ें: सूख रहे हैं होंठ तो अपनाएं ये 'लिप केयर रूटीन'
इसे जरूर पढ़ें: होंठों को काला कर सकती हैं आपकी ये 5 आदतें
सामग्री
विधि
फायदा- शहद एंटीबैक्टीरियल होता है और उसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, साथ ही शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर भी है।
सामग्री
विधि
फायदा- शिया बटर में नेचुरल मॉइश्चराइजर के साथ ही नेचुरल एमोलिएंट्स भी होते हैं, जो होंठों की त्वचा को मुलायम बनाए रखते हैं।
सामग्री
विधि
फायदा- बीसवैक्स में कई सारे प्राकृतिक तत्व होते हैं, इसमें मौजूद फैट आपके होंठों की फटी त्वचा पर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करें, इसके बाद ही ऊपर बताए गए किसी नुस्खे का प्रयोग करें।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।