Dark Circles: एलोवेरा जेल से इस तरह कम होंगे काले घेरे

आंखों के आस-पास की त्‍वचा में हो रहा कालापन आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर रहा है, तो आपको एलोवेरा जेल के इन नुस्‍खों का प्रयोग करके देखना चाहिए। 

How to remove Dark Circles under eyes picture

चेहरे पर दाग-धब्‍बे हो जाएं तो हम सभी परेशान हो जाते हैं और उन्‍हें हल्‍का करने या दूर करने के लिए हम सब तरह-तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग करने लगते हैं। मगर जब आंखों के नीचे काले घेरे होना शुरू होते हैं, तो हम यह सोच कर कोई भी ट्रीटमेंट नहीं करते हैं कि हम मेकअप से इसे छुपा लेंगे। मगर जब डार्क सर्कल्‍स ज्‍यादा हो जाते हैं, तो आप उन्‍हें न तो मेकअप से छुपा सकते हैं और न ही कोई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट या फिर घरेलू नुस्‍खे उसे ठीक कर सकते हैं।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्‍स तब होते हैं, जब त्‍वचा डीहाइड्रेटेड होती है और मेलेनिन का प्रोडक्‍शन बढ़ जाता है। वहीं आंखों के नीचे की त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन यदि ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है, तो भी आपको डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आप शुरुआत से ही यदि थोड़ी सावधानी बरतें तो इस समस्‍या से उबरने में आपको ज्‍यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा से बात की। वह कहती हैं, 'आंखों के नीचे जो त्‍वचा होती है उसमें मूवमेंट कम होता है और इसलिए यहां की त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक प्रकार से नहीं होता। वहीं आंखों के आस-पास जो नसें होती हैं वह बहुत अधिक डेलिकेट होती हैं और आंखों पर यदि आप ज्‍यादा स्‍ट्रेस डालती हैं, तो उन नसों में सूजन आ जाती है। यह भी डार्क सर्कल का एक कारण हो सकता है। ऐसे में एलोवेरा जेल के कुछ आसान घरेलू नुस्‍खे आपकी इस समस्‍या को कम कर सकते हैं।'

aloe vera juice

त्‍वचा के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

  • एलोवेरा जेल में विटामिन -सी होता है , जो त्‍वचा की डार्कनेस को कम करता है। यदि आप आखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाती हैं, तो डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या में आपको आराम मिलेगा।
  • एलोवेरा जेल आपकी त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखता है। यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई हो रही है तो एलोवेरा जेल लगाने से आपको बहुत फायदा हो सकता है।
  • इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, अगर आपकी आंखों के आसपास इचिंग हो रही है और रेडनेस आ रही है, तो वह भी कम हो जाएगी।
  • एलोवेरा जेल में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं और यह आपकी त्‍वचा में कसाव लाती है। उम्र के ढलने के साथ ही आंखों के नीचे की त्‍वचा में कालापन आने लग जाता है, ऐसे में एलोवेरा जेल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
  • एलोवेरा जेल एक नेचुर मॉइश्‍चराइजर भी होता है। आप इसे आई जेल की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी आंखों के आस-पास ड्राईनेस भी नहीं रहेगी और आंखों में ताजगी बनी रहेगी।

एलोवेरा जेल का आंखों पर इस्‍तेमाल

  • एलोवेरा जेल में चुटकीभर हल्‍दी डालें और फिर इस मिश्रण को आंखों के आस-पास लगा लें। कुछ देर तक आप इस मिश्रण को आंखों के आस-पास लगा रहने दें और फिर आंखों को वॉश कर लें।
  • एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्‍स करें और आंखों के आसा-पास कॉटन बॉल की मदद से लगाएं। आप इसे रात भर के लिगा छोड़ सकती हैं। इससे भी आपको बहुत सारे फायदे होंगे।
  • एलोवेरा जेल में ग्‍लीसरीन की 2 बूंद मिक्‍स करके आंखों के नीचे रोज रात में सोने से पूर्व लगाएं और लाइट मसाज करें। ऐसा करने से आंखों के नीचे ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और कालापन हल्‍का हो जाता है।
  • एलोवेरा जेल में चंदन पाउडर मिक्‍स करें और आई मास्‍क बनाकर इसे लगाएं। 10 मिनट बाद आंखों को वॉश कर लें। यदि आप रोज ऐसा करेंगी तो आंखों के काले घेरे साफ हो जाएंगे।
beauty hacks aloe vera gel

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • एलोवेरा जेल को डायरेक्‍ट आंखों पर न लगाएं क्‍योंकि आपकी स्किन आदि सेंसिटिव है तो आपको रैशेज हो सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल में को आंखों के अंदर कभी नहीं जानें दें क्‍योंकि बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में प्रिजरवेटिव्‍स भी होते हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल से यदि आप कोई ऐसा मास्‍क तेयार कर रही हैं, जो स्किन टाइटनिंग के लिए है, तो आपको उसे लगाने के बाद कभी भी आंखों का जदा मूवमेंट करने से बचना चाहिए।
  • कभी भी ऐलोवेरा जेल को लगाने के बाद आंखों को रंगड़ें नहीं, इससे त्‍वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP