एक्सपर्ट की बताई हुई इन टिप्स को करेंगी फॉलो, नहीं होगी त्वचा संबंधी समस्याएं

हेल्दी स्किन पाने के लिए फेस ट्रीटमेंट के बजाय आपको सही स्किन केयर फॉलो करना चाहिए। चेहरे को साफ न रखने की वजह से त्वचा पर मुंहासे होने लगते हैं। इसलिए स्किन को डबल क्लींज करें। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-10, 13:29 IST
skin care for healthy skin

क्या आपके चेहरे पर भी मुंहासे, पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे हैं? इसका कारण त्वचा की सही तरीके से देखभाल न करना है। स्किन को सही तरीके से पैंपर न किया जाए, तो त्वचा डल पड़ने लगती है। धीरे-धीरे अंदर से डैमेज होने लगती है, जिसके कारण कम उम्र में ही चेहरा बूढ़ा नजर आने लगता है।

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन हेल्दी के साथ-साथ ग्लोइंग नजर आए, तो आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने हेल्दी स्किन के लिए कुछ टिप्स बताई हैं। चलिए उन्हीं से जानते हैं त्वचा की देखभाल कैसे की जाए।

स्किन को कैसे क्लींज करें

how to cleanse skin

त्वचा संबंधी समस्याएं इसलिए होती है, क्योंकि हमारी स्किन साफ नहीं रहती। गंदगी के कारण इन्फेक्शन से लेकर दाने तक होने लगते हैं। चेहरे पर धूल- गंदगी जम जाती है। गंदगी के कारण पोर्स क्लॉग हो जाते हैं। ऐसे में स्किन को साफ रखना जरूरी होता है। स्किन को क्लीन करने के लिए क्लींज करना जरूरी होता है। दिन में कम से कम दो बार चेहरे को क्लींज करें। रात को सोने से पहले त्वचा को साफ करना न भूलें।

नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। चेहरे को साफ करने के लिए आपको सोप फ्री पी एच लेवल को बैलेंस करने वाले क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको बाजार में स्किन स्किन टाइप और स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार क्लींजर मिल जाएगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि क्लींजर में अल्कोहल और फ्रेगरेंस न हो।

स्किन को प्रोटेक्ट करने का तरीका

how to protect skin

स्किन को प्रोटेक्ट करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर धूप से। सूरज की हानिकारक किरणों के कारण फोटो डैमेज हो जाता है। यही नहीं, टैनिंग और पिगमेंटेशन की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जाता है। केवल भर जाने के लिए ही नहीं,भले ही आप घर के अंदर क्यों न हो, तब भी आपको सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। वह सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जिसमें कम से कम एसपीएफ 40 और P++++ हो, जो आपकी स्किन को शील्ड कर सके।

इसे भी पढ़ें:जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?

त्वचा को रिपेयर कैसे करें

how to repair skin

स्किन को हेल्दी रखने के लिए आपको सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। सीरम के उपयोग से त्वचा ग्लो करती है। झुर्रियों और फाइन लाइंस की भी समस्या नहीं होती है। सीरम के उपयोग से त्वचा नरिश हो जाती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, एक्ने-प्रोन स्किन के लिए एक्ने-कंट्रोल सीरम फायदेमंद होता है। सीरम में एक्टिव इंग्रीडियंट्स होते हैं, जो स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।

इसे भी पढ़ें:घर में मौजूद 5 चीजें आपकी त्वचा को बनाएंगी हेल्दी और ग्लोइंग

स्किन को नरिश कैसे करें?

त्वचा को मॉइश्चराइज करने से स्किन नरिश होती है। हर स्किन टाइप को नरिशिंग की जरूरत होती है। भले ही स्किन टाइप ऑयली क्यों न हो। स्किन को नरिश करने के लिए मॉइश्चराइजर क्रीम का उपयोग करें।

अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए आपको अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहिए। त्वचा को स्क्रब करने से डेड स्किन हट जाती है। इससे स्किन ग्लो करने लगती है। साथ ही, चेहरे पर मुंहासे भी नहीं होते हैं। हफ्ते में दो बार त्वचा को एक्सफोलिएट करें।

त्वचा को हेल्दी रखने के अन्य तरीके

  • महीने में एक बार फेशियल करवाएं। फेशियल करने से स्किन डीप क्लीन हो जाती है। साथ ही, त्वचा में निखार भी आता है।
  • इसके अलावा, चेहरे पर फेस मास्क का भी उपयोग करें। क्ले मास्क स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह आसानी से त्वचा में मौजूद धूल और गंदगी को साफ करने में मदद करता है।
  • सीटीएम प्रोसीजर जरूर फॉलो करें। रोजाना सुबह उठने के बाद त्वचा को क्लीन करें। इसके लिए माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें। इसके बाद टोनर लगाएं, ताकि मेकअप अच्छे से लग जाए। आखिर में सीरम का उपयोग करें। सीरम आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ चमकदार बनाने का भी काम करता है।
  • चेहरे पर हार्श केमिकल से बने प्रोडक्टस का उपयोग करने से बचें। यह स्किन के नेचुरल ऑयल को छिन लेते हैं, जिससे त्वचा ड्राई हो जाती है। केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन अंदर से डैमेज होने लगती है, जिसके कारण कई बार चेहरे पर मुंहासे भी हो जाते हैं। हर्बल और नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स ही खरीदें। प्रोडक्ट पर लिखी जानकारी को जरूर पढ़ें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • सोने से पहले मेकअप रिमूव क्यों करना चाहिए?

    रात को मेकअप रिमूव इसलिए करना चाहिए क्योंकि यह पोर्स को क्लॉग कर देता है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हो सकते हैं।
  • क्या हेल्दी स्किन के लिए डबल क्लींजिंग जरूरी है?

    हेल्दी स्किन के डबल क्लींजिंग बेहद जरूरी है। इससे त्वचा पर मुंहासे नहीं होते हैं।