दादी मां के नुस्‍खों में छिपा है ग्‍लोइंग त्‍वचा का राज, आप भी अपनाएं

अगर आप अपनी स्किन को ग्‍लोइंग और बेदाग बनाना चाहती हैं तो दादी मां के इन नुस्‍खों को आप भी अपनाएं। 

dadi maa ke nuskhe for skin

क्‍या आप ग्‍लोइंग और बेदाग त्‍वचा चाहती हैं?
लेकिन पार्लर जाने से बचना चाहती हैं?
साथ ही महंगे कॉस्‍मेटिक्‍स का इस्‍तेमाल भी नहीं करना चाहती हैं?
तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप दादी मां के पुराने नुस्‍खों को अपनाकर चेहरे को ग्‍लोइंग बना सकती हैं।

जी हां, जब त्वचा की बात आती है तो घरेलू नुस्‍खे वास्तव में मदद कर सकते हैं। दादी मां के उपाय अचूक हैं, फिर चाहे वह मुंहासों के लिए हों या फुंसियों के लिए या फिर त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाना हो। ऐसा लगता है कि किसी भी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या के लिए दादी मां के पास हमेशा एक उपाय तैयार होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो मेरी दादी मां ने मुझे बताए हैं और यह त्‍वचा के लिए काफी असरदार भी हैं। इसका इस्‍तेमाल मैं अक्‍सर अपनी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए करती हूं।

घरेलू नुस्‍खा नंबर- 1

dadi maa ke nuskhe for taning

त्‍वचा की टैनिंग के लिए

सामग्री

  • टमाटर- 1 चम्‍मच
  • दही- 1 चम्‍मच

विधि

  • टमाटर और दही की मदद से पेस्ट बना लें।
  • पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इससे निश्चित रूप से टैन दूर हो जाएगा।

फायदे

  • टमाटर एक लाइकोपीन से भरपूर फल है जो त्वचा की सूजन और सेलुलर डैमेज को रोकने में मदद करता है।
  • यह पोर्स को बंद करने, सनबर्न से राहत देने और मुंहासों को कम करने में भी मदद करता है।
  • टमाटर प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट हैं और यह टैन से छुटकारा पाने में भी आपकी मदद करते हैं।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा से डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है।
  • दही प्राकृतिक रूप से सन टैन को दूर करता है क्योंकि यह पिगमेंटेशन और काले धब्बों को कम कर सकता है और त्वचा से ऑयल को कम कर सकता है।
  • इसके अलावा, दही में सन टैन से जल्दी लड़ने के लिए ब्लीचिंग गुण होते हैं।

घरेलू नुस्‍खा नंबर- 2

dadi maa nuskhe for skin

चेहरे के बालों को कम करने के लिए

सामग्री

  • पपीता- 3-4 क्यूब्स
  • जंगली हल्दी- 1/2 चम्मच

विधि

  • एक कटोरी लें और इसमें पपीते के क्यूब्स अच्‍छी तरह से मैश करें।
  • फिर इसमें हल्‍दी मिलाएं।
  • दादी मां के बताए इस नुस्‍खे को बालों की ग्रोथ में विपरीत दिशा में मसाज करें।
  • धोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक रखें।
  • चेहरे के बालों की ग्रोथ में धीरे-धीरे कमी के लिए इसे महीने में 5-6 बार लगाएं।

फायदे

  • यह माना जाता है कि पपीता शक्तिशाली एंजाइम और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त होता है।
  • यह बालों के रोम को तोड़ने और चेहरे के बालों की ग्रोथ को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है।
  • हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी घटक होते हैं जो त्वचा को चमक प्रदान करते हैं।

घरेलू नुस्‍खा नंबर- 3

dull skin remedy

डल स्किन के लिए

सामग्री

  • कच्चा दूध- 2 चम्‍मच
  • जंगली हल्दी- 2 चुटकी

विधि

  • दूध में हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इससे आपकी त्वचा का रूखापन दूर होगा।

फायदे

  • अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो इसका समाधान हल्दी है।
  • हल्दी एक शक्तिशाली जड़ी बूटी है जो भारत में लगभग हर रसोई में पाई जाती है।
  • साथ ही, इसे रोजाना इस्‍तेमाल करने से, इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को ब्राइट करते हैं।
  • दूध में ढेर सारे विटामिन्‍स होते हैं और यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
  • कच्चा दूध मुंहासे वाली त्वचा के इलाज में मदद करता है।
  • यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करता है।
  • इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड मुंहासे पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया से लड़ने में मदद करता है।

घरेलू नुस्‍खा नंबर- 4

face pack for skin

ड्राई त्वचा के लिए

सामग्री

  • गाढ़ा दही- 1 चम्‍मच

विधि

थोड़ा सा गाढ़ा दही लें और इसे अपने साफ चेहरे पर मॉइश्चराइज करने के लिए धीरे से लगाएं।

इसे 5-6 मिनट के लिए छोड़ दें, और आप देखेंगी कि एक बार लगाने के बाद ही आपको त्‍वचा में बदलाव महसूस होगा।

फायदे

  • यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।
  • इसके कूलिंग गुण एंटी-इंफ्लेमेटरी होते हैं जो मुंहासे कम करते हैं और प्रोटीन से भरपूर होते हैं।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, जिंक और विटामिन-बी डेड स्किन सेल्‍स और फाइन लाइन्‍स को हटाने में योगदान करते हैं।
  • जब इसे सीधे चेहरे पर लगाया जाता है, तो इन सभी लाभों पाया जा सकता है।
  • नोट: अगर आपको डेयरी प्रोडक्‍ट्स से एलर्जी है तो इस ट्रीटमेंट को करने से बचें।

आप भी दादी मां के बताए इन नुस्‍खों से अपनी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन इन्‍हें इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP