Dadi Maa Ka Nuskha: इस होममेड पैक से रात भर में कोहनी का कालापन हो जाएगा दूर

अगर आपकी कोहनी काली हो रही है तो दादी मां का यह नुस्खा आपके बहुत काम आएगा। इस बनाने की विधि सीखें। 

how to get rid of dark elbows in one day

नेहा एक बेहद खूबसूरत महिला है। ऑफिस में उसकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं। मगर, जब वह स्‍लीवलेस आउटफिट में ऑफिस आती हैं तो लोगों की नजर एकाएक उसके हाथों की कोहनी पर चली जाती है। दरअसल नेहा का रंग बेहद गोरा है। मगर, उसकी कोहनी का कालापन उसकी सुंदरता पर दाग की तरह लगता है। ऐसा नहीं कि वह इस बात का ध्‍यान नहीं रखती। नेहा ने कई मेहंगे प्रोडक्‍ट और फेयरनेस क्रीम यूज की हैं। मगर, उसे किसी भी तरह से फायदा नहीं मिला।

इसे जरूर पढ़ें:Dark Circles Under The Eyes: बॉडी में इन 5 चीजों की कमी से हो जाते हैं डार्क सर्कल

how lighten Dark Elbows Overnight With Homemade Pack

इस बारे में मैंने जब अपनी दादी से पूछा तो उनके बताए एक घरले नुस्‍खे ने कमाल कर दिया। नेहा ही नहीं मैने भी उसे ट्राय किया। हम दोनों की ही कोहनी के कालेपन पर इसका काफी असर पड़ा। वैसे देखा जाए तो ऐसा लगभग सभी के साथ होता है। शरीर के कुछ भागों में कालापन आने लगता है। इसकी बड़ी वजह होती है उनका सबसे ज्‍यादा एक्‍सपोज होना या फिर डीहाइड्रेशन। ज्‍यादातर मामलों में कोहनी के कालेपन की वजह उसका ज्‍यादा एक्‍सपोजर और चीजों से उसमें लगने वाली रगड़ होती है। इस वजह से कोहनी का रंग शरीर के बाकी भागों से अधिक गहरा होता है। मगर, इस आप निजात पा सकती हैं। हम आपको दादा मां के नुस्‍खों में से एक ऐसा चमतकारी नुस्‍खा बताएंगे, जो आसान होने के साथ-साथ बेहद लाभदायक भी होगा।गर्दन, बगल और कोहनी के कालेपन को 20 मिनट में दूर भगाते हैं ये 4 उपाय

इसे जरूर पढ़ें:कोहनियों के कालेपन को '1 महीने' में दूर करता है ये होममेड पैक

Homemade Pack For Dark Elbows

दअरसल, हम एक होममेड पैक के बारे में बात कर रहे हैं। जो रसोई के सामान से ही तैयार होता है। इसे बनाने में बेहद कम समय लगता है और अगर आप रोजाना इस पैक का इस्‍तेमाल करती हैं तो यह काफी असरदार होता है।अंडरआर्म्‍स के कालेपन को 7 दिन में दूर कर देगी चीनी, आज से ही ट्राई करें

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच कोकोनट ऑयल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा

पैक बनाने की विधि

  • इस पैक को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में शहद डालाना होगा। इसके बाद नारियाल का तेल डालें। नारियल का तेल पिघला हुआ होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको पहले नारियल का तेल पिघलाना होगा।
  • इसके बाद आपको इस मिश्रण में नींबू का रस डाला होगा। इस मिश्र को अच्‍छी तरह से फेंट लें। इसके बाद आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें। इसे अच्‍छी तरह से फेंटे ताकि कोई भी लंप्‍स न रहें।
  • अब आपको इस मिश्रण को कुछ देर के लिए साइड में रख कर पहले अपनी एलबो को साबुन से वॉश करना है। साबुन के बाद कोहनी पर दूध और नमक से हल्‍के हाथों से स्‍क्रब करें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP