क्या आप कोहनी के कालेपन से परेशान है?
इसे छिपाने के लिए बहुत कोशिश करती है?
या घरेलू उपाय जैसे नींबू से भी समस्या दूर नहीं हो रही हैं तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए एक जबरदस्त उपाय लेकर आए है, जो आपके कोहनी के कालेपन को 1 महीने में दूर कर देगा।
जी हां गर्मियों में हम शॉर्ट्स और हाफ स्लीव्स पहनते हैं जिसके कारण हमारी कोहनी की स्किन काली हो जाती है। ऐसे में दोस्त हमें टोकना शुरू कर देते हैं और काली कोहनी के चलते हमें शर्मिंदगी महसूस होती है। कुछ लड़कियां तो कोहनी के कालेपन को छिपाने के लिए गर्मियों में भी पूरी बाजू के कपड़े पहनने लगती हैं। लेकिन यह इसका उपाय नहीं है। अगर आप भी कोहनी के कालेपन से परेशान हैं तो इसे छिपाने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ घरेलू चीजें आपके लिए मददगार हो सकती है। उन महिलाओं के लिए अच्छी खबर है जिन्हें एलर्जी की समस्या होती है और जिनके पास महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के पैसे नहीं है। क्योंकि यह घरेलू उपाय नेचुरल चीजों से बने हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के आप समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए क्रीम, पाउडर या शैम्पू नहीं बल्कि इस तरह लगाएं 'सरसों का तेल'
नॉर्मल डेली एक्टिविटी में कोहनी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। लेकिन हम भूल जाते हैं कि शरीर के बाकी हिस्सों की तरह हमें इनकी भी उतनी ही केयर करनी हैं। कोहनी के आस-पास की स्किन थोड़ी सख्त और आमतौर पर अधिक गहरी होती है। बॉडी के इस हिस्से में ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते है, इसलिए कोहनी अन्य हिस्से की तुलना में जल्दी ड्राई हो जाती है। डेड सेल्स ब्लड में जमा हो जाते हैं और वह हिस्सा खुरदरा और भद्दा दिखता हैं। आप हाफ स्लीव्स की शर्ट पहनना भी बंद कर देती हैं क्योंकि काली कोहनी कैसी दिखती हैं, आप जानती हैं।
दूध और हल्दी का पैक ही क्यों?
इस हिस्से की त्वचा को आप घरेलू उपायों से ठीक कर सकती हैं। त्वचा को साफ और टोन करने का एक उपाय दूध, शहद और हल्दी लगाना है। यह आपकी खुरदरी, काले, रूखी त्वचा पर अद्भुत तरीके से काम करती है। दूध एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए अच्छा माना जाता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज, घाव भरने और हाइड्रेट करने में मदद करता है।
बनाने और लगाने का तरीका
- कच्चे दूध, हल्दी पाउडर और थोड़े से शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- पेस्ट को स्मूथ होने तक फेंटे।
- फिर अपनी कोहनी पर सर्कुलेशन मोशन पर इसे लगाएं।
- लगभग 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर गुनगुने पानी से धो लें।
इसके अलावा सुनिश्चित करें कि आप रेगुलर अपनी कोहनियों की केयर के लिए समय निकालते रहें। नहाने समय कोहनियों को भी अच्छी तरह से साफ कर लें। इन पर मॉइश्चराइज़र लगाते रहे हैं। अगर आप लगभग 1 महीने तक दूध, हल्दी और शहद के पेस्ट लगाती रहेंगी तो आपको स्किन टोन में फर्क दिखाई देने लगेगा। तो देर किस बात की अगर आप भी कोहनियों के कालेपन से परेशान हैं तो इस उपाय को आज ही ट्राई करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों