बालों को खूबसूरत बनाने के लिए करी पत्ते का तेल और मास्‍क लगाएं, घर पर बनाने का तरीका जानें

अगर आप बालों को घना, लंबा, शाइनी और हेल्‍दी बनाना चाहती हैं तो घर में करी पत्ते का तेल और मास्‍क बनाकर लगाएं। 

curry leaves for hair care main

लंबे, घने और शाइनी बाल पाना हर महिला की इच्‍छा होती है, लेकिन बालो का झड़ना, असमय सफेद होना, डैंड्रफ और हेयर ग्रोथ का रुक जाना आदि बालों की आम समस्‍या है जिससे ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। ऐसा डाइट में पोषक तत्‍वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन, तनाव, आनुवंशिकी और अन्य विभिन्न कारणों से होता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप अपने किचन गार्डन में मौजूद करी पत्ते के अद्भुत गुणों के कारण इन समस्याओं का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपके बालों के ग्रोथ के लिए करी पत्ते का इस्‍तेमाल करने के कई अद्भुत तरीके लेकर आए हैं। आप घर में ही करी पत्ते से तेल और हेयर मास्‍क बनाकर अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाकर अपने बालों को लंबा, घना, काला और खूबसूरत बना सकती हैं।

करी पत्ते का तेल

curry leaves for hair care inside

जब नारियल के तेल को करी पत्ते में मौजूद पोषक तत्वों के साथ मिलाती है, तब यह एक ऐसा तेल बनता है जो बालों के झड़ने पर अंकुश लगाते हुए बालों की जड़ों और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

तेल बनाने का तरीका

  • करी पत्ते का तेल बनाने के लिए आप मुट्ठी भर ताजे करी पत्ते और 2-3 बड़े चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।
  • तेल को तब तक गर्म करें जब तक कि आपको काले रंग के अवशेष दिखाई न दें।
  • आंच को बंद कर दें। मिश्रण को ठंडा होने दें। इसे छानकर किसी बोतल में स्‍टोर करके रख दें।
  • जब भी जरूरत महसूस हो तो सीधे स्‍कैल्‍प पर इसे लगाएं।
  • धीरे से अपने स्‍कैल्‍प पर इसकी मालिश करें।
  • 60 मिनट के बाद हल्के सल्फेट फ्री शैंपू से अपने बालों को धो लें।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट पाने के लिए आप इस तेल को हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

करी पत्ते तेल के फायदे

  • नारियल के तेल से स्कैल्प की मालिश स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ाती है और बालों की ग्रोथ को उत्तेजित करती है।
  • यह बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है और उन्हें टूटने से बचाता है।
  • नारियल का तेल आपके बालों को पोषण और नमी प्रदान करता है।

करी पत्ता हेयर मास्‍क

curry leaves for hair care inside

करी पत्ते से बना हेयर मास्क आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो नमी को लॉक करता है और बालों की हेल्‍थ में सुधार करता है।

हेयर मास्‍क बनाने का तरीका

  • महीन पेस्ट बनाने के लिए मुट्ठी भर ताजा करी पत्ते और 2 लहसुन की कली लें।
  • इसमें 2 बड़े चम्‍मच दही का मिलाएं।
  • इस मास्क को स्कैल्प पर लगाएं और धीरे से मसाज करें।
  • इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • स्‍कैल्‍प के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाएं।

हेयर मास्‍क के फायदे

  • यह हेयर मास्क आपके बालों को शाइनी, बाउंसी और स्‍मूथ बना सकता है।
  • दही मृत कोशिकाओं और रूसी को हटाता है और आपकी स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी और साफ करता है।
  • करी पत्ता आपकी स्‍कैल्‍प से अशुद्धियों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे फॉलिकल्‍स स्वास्थ्य में सुधार होता है।
  • बालों की सेहत को बढ़ावा देने के लिए लहसुन को बेहतरीन माना जाता है। यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ उत्तेजित होती है।

नोट: इसे अपने स्कैल्प पर लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस तेल और हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल करके आप भी अपने बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP