कॉर्न स्टार्च के रूपों में हमारे चेहरे लिए लाभदायक होता है। यह हमारे दाने- मुंहासे कम करता है, त्वचा से तेल हटाता है और दाग धब्बे भी कम करता है। कॉर्न स्टार्च में विटामिन, आयरन और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। कॉर्न स्टार्च में कई चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है। आज हम कॉर्न स्टार्च से ऐसे फेस मास्क बनाने वाले है जो ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं।
कॉर्न स्टार्च बेसन और दही का फेस मास्क
कॉर्नस्टार्च हमारे चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। कॉर्नस्टार्चसे बना फेस पैक ब्लैकहेड्स की समस्या को कम करता है और अगर हम इसे कई चीजों के साथ मिला दें तो यह और भी असरदार साबित होता है। कॉर्नस्टार्चऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
सामग्री-
- 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 1 चम्मच बेसन
- 2 चम्मच दही
विधि-
- 1 कटोरी में 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च और 1 चम्मच बेसन डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें 2 चम्मच दही डाल कर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें।
- 15 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद नार्मल पानी से धो लें।
कॉर्नस्टार्च, गुलाब जल और चंदन का फेस मास्क
गुलाबजल हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह हमारी त्वचा में ठंडक पहुंचाता है, पिगमेंटेशन को कम करता है और सूरज की किरणों के हानिकारक प्रभावों से भी बचाता है। गुलाब जल से हमारी त्वचा पर निखार आता है। गुलाब जल हमारे चेहरे से कील मुहांसों को कम करता है और त्वचा में नमी देता है।
सामग्री-
- 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 4 चम्मच गुलाब जल
- 2 चम्मच चंदन
विधि-
- सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च और 2 चम्मच चंदन डाल कर मिक्स कर लें।
- अब इसमें 4 चम्मच गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें।
- अगर गुलाबजल कम लग रहा हो तो थोड़ा और डाल दें।
- ध्यान रहे पेस्ट न ज्यादा गढ़ा हो और न ज्यादा पतला।
- अब इसे 15 मिनेट तक चेहरे पर लगा कर रहने दें।
- जब यह सूख जाए तो नार्मल पानी से इसे धो लें।
कॉर्न स्टार्च चंदन और दूध का फेस मास्क
कच्चा दूध स्किन पर लगाने से ड्राइनेस दूर होती है और यह क्लीनर के रूप में भी काम करता है। यह हमारी त्वचा से गंदगी को हटा कर नमी प्रदान करता है।
सामग्री-
- 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 1 चम्मच चंदन
- 6 चम्मच दूध
विधि-
- सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च 1 चम्मच चंदन डालकर दोनों को मिक्स कर लें।
- अब 6 चम्मच दूध डाल कर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
- दूध अगर कम लगे तो आप थोड़ा डाल सकती हैंजब यह अच्छे से मिक्स कर लें।
- पेस्ट बनने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनेट बात इसे धो लें।
इसी तरह के ब्यूटी से जुड़े लेख हम आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों