कॉर्नस्टार्च यानी मक्के से तैयार होने वाला सफ़ेद रंग का एक तत्व होता है, जो मक्के के आटे की तुलना में ज्यादा सफ़ेद होता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर चाइनीज़ व्यंजनों जैसे सूप, मंचूरियन या व्हॉइट सॉस बनाने में किया जाता है।
इस कॉर्न स्टार्च के चेहरे पर इस्तेमाल से चेहरे में निखार आता है और त्वचा के दाग -धब्बे ठीक होते हैं। कॉर्न स्टार्च को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए इसमें कुछ घरेलू उत्पादों की मिलाया जाता है ,जो त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। आइए जानें कॉर्न स्टार्च के त्वचा के लिए फायदों के बारे में और इससे तैयार मास्क को बनाने के तरीकों के बारे में।
कॉर्न स्टार्च के त्वचा के लिए फायदे
निर्दोष, ताजा और चमकदार त्वचा पाने के लिए प्राकृतिक घरेलू सौंदर्य प्रसाधन सबसे कारगर तरीका है। यदि आपकी त्वचा थकी हुई और सुस्त दिख रही है, तो कॉर्नस्टार्च के इस्तेमाल से त्वचा की ताजगी कायम रहेगी। इसका इस्तेमाल त्वचा की खोई रंगत वापस पाने में मदद करता है। यह तैलीय त्वचा से ऑयल बैलेंस करके मुहांसे होने से रोकता है। त्वचा के दाग -धब्बे दूर करके त्वचा को निखारने में मदद करता है। कॉर्नस्टार्च में विटामिन ए होता है जो चेहरे पर काले धब्बों को ठीक करने के लिए मददगार होता है, इसमें आयरन और कैल्शियम तत्व भी होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं के नवीकरण के लिए जिम्मेदार होते हैं।
कैसे बनाएं फेस पैक
आवश्यक सामग्री
- कॉर्न स्टार्च - 2 चम्मच
- दूध -3 चम्मच
- शहद -1 चम्मच
- ब्राउन शुगर -1 चम्मच
बनाने का तरीका
- यह फेस पैक बनाने के लिए सारी सामग्रियों को एक बाउल में डालें।
- इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और इसका फाइन पेस्ट तैयार करें।
- फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरा दूध से अच्छी तरह से साफ़ करें।
- चेहरा साफ़ करके पूरे चेहरे और गर्दन पर सामान रूप से फेस पैक लगाएं।
- फेस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें।
- 15 मिनट में पैक हल्का सूखने लगेगा और त्वचा पर इसका प्रभाव भी होगा।
- पैक सूखने पर चेहरा हल्का सा गीला करें और चेहरे पर पैक को रगड़ते हुए हलके हाथों से छुटाएं।
- इस पैक को चेहरे पर घुमाते हुए छुटाने पर यह एक स्क्रब्र की तरह काम करता है।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम एक बार करें।
- इसके इस्तेमाल से बहुत जल्द ही चेहरे के दाग -धब्बे दूर हो जाते हैं और चेहरा निखर जाता है।
फेस पैक के फायदे
- इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा की टैनिंग दूर होती है।
- चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।
- दूध एक क्लीन्ज़र की तरह काम करता है जो त्वचा की गंदगी साफ़ करता है।
- ब्राउन शुगर का इस्तेमाल स्क्रब की तरह किया जाता है।
- शहद त्वचा को कसाव प्रदान करता है।
- इन सभी सामग्रियों का संयोजन फेस पैक के रूप में करने से त्वचा का रंग पुनर्जीवित होता है।
- आपकी तैलीय त्वचा के लिए फायदेमंद है ।
- कॉर्नस्टार्च और मिल्क फेस मास्क में आपकी त्वचा को प्राकृतिक कोलेजन प्रदान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है।
इस फेस पैक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लेकिन संवेनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों