herzindagi
how to make cornflour face mask

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कॉर्नफ्लोर की मदद से बनाएं यह चार फेस मास्क

स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने के लिए कॉर्नफ्लोर की मदद से यह फेस मास्क तैयार किए जा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-20, 09:00 IST

किचन में कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करना बेहद आम है। अमूमन महिलाएं किसी भी डिश को बांधने या उसे एक थिकनेस देने के लिए कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करती है। इसलिए, टिक्की बनाने से लेकर सूप व सॉस में इन्हें यूज करना बेहद आम है।

आपने भी अपनी कुकिंग के दौरान इसे कई बार इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि यह मामूली सा दिखने वाला कॉर्नफ्लोर वास्तव में बेहद काम की चीज है। यहां तक कि इसकी मदद से आप अपनी स्किन की केयर भी कर सकती हैं।

कॉर्नफ्लोर ना केवल आपकी स्किन को गहराई से क्लीन करता है और चेहरे पर मौजूद ऑयल को अब्जॉर्ब करने में मददगार है। बल्कि इसमें विटामिन ए, सी और ई जैसे एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को अधिक यंगर बनाने में मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कॉर्नफ्लोर की मदद से बनने वाले कुछ फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन की नेचुरल तरीके से केयर करने में मदद करेंगे-

कॉर्नफ्लोर और दूध से बनाएं फेस मास्क

cornflour and milk mask

अगर आपकी स्किन रूखी है और आप उसे मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ ब्राइटन करना चाहती हैं तो ऐसे में कॉर्नफ्लोर और दूध की मदद से इस फेस मास्क को तैयार करें।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 3 बड़े चम्मच दूध

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले, एक बाउल में दूध, शहद और कॉर्नफ्लोर को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अपने चेहरे को पहले अच्छी तरह से धो लें और फिर मिश्रण की एक मोटी लेयर लगाएं।
  • अब 10-15 मिनट के लिए फेस मास्क को लगा रहने दें।
  • अंत में, गर्म पानी का उपयोग करके इसे धो लें।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में स्किन को कूल-कूल बनाने के लिए रास्पबेरी की मदद से बनाएं ये फेस मास्क

कॉर्नफ्लोर और चावल का पाउडर से बनाएं फेस पैक

cornflour and rice

अगर आपकी स्किन अनइवन है तो ऐसे में आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। कॉर्नफ्लोर और चावल के पाउडर का कॉम्बिनेशन स्किन को स्मूद बनाने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 3 बड़े चम्मच दूध

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • एक बड़ा बाउल लेकर उसमें सारी सामग्री डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने चेहरे को वॉश करें और इस फिर इस मास्क को लगाएं।
  • करीबन दस मिनट के लिए इसे सूखने दें।
  • एक बार जब मास्क पूरी तरह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

कॉर्नफ्लोर से बनाएं पील-ऑफ मास्क

कॉर्नफ्लोर की मदद से आप पील-ऑफ मास्क बना सकती हैं और चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में मदद करता है। यह आपके चेहरे को बेजान दिखने वाली मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में भी मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, चीनी और अंडे का सफेद भाग मिलाएं।
  • इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं जहां आपके चेहरे के बाल हैं।
  • मिश्रण को पूरी तरह सूखने दें।
  • अब इसे पील ऑफ करें। मास्क के साथ-साथ अतिरिक्त हेयर भी निकल जाएंगे।

कॉर्नफ्लोर और नारियल के तेल से बनाएं फेस मास्क

cornflour and oil mask

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए कॉर्नफ्लोर और नारियल के तेल(नारियल तेल लगाने के फायदे) की मदद से यह फेस मास्क बनाया जा सकता है। यह फेस मास्क सुस्त और बेजान स्किन के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच ओट्स पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • एक बाउल में सारी सामग्री मिला लें।
  • अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और इस फेस मास्क को लगाएं।
  • 5-10 मिनट के लिए मास्क को अपनी त्वचा पर लगा रहने दें।
  • एक बार जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें-इस तरह लगाएं फेस मास्क, स्किन को मिलेगा पूरा लाभ

तो अब आप भी इन कॉर्नफ्लोर फेस मास्क को अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और अपनी स्किन को नेचुरल ग्लोइंग बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।