सुंदर और कोमल त्वचा पाने के लिए महिलाएं बहुत कुछ ट्राई करती रहती हैं। बाजार में भी कई अच्छे और महंगे स्किन कियर प्रोडक्ट्स आते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को निखार और संवार सकती हैं। मगर यदि आप कोई नेचुरल और आसान घरेलू नुस्खा तलाश रही हैं, जिससे आपकी त्वचा स्मूद, ग्लोइंग और स्पॉट लेस हो जाए तो आपको एक बार अपनी रसोई की ओर रुख करना चाहिए।
आपको बता दें कि ऐसे कई किचन इंग्रीडियंट्स हैं, जो आपकी त्वचा को फायदे पहुंचा सकते हैं। इन इंग्रीडियंट्स में से एक है धनिया के बीज। धनिया की पत्ती के फायदों के बारे में आपने कई बार सुना होगा, मगर आप खड़ी धनिया यानी धनिया के बीज को भी अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं कि आप धनिया के बीज को कैसे अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं-
घनिया के बीज से बनाएं फेस स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच धनिया के बीज
- 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले धनिया के बीज को हल्का क्रश कर लें।
- अब एक बाउल में क्रश्ड धनिया के बीज, नींबू का रस और शहद लें।
- इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे को स्क्रब कर लें।
- 2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को वॉश कर लें।
- हफ्ते में 2 बार इस होममेड फेस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।
फायदा- इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाएगी और यदि आपको ब्लैकहेड्स की समस्या है तो वह भी कम हो जाएगी, साथ ही त्वचा में ताजगी आ जाएगी।
इसे जरूर पढ़े: Expert Tips: घर में आसान स्टेप्स में करें 'Chocolate Facial'
धनिया के बीज का पानी है फायदेमंद
सामग्री
- 1 कटोरी पानी
- 1 बड़ा चम्मच धनिया के बीज
विधि
- रात में सोने से पहले आप एक कटोरी पानी में धनिया के बीज को भिगो दें।
- सुबह इस पानी को छान लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- धनिया के बीज को फेंके नहीं बल्कि फेस पैक में इनका इस्तेमाल कर लें।
- इस पानी को टोनर की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें।
फायदे- धनिया के बीज स्किन फ्रेंडली होते हैं क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है। साथ ही यह विटामिन-सी का भी अच्छा सोर्स होते हैं, इसलिए धनिया के बीज का पानी इस्तेमाल करने से सन बर्न, टैनिंग और स्किन रैशेज जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। यदि आपकी त्वचा में सूजन है तो इस पानी का इस्तेमाल करने से वह भी दूर हो जाती है।
चेहरे की झुर्रियां दूर करेगा यह फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 छोटा चम्मच धनिया के बीज का पेस्ट
विधि
- सबसे पहले 1 छोटा चम्मच को रात में पानी में भिगो लें और सुबह उसका पेस्ट तैयार कर लें।
- अब आप एक बाउल में एलोवेरा जैल लें और उसमें धनिया के बीज का पेस्ट मिक्स करें। अब इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
फायदे- अगर आपकी त्वचा में कोई दाग-धब्बे हैं या फिर उम्र ढलने के साथ त्वचा में ढीलापन आ गया है तो इस फेस पैक को लगाने से दोनों ही समस्या में आपको राहत मिल जाएगी।
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो चेहरे पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करें और साथ ही त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करें। यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों