Tea Bags For Puffy Eyes: मैं यदि रात को चावल खा लूं तो सुबह मेरे चेहरे और आंखों पर सूजन आ जाती है। इसी तरह हो सकता है कि किसी कारणवश आपकी आंखों में भी सूजन आ जाए। सुबह आप ऑफिस जाने के लिए तैयार हों और आंखों में पफी बैग्स बने हों, तो कितना खराब लगेगा। आंखों के नीचे बने ये बैग्स आमतौर पर खुद ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको जल्दी कोई हल चाहिए, तो क्या करेंगे?
क्या आपने कभी चाय पत्ती का इस्तेमाल करके देखा है? नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि चायपत्ती में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो कई कंडीशन्स को सुधारने और नियंत्रित करने में मदद कर सकती हैं।
यह एक ऐसा इंएक्सपेंसिव ऑप्शन है, जो बिना किसी नुकसान के आपकी आंखों के नीचे बने बैग्स को दूर करने में मदद करेगा। अगर आपकी आंखों में दर्द या जलन हो रही है या फिर आंखें थक चुकी हैं, तो भी टी बैग्स आपकी मदद कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में चलिए टी बैग्स बेनिफिट्स जानने के साथ ही उन्हें अप्लाई करने का सही तरीका आपको बताएं। साथ ही जानें कि इन्हें किस वक्त लगाना ज्यादा बेहतर हो सकता है।
ठंडे टी बैग्स आंखों पर लगाने के बेनिफिट्स (Benefits Of Tea Bags)
ठंडे टी बैग्स आंखों पर लगाने के कई फायदे हैं। यह कोल्ड कंप्रेस की तरह का काम करता है। यह एक अफॉर्डेबल ट्रीटमेंट है, जिसकी मदद से आपके छोटे-मोटे कंसर्न्स दूर हो सकते हैं। आंखों में होने वाली रेडनेस, जलन, सूजन, पफीनेस आदि को दूर करने के लिए टी बैग्स का कोल्ड कंप्रेस काफी मदद करता है। इतना ही नहीं, आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल्स को भी इसकी मदद से दूर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Home Remedies: पफी आईज के लिए ये घरेलू नुस्खे होंगे बेहद कारगर
कितने तरह के होते हैं टी बैग्स (Different Types of Tea Bags)
वैसे तो टी बैग्स कई प्रकार के होते हैं, लेकिन आंखों और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए ब्लैक, ग्रीन, कैमोमाइल, मिंट और कैलेंडुला को अच्छा माना जाता है। यह अलग-अलग प्रकार की टी के अलग-अलग फायदे हो सकते हैं।
काली और ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन की अच्छी मात्रा होती है जो आंखों की माइनर कंडीशन्स में मदद कर सकता है, जबकि हर्बल टी आंखों की जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकती है।
ब्लैक टी इस तरह पहुंचाती है आंखों को राहत (Benefits Of Black Tea Bags On Eyes)
ब्लैक टी में मौजूद टैनिन और फ्लेवोनोइड में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सूजी हुई आंखों को ठीक करने में मदद करते हैं।
ग्रीन टी इस तरह पहुंचाती है आंखों को राहत (Benefits Of Green Tea Bags On Eyes)
ग्रीन टी में कैटेचिन का हाई कॉन्टेंट होता है, जो सूजन के लिए ज्यादा प्रभावी होता है। इतना ही नहीं, आंखों में हो रहे संक्रमण से लेकर, डार्क सर्कल्स (डार्क सर्कल्स का ट्रीटमेंट) और पफीनेस को कम करने के लिए ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमोमाइल टी इस तरह पहुंचाती है आंखों को राहत (Benefits Of Chamomile Tea Bags on Eyes)
कैमोमाइल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण यह इरिटेटेड और ड्राई आंखों को राहत पहुंचाती है। अगर आपकी आंखों के नीचे बैग्स बन रहे हैं, तो एकदम ठंडे
टी बैग्स को किस तरह से आंखों पर लगाना चाहिए? (How To Use Tea Bags on Eyes)
आंखों की पफीनेस हटाने के लिए कोल्ड कंप्रेस मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए। टी बैग्स को आंखों पर कैसे लगाना चाहिए यहां जानें-
- सबसे पहले गर्म पानी के एक कप में 2 टी बैग्स डालकर चाय निकलने दें।
- जब टी बैग्स का उपयोग हो जाए, तो उन्हें फ्रिज में 20-30 मिनट के लिए ठंडा करने के लिए रख दें।
- चिल्ड टी बैग्स को निकालें और बंद आंखों के ऊपर इन्हें 15 मिनट के लिए रखें।
- आपकी आंखों की जलन और सूजन धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
टी बैग्स आंखों पर लगाने का सही समय (Best Time To Apply Tea Bags on eyes)
टी बैग्स को कोल्ड और वॉर्म कंप्रेस दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ महिलाओं का यह सवाल भी होता है कि इन्हें लगाने का सही समय क्या होता है। आपको बता दें कि आपको जब भी आंखों के नीचे पफी बैग्स दिखें, आप कुछ देर पहले उन्हें आंखों पर लगाकर आराम कीजिए। अगर आपकी आंखों में सूजन ज्यादा है, तो इन टी बैग्स को हर 1 घंटे में भी अप्लाई किया जा सकता है।
हमें उम्मीद है ठंडे टी बैग्स को इस्तेमाल करने का यह तरीका आपके काम भी आएगा। अगर आपको आंखों में अन्य कोई गंभीर समस्या है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आएगी और आपके काम आएगी। अगर यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों