गर्मियों की चिलचिलाती धूप आजकल सभी को परेशान कर रही है। इसकी वजह से सेहत पर तो बुरा असर होता ही है, साथ ही, इससे स्किन भी टैन होने लगती है। तेज धूप के कारण, चेहरे, हाथो और पैरों पर टैनिंग होने लगती है। जिस जगह सन टैन होता है, वहां की स्किन का रंग, बाकी शरीर से गहरा होने लगता है। टैनिंग को कम करने में, सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम जैसे बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकती हैं। किचन में मौजूद 2 चीजों की मदद से, आप आसानी से हाथों की टैनिंग दूर कर सकती हैं। इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और आपके हाथ भी खूबसूरत लगेंगे।
टैनिंग दूर करने के लिए करें कॉफी और हल्दी का इस्तेमाल (How to remove tan from hands naturally)
- अगर आपके हाथ टैनिंग की वजह से काले हो गए हैं, तो इसे दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद ले सकती हैं।
- दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं और हल्दी, एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है।
- कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट और क्लोरेजेनिक एसिड पाया जाता है। यह स्किन से टैनिंग को दूर करने में मदद करती है।
- कॉफी के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण, डैमेज सेल्स को रिपेयर करते हैं। साथ ही, इससे स्पॉट और रेडनेस भी कम होती है।
- हल्दी, स्किन टैन दूर करने के साथ ही, त्वचा में चमक भी लाती है।
कैसे तैयार करें डी-टैन स्क्रब? (How can I remove dark tan from my hands)
सामग्री
- हल्दी- 1 चम्मच
- कॉफी- 1 चम्मच
- दही- जरूरत के अनुसार
विधि
- कॉफी और हल्दी को बताई गई मात्रा में लें।
- अब इसमें पेस्ट बनाने के लिए दही मिलाएं।
- इसे कुछ देर हाथों पर मलें और फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- आप हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल कर, हाथों की टैनिंग दूर कर सकती हैं।
नोट- किसी भी चीज को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह भी पढ़ें- Sun Tanning: सन टैनिंग से खो गया है चेहरे का निखार, तो ट्राई करें ये घरेलू तरीके
गर्मियों में हाथों से टैनिंग दूर करने में यह घरेलू नुस्खा कारगर है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह भी पढ़ें- गर्मियों में टैनिंग से खो गई है चेहरे की चमक? इस सब्जी के रस से लौट आएगा निखार
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों