जब भी ड्राई स्किन की केयर की बात होती है, तो यह बेहद जरूरी होता है कि उसे डीप मॉइश्चराइजेशनदिया जाता है। ड्राई स्किन को नरिशमेंट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और सिर्फ मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके स्किन की नमी को बनाया नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप मॉइश्चराइजर के साथ-साथ अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए ऑयल का सहारा भी लें।
ड्राई स्किन के लिए नारियल तेल और बादाम के तेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अधिकतर लोगों के मन में यह दुविधा होती है कि इनमें से किस ऑयल का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर है। हो सकता है कि आपकी स्किन भी ड्राई हो और आप यह सोच रही हों कि आप नारियल तेल या बादाम तेल में से किसे अपनी ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नारियल तेल और बादाम तेल के अंतर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप यह समझ पाएंगी कि आप किस तेल का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में करें-
बादाम का तेल विटामिन ई, ए, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह लाइटवेट होता है और स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब होता है। यह स्किन में गहराई से समाकर आपको लंबे समय तक नमी देता है। नारियल तेल की तुलना में ड्राई स्किन पर इसे लगाने से आपको चिपचिपेपन का अहसास नहीं होता है। बादाम तेल का एक लाभ यह भी है कि यह हाइपोएलर्जेनिक है, जिससे एलर्जी होने की संभावना कम होती है। ऐसे में अगर आपकी ड्राई स्किन सेंसेटिव है, तो बादाम तेल का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण ड्राई स्किन से जुड़ी इंफ्लेमेशन और इरिटेशन को कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cucumber For Skin: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है खीरे से बने ये फेस पैक, जानें इन्हें बनाने का तरीका
नारियल तेल बादाम तेल की तुलना में थोड़ा अधिक थिक होता है, जिससे यह स्किन पर थोड़ा ग्रीसी महसूस हो सकता है। लेकिन स्किन की नमी को लॉक करने के लिए एक बैरियर की तरह काम करता है, इसलिए अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई स्किन पर नारियल तेल का इस्तेमाल वहां करना ज्यादा अच्छा माना जाता है, जहां बहुत अधिक मॉइश्चर की जरूरत होती है, मसलन हाथों, पैरों या कोहनी पर।
यह भी पढ़ें: Glowing skin care : चेहरे का ग्लो हो गया कम तो ट्राई करें नेचुरल चीजों से बना फेस मास्क
अब सवाल यह उठता है कि ड्राई स्किन पर किस तेल का इस्तेमाल किया जाए। आप दोनों ही ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। बादाम का तेल चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह लाइट होता है और आपकी ड्राई स्किन के साथ-साथ सेंसेटिव स्किन का भी ख्याल रखता है। वहीं, नारियल का तेल शरीर के लिए बहुत अच्छा है, खासकर कोहनी, घुटने और पैरों जैसी बहुत अधिक रूखी जगहों पर।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।