बेदाग त्वचा हर महिला का सपना होता है और इसके लिए वो कई तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, कई बार चेहरे की अच्छी तरह से केयर करने पर भी पिंपल्स हो जाते हैं। इन पिंपल्स की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं साथ ही चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। दाग-धब्बेकीसमस्या कैसे कम हो इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने बताया है कि नारियल का कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से ये समस्या कम हो सकती है।
त्वचा के लिए फायदेमंद है नारियल तेल
नारियल तेल में कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा के साथ-साथ चेहरे के लिए फायदेमंद हैं। नारियल में फाइबर, कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है और ये सभी गुण डैमेज त्वचा की केयर करने के लिए उपयोगी है। इसी के साथ नारियल तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने का भी काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें :गर्मियों में चेहरे की टैनिंग को कम करने के लिए इन 2 तरीकों से बनाएं चंदन फेस पैक
नारियल तेल, विटामिन ई ऑयल, टी ट्री तेल ऑयल
सामग्री
- दो चम्मच नारियल तेल
- दो चम्मच विटामिन ई आयल
- दो चम्मच टी ट्री तेल
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कांच कटोरी लें
- इसमें इन तीनों चीजों को बताई गई मात्रा में मिलाएं
- इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें।
- चेहरे पर मसाज करें
- इस उपाय को हफ्ते में 3 दिन करें।
नारियल तेल, रोजमेरी तेल और बादाम रोगन तेल करें अप्लाई

सामग्री
- दो चम्मच नारियल तेल
- दो चम्मच रोजमेरी तेल
- दो चम्मच बादाम रोगन तेल
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कांच कटोरी लें
- इसमें इन तीनों चीजों को बताई गई मात्रा में मिलाएं
- इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें।
- चेहरे पर मसाज करें
- इस उपाय को हफ्ते में 4 दिन करें।
इस उपाय को रात के समय करें और इस नुस्खे को अजमाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
नोट :इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि स्किन पर किसी तरह का रिएक्शन न हो।
इसे भी पढ़ें :आपके चेहरे के नूर के आगे चांद भी पड़ जाएगा फीका, रोज लगाएं यह फेस मास्क
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों