Clove water Benefits: एक्ने से लेकर सूजन तक को कम करने में मदद करता है लौंग का पानी, जानें कैसे

Clove Water Benefits|लौंग का पानी पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आप इस पानी का इस्तेमाल रैशेज की समस्या को कम करने के लिए भी कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-25, 11:41 IST
benefits of clove water for skin

Clove Water For Skin: लौंग का इस्तेमाल खाने से लेकर दांत के दर्द तक को ठीक करने के लिए किया जाता है। लौंग की चाय बेहद पसंद की जाती है। लौंग खाने से भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। क्या आप जानती हैं कि लौंग का पानी भी फायदेमंद होता है। लौंग के पानी का उपयोग त्वचा पर भी किया जाता है। उन्होंने हमें बताया, चेहरे पर लौंग का पानी लगाने के कई फायदे मिलते हैं।

क्या लौंग का पानी चेहरे पर लगाना अच्छा है? (Is It Good To Apply Clove Water On The Face)

आप चेहरे पर लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से त्वचा की रंगत निखरती है। साथ ही, एक्ने ब्रेकआउट्स भी नहीं होते हैं। अगर लौंग का पानी लगाने के बाद चेहरे पर जलन और खुजली जैसी समस्या होने लगे, तो तुरंत चेहरा धो लें।

क्या लौंग के पानी से मुंहासे ठीक होते हैं? (Does Clove Water Cure Acne)

can clove water reduce acne

ऑयली स्किन पर पिंपल्स आसानी से हो जाते हैं। पिंपल्स के कारण चेहरा भद्दा नजर आता है। पिंपल्स कम करने के लिए बाजार में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिनके उपयोग से फायदा होता है, लेकिन ज्यादा नहीं। चेहरे पर पिंपल्स होने पर आप लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लौंग बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, जिससे पिंपल्स नहीं होते हैं।

इसे भी पढ़ें:1 बूंद लौंग के तेल से पाएं बेदाग खूबसूरती और लंबे घने बाल

क्या मैं रोज अपने चेहरे पर लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकती हूं? (Can We Use Clove Water On Face Daily)

skin care tips ()

चेहरे पर मौजूद धूल-गंदगी को साफ करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर, त्वचा डल पड़ने लगती है। गंदी त्वचा पर मुंहासे भी होने लगते हैं। धूल के कारण पोर्स क्लॉग हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर ब्लैक और व्हाइटहेड्स होने लगते हैं। लौंग के पानी से आप चेहरे को क्लींज कर सकती हैं। (घर पर फेस क्लीन अप कैसे करें)

रैशेज की समस्या को कम कैसे करें

can clove water reduce rashes

गर्मी के मौसम में सनबर्न और एलर्जी के कारण रैशेज होने लगते हैं। रैशेज की वजह से खुजली की समस्या होने लगती है। रैशेज होने पर आप लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस रैशेज पर लौंग का पानी लगाएं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें:जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?

लौंग का फेस पैक कैसे बनाते हैं? (How To Make Clove Face Pack)

  • 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच लौंग का पानी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल ऑयली स्किन पर किया जा सकता है।
  • आंखों और होंठों के आसपास इस पैक को न लगाएं।
  • करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

क्या लौंग त्वचा को गोरा कर सकती है? (Can Cloves Lighten The Skin)

लौंग के पानी से त्वचा साफ हो जाती है। इसलिए चेहरे पर इस पानी के उपयोग से त्वचा की रंगत निखर सकती है। इसलिए आप इस पानी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

लौंग का पानी कैसे बनाया जाता है? (How To Make Clove Water)

लौंग का पानी बनाने के लिए एक कप पानी में 4-5 कप लौंग डालें। अब पानी को तब तक उबालें, जब तक कि इसका रंग न बदल जाए। पानी को ठंडा होने दें और इसका इस्तेमाल त्वचा पर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP