मुझे स्किन केयर के प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करते हुए काफी ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है। मेरी नाक के आसपास का हिस्सा हमेशा ऑयली रहता है और बाकी का हिस्सा ड्राई। अगर मैं मॉश्चराइजर लगाती हूं तो नाक पर ज्यादा ऑयल दिखने लगता है। इसे देखते हुए मुझे ऐसे मॉश्चराइजर सूट करते हैं, जो स्किन को मॉश्चराइज तो करें, लेकिन जिसे लगाने के बाद नाक का हिस्सा ऑयली ना दिखे। मैं अक्सर बाजार में आने वाले नए-नए मॉश्चराइजर ट्राई करती रहती हूं। मैंने लंबे समय तक Clean and Clear का फेसवॉश यूज किया किया है और यह मुझे काफी असरदार लगा था। इसीलिए जब मुझे कॉस्मेटिक्स की खरीदारी करते हुए Clean and Clear Oil Free Moisturiser नजर आया, तो मैंने इसे आजमाने की सोची। यह मॉश्चराइजर मैं पिछले दो महीने से इस्तेमाल कर रही हूं। इसे लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इसे बताने से पहले आइए जानते हैं कि इस प्रॉडक्ट के बारे में कंपनी क्या दावा करती है।
दावे
- स्किन को मॉश्चराइज करता है
- इसे इस्तेमाल करने से पिंपल कम कम हो जाते हैं
- ऑयल फ्री है

सामग्री
इस मॉश्चराइज में जो सामग्री इस्तेमाल हुई है, वह इस प्रकार है-
Water, Propylene Glycol, C12 - C15 Alkyl Benzoate, Cyclopentasiloxane, Cetyl Alcohol, Stearyl Alcohol, Stearic Acid, Propylene Glycol Isostearate, Glyceryl Stearate, Salicyclic Acid, PEG-100 Stearate, Sodium Hydroxide, Dimethicone, Cyclohexasiloxane, Sodium Isostearoyl Lactylate, Allantoin, Carbomer, Acrylates C10 - C30 Alkyl Acrylate Cross polymer, Disodium EDTA, Fragrance, Phenoxyethanol, Methyl Paraben Propyl Paraben, Ethyl Paraben
इसे जरूर पढ़ें: Lakme Eyeconic Kajal, Deep Black से आंखों को मिलता है खूबसूरत लुक:HZ Tried & Tested
पैकेजिंग
यह क्रीम एक सफेद और बैंगनी कलर के ट्यूब में आती है। मेरे पास 40 एमएल का ट्यूब है, जिसे मैं आसानी से अपने ऑफिस के बैग में कैरी कर सकती हूं।
इसे जरूर पढ़ें:अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस बैग में मेकअप की ये 5 चीजें जरूर रखें
कंसिस्टेंसी
इस मॉश्चराइजर की कंसिस्टेंसी दूसरे मॉश्चराइजर्स से अलग है। यह काफी लाइट है। यह स्किन पर बिल्कुल हल्का रहता है और बहुत जल्दी पूरी तरह से स्किन में समा जाता है। अगर आप इस मॉश्चराइजर के साथ घर बैठे Clean & Clear Foaming Face Wash, 150ml भी सस्ते दामों पर पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इस मॉश्चराइजर का एमआरपी ₹150.00, लेकिन अमेजन पर चल रही आकर्षक डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹120.00 में मिल जाएगा।
कीमत
- ₹80 for 80 ml
- ₹50 for 40 ml
मेरा एक्सपीरियंस
जब से मैंने इस मॉश्चराइजर को लगाना शुरू किया है, तब से मुझे फेस पर हैवी फील नहीं होता और स्किन भी ड्राई नहीं होती है। यह स्किन पर बहुत हल्का रहता है। इस मॉश्चराइजर की कंसिस्टेंसी पानी जैसी है और यह बिल्कुल स्मूद रहता है। जिन महिलाओं की स्किन ड्राई है उन्हें इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह कैरी करने में भी आसान है। मैं हमेशा इसका ट्यूब अपने साथ रखती हूं। जब से मैंने इसका इस्तेमाल शुरू किया है तब से मेरी स्किन सॉफ्ट और ग्लो करती हुई नजर आती है।
फायदे
- ट्रेवल फ्रेंडली पैकेजिंग
- टेक्शचर पतला है
- नॉन स्टिकी मॉश्चराइजर
- वॉटर बेस्ट फॉर्मूला
- तुरंत स्किन में समा जाती है
- स्किन सॉफ्ट रहती है
- ऑयल फ्री है
नुकसान
मुझे कोई भी नुकसान नजर नहीं आए
निष्कर्ष
मेरे लिए यह मॉश्चराइजर हर लिहाज से परफेक्ट है। यह कीमत में वाजिब है, कैरी करने में आसान है, स्किन को फौरन हाइड्रेट कर देता है और चिपचिपा फील नहीं होने देता। अगर आप भी अपने मॉश्चराइजर में ऐसी ही खूबियां देखना चाहती हैं तो इसे जरूर आजमाएं। मैं इस मॉश्चराइजर का दूसरा ट्यूब खरीद लिया है और इसके फायदे को देखते हुए मैंने इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना लिया है।
स्टार रेटिंग
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों