Black Underarms: ये 10 सस्‍ते और आसान नुस्खे अपनाएं,अंडरआर्म्स का कालापन हटाएं

अंडरआर्म्स के कालेपन से परेशान हैं, तो एक बार आप इस आर्टिकल को पढ़ें और आसान घरेलू नुस्‍खे जान कर अपनी परेशानी को हल करें। 

black underarms remedies tips pics

गर्मियों में पसीना आने की समस्या बहुत ही आम है। कई बार बहुत ज्यादा पसीना निकलने की वजह से त्‍वचा में कालापन आ जाता है। खासतौर पर अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं। ऐसे में स्लीवलेस ड्रेस पहनने में अच्छा नहीं लगता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने अंडरआर्म्‍स की ठीक से देखभाल करें और उन्हें काला होने से बचाएं। अगर आपके अंडरआर्म्स काले हो चुके हैं, तो इन्‍हें दोबारे से पहले जैसे स्किन टोन में लाना बहुत मुश्किल है। इसलिए आपको ऐसा न हो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद लेनी चाहिए।

आपको घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री घर पर ही मिल जाएगी और आपके पैसे भी नहीं लगेंगे। तो चलिए आज हम आपको ऐसी 10 चीजों के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं।

causes dark underarms

बेकिंग सोडा

1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 1 छोटा चम्‍मच पानी डालें। इस मिश्रण से अंडरआर्म्स की स्किन को स्क्रब करें और 5 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। आपको बता दें कि बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग पावर होती है। इससे डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है और यह त्‍वचा के रंग को निखारता है। कई बार शरीर में पानी की कमी होने की वजह से भी त्‍वचा में कालापन आ जाता है। त्‍वचा डीहाइड्रेटेड त्‍वचा को हाइड्रेट करता है और कालेपन को कम करता है। आप इसे त्‍वचा पर लगाकर छोड़ सकती हैं क्योंकि यह स्किन में एब्जॉर्ब हो जाता है।

गुलाब जल

स्किन में ड्राइनेस की वजह से भी कालापन आ जाता है। गुलाब जल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। आप इसे अंडरआर्म्स में लगाएंगी तो कालापन भी दूर होगा और अंडरआर्म्स से दुर्गंध भी नहीं आएगी।

नींबू का रस

नींबू के रस को पानी में डायल्यूट करके अंडरआर्म्‍स में लगाएं। इससे भी आपकी स्किन का कलर निखरेगा। आप नींबू के छिलके को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता अंडर आर्म्‍स पर रब भी कर सकती हैं। इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

orange peel for black underarms

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके भी त्‍वचा के रंग को निखारने की क्षमता होती है। आप इन छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और फिर आप उन्हें दही या दूध में मिक्स करके स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

दूध और दही

दूध और दही बहुत अच्छे प्राकृतिक एक्‍सफोलिएट होते हैं। आप उन्हें त्‍वचा पर डायरेक्ट लगा सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा में निखार भी आएगा और डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी।

बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी को दूध में मिक्स करें और लेप तैयार करें। इस लेप से अंडर आर्म्स को साफ करें। ऐसा नियमित करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि अंडरआर्म्स के बाल आपने वैक्‍स किए हुए हों। बेसन भी प्राकृतिक एक्‍सफोलिएट होता है।

नारियल का पानी

नारियल का पानी त्‍वचा को हाइड्रेट करता है और रंग भी साफ करता है। आपको नियमित नारियल का पानी अंडरआर्म्स पर लगाना चाहिए । आप यह काम कॉटन बॉल्स से कर सकती हैं।

शहद का इस्तेमाल

शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, आप इससे भी अंडरआर्म्स के कालेपन को कम कर सकती हैं। आपको शहद में थोड़ी सी हल्दी भी मिक्‍स कर लेनी चाहिए।

ओट्स का स्क्रब

ओट्स को पहले पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर को आप एलोवेरा जेल में मिक्स करें और इससे अंडर आर्म्स को स्क्रब करें। ऐसा करने से भी डेड स्किन रिमूव होगी और आपको काफी अच्छे रिजल्‍ट्स मिलेंगे।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP